कौशाम्बी 01जनवरी 26*शटर काटकर जन सेवा केंद्र से सामान उठा ले गए चोर*
*करारी कौशांबी* करारी थाना क्षेत्र के पवारा गांव निवासी राजू पाल पुत्र सूरज पाल ने इसी थाना क्षेत्र के शुक्ला का पूरा चौराहे पर जन सेवा केंद्र की दुकान खोल रखी है नए साल के जश्न में चोरों ने भी जश्न मनाया है और जन सेवा केंद्र के दुकान का शटर काटकर अंदर घुस गए दुकान के अंदर से इनवर्टर बैटरी कम्प्यूटर उपकरण वा 1000 रुपए नगद दुकान से चोर उठा ले गए हैं मामले की जानकारी सुबह पीड़ित को हुई है तो उसने स्थानीय पुलिस चौकी अर्का महावीर पुर में घटना की सूचना दी है

More Stories
लखनऊ 24जनवरी26*5 बार से ज्यादा चालान? लखनऊ में 10,050 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड, अगला कदम और सख्त!
नई दिल्ली 24 जनवरी 26 *बड़ा फैसला, अब कैंपस में आत्महत्या पर निदेशक-HOD पर गिरेगी गाज…
अयोध्या २४ जनवरी 26 *ऑल यूपी में सर्वाधिक हड्डी ऑपरेशन करने पर डॉ. आरके राय सम्मानित