January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली २५ दिसंबर २५ * *दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

नई दिल्ली 23दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से बड़ी खबरें 

नई दिल्ली 23दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से बड़ी खबरें 

 

[23/12, 7:46 am] Shobhit Shukla Barabanki: 👳🏻‍♂️🛑🔫 पंजाब के पूर्व IG अमर सिंह चहल ने खुद को मारी गोली ; 12 पेज के सुसाइड नोट में 8 करोड़ की ऑनलाइन ठगी का जिक्र 🟡 पंजाब के पटियाला से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। राज्य के पूर्व इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस अमर सिंह चहल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की कोशिश की। उन्होंने यह गोली अपने सुरक्षाकर्मी के रिवॉल्वर से चलाई। गंभीर रूप से घायल चहल को तुरंत पटियाला के पार्क अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। गोली चलाने से पहले अमर सिंह चहल ने 12 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा, जो उन्होंने पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव के नाम संबोधित किया था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सुसाइड नोट में उन्होंने करीब 8.10 करोड़ रुपये की ऑनलाइन ठगी का जिक्र किया है। रिटायरमेंट के बाद चहल पटियाला में ही रह रहे थे। पटियाला के SSP वरुण शर्मा ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें तुरंत चहल के आवास पर पहुंचीं और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। सुसाइड नोट में अमर सिंह चहल ने लिखा कि वह हाल ही में “IPS ग्रुप” नाम के एक Whatsapp ग्रुप से जुड़े थे। इस ग्रुप में निवेश पर भारी मुनाफे का लालच दिया गया, जिसके झांसे में आकर उन्होंने धीरे-धीरे बड़ी रकम निवेश कर दी। बाद में उन्हें एहसास हुआ कि यह पूरा नेटवर्क ऑनलाइन ठगी का था।
[23/12, 7:46 am] Shobhit Shukla Barabanki: ⚫ 🇨🇳 🇮🇳 🇺🇸 हर घंटे सबसे ज्यादा मौतें चीन में होती हैं, दूसरे स्थान पर भारत और तीसरे नंबर पर अमेरिका 🟡 दुनिया की कुल आबादी अब 8 अरब से ज्यादा हो चुकी है। इस समय भारत दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है, जहां करीब 146 करोड़ से अधिक लोग रहते हैं। इसके बाद चीन (140 करोड़ से ज्यादा) दूसरे और संयुक्त राज्य अमेरिका (करीब 34 करोड़) तीसरे नंबर पर है। लेकिन यहां हम आबादी नहीं, बल्कि एक और अहम सवाल की बात कर रहे हैं। दुनिया में हर घंटे सबसे ज्यादा लोगों की मौत किस देश में होती है? द ग्लोबल इंडेक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ देशों में हर घंटे मरने वाले लोगों की संख्या बेहद ज्यादा है। रिपोर्ट बताती है कि भारत और चीन ऐसे देश हैं, जहां हर घंटे 1,000 से ज्यादा लोगों की मौत होती है। यह आंकड़े पूरी दुनिया को हैरान करने वाले हैं। दुनिया में हर घंटे सबसे ज्यादा मौतों वाले टॉप-3 देश इस प्रकार हैं:
1️⃣ चीन – पहले नंबर पर : चीन में हर घंटे करीब 1,221 लोगों की मौत होती है। यह आंकड़ा वहां की बड़ी आबादी, बुजुर्गों की संख्या और स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों को दर्शाता है।
2️⃣ भारत – दूसरे नंबर पर : भारत में प्रति घंटे लगभग 1,069 लोगों की मौत होती है। इतनी बड़ी संख्या देश की जनसंख्या, स्वास्थ्य सुविधाओं में असमानता, बीमारियां और अन्य सामाजिक चुनौतियों की ओर इशारा करती है।
3️⃣ अमेरिका – तीसरे नंबर पर : दुनिया का सबसे ताकतवर माना जाने वाला अमेरिका हर घंटे करीब 332 मौतों के साथ तीसरे स्थान पर है▪️
[23/12, 7:46 am] Shobhit Shukla Barabanki: ⚫👤🎵पंजाबी संगीत जगत में शोक की लहर , मशहूर गायक मास्टर सलीम के पिता और संगीत गुरु पूरन शाह कोटी का निधन 🔘 पंजाबी संगीत और कला जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर गायक मास्टर सलीम के पिता और प्रतिष्ठित संगीत गुरु पूरन शाह कोटी का 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनका जाना न केवल परिवार के लिए, बल्कि पूरे संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। पूरन शाह कोटी ने अपने जीवन में संगीत की दुनिया को दिशा दी और कई बड़े कलाकारों को प्रशिक्षण देकर उन्हें सफलता के शिखर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जानकारी के मुताबिक, पूरन शाह कोटी पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनकी तबीयत में लगातार गिरावट देखी जा रही थी, जिसके बाद उन्हें जालंधर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर मिलते ही परिवार सहित पूरे पंजाबी संगीत समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई। पूरन शाह कोटी का योगदान पंजाबी संगीत में महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने मास्टर सलीम को बचपन से ही संगीत के लिए प्रेरित किया और हर कठिन समय में उसका हौसला बढ़ाया। मास्टर सलीम कई बार मंचों पर यह स्वीकार कर चुके हैं कि उनके पिता का आशीर्वाद और मार्गदर्शन ही उनकी सफलता की सबसे बड़ी वजह रहा है। पूरन शाह कोटी ने कई दिग्गज गायकों को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने हंसराज हंस और जसबीर जस्सी जैसे मशहूर गायक बनाए। इसके अलावा, बब्बू मान को भी शुरुआती दौर में उन्होंने मार्गदर्शन और मंच प्रदान किया, जिससे उन्हें पहचान मिली और वे संगीत जगत में खुद को स्थापित कर सके। पूरन शाह कोटी का जीवन और उनके द्वारा संगीत के क्षेत्र में दिए गए योगदान को हमेशा सम्मान के साथ याद किया जाएगा। उनका जाना संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है▪️
[23/12, 7:46 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🏏👩👩‍🦱👧⬆️ महिला क्रिकेटरों को मिला नव वर्ष का तोहफ़ा, डोमेस्टिक क्रिकेटरों की मैच फीस में बढ़ोतरी 🟡 BCCI ने भारत की डोमेस्टिक महिला क्रिकेटरों को नए साल से पहले एक खास तोहफा दिया है। BCCI ने अपनी हालिया एपेक्स काउंसिल मीटिंग में डोमेस्टिक महिला क्रिकेटरों की मैच फीस में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। अब खिलाड़ियों की सैलरी में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है। यह महिला क्रिकेट के हित में एक अच्छा कदम है। हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इसके बाद से ही महिला खिलाड़ियों को काफी तवज्जो मिल रही है। घरेलू टूर्नामेंट में महिला क्रिकेटरों को अब तक काफी कम मैच फीस मिल रही थी। सीनियर महिला टूर्नामेंट में प्लेइंग इलेवन की खिलाड़ी को रोजाना 20,000 रुपये और रिजर्व प्लेयर्स को 10,000 रुपये मिल रहे थे। जूनियर टीम की बात करें तो वहां प्लेइंग XI में मौजूद प्लेयर्स को रोजाना 10,000 और रिजर्व प्लेयर्स को 5,000 रुपये मिल रहे थे। वहीं T20 टूर्नामेंट में ये रकम इससे भी कम हो जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए अब BCCI ने ये अहम कदम उठाया है▪️
[23/12, 7:46 am] Shobhit Shukla Barabanki: ⚫3️⃣🏗️🧒 जालंधर में भयानक हादसा , फैक्टरी में कंटेनर गिरने से महिला समेत तीन की मौत, कई घायल; 10 दिन पहले काम पर आई थी सिम्मी 🔘 जालंधर के धोगड़ी रोड पर स्थित मैक च्वाइस टूल फैक्टरी में एक बड़ा हादसा हुआ है। फैक्टरी परिसर में अचानक भारी कंटेनर गिरने से तीन लोगों मौत हो गई, जबकि 9 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। जानकारी के अनुसार, गदईपुर स्थित विशाल टूल संचालक की दूसरी यूनिट धोगड़ी रोड पर मैक च्वाइस टूल के नाम से है, जिसके संचालक केशव शूर बताए जा रहे हैं। फैक्टरी में काम के दौरान अचानक भारी कंटेनर गिर पड़ा, जिसकी चपेट में कई मजदूर आ गए। हादसे में जान गंवाने वाली महिला की पहचान सिम्मी के रूप में हुई है, जिसे फैक्टरी में काम करते हुए महज 10 दिन ही हुए थे। परिजनों ने बताया कि सिम्मी के पति का पहले ही निधन हो चुका है और वह अपने दो छोटे बच्चों की जिम्मेदारी उठा रही थी ▪️
[23/12, 7:46 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🌀दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण और ट्रैफिक जाम को खत्म करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है। CM ने एक बैठक में ओला (Ola) और उबर (Uber) से दिल्ली-NCR में निजी बसें चलाने की संभावना पर चर्चा की।दरअसल, दिल्ली-NCR के इलाकों (नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद) से हर दिन लाखों लोग निजी गाड़ियों या टैक्सियों के जरिए दिल्ली के दफ्तरों में पहुंचते हैं। इससे न केवल सड़कों पर जाम लगता है, बल्कि प्रदूषण का स्तर भी खतरनाक हो जाता है। ऐसे में दिल्ली सरकार चाहती है कि ओला और उबर जैसी कंपनियां अपनी निजी बस सेवाएं शुरू करें, ताकि सड़क पर गाड़ियों की संख्या कम हो सके▪️
[23/12, 7:46 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🌀दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट और अन्य हिमालयी शिखरों पर बढ़ते कचरे की समस्या से निपटने के लिए नेपाल सरकार ने एक व्यापक ‘एवरेस्ट क्लीनिंग एक्शन प्लान (2025-2029)’ पेश किया है। यह योजना इस आलोचना के बाद लाई गई है कि माउंट एवरेस्ट डंपिंग ग्राउंड बनता जा रहा है। संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से तैयार की गई यह योजना 2025 से 2029 तक चलेगी। इस पांच वर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य पर्वतारोहण को सुरक्षित बनाना और हिमालय की पारिस्थितिकी की रक्षा करना है▪️
[23/12, 7:46 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🌀सऊदी अरब एक ओर पाकिस्तान के सेना प्रमुख को सम्मान दे रहा है, वहीं दूसरी ओर देश में दो पाकिस्तानियों को फांसी दी गई है. इस साल सऊदी में मृत्युदंड पाने वालों की संख्या बढ़ी है, खासकर नशीले पदार्थों से जुड़े मामलों में. इस साल अब तक कम से कम 347 लोगों को मौत की सजा सुनाई जा चुकी है▪️
[23/12, 7:46 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🌀T20 वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू, ट्रेनिंग कैंप के लिए नेपाल ने 24 खिलाड़ियों का ग्रुप बनाया▪️
[23/12, 7:46 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🌀 आस्था और सौहार्द की नगरी अजमेर में सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के उर्स के पावन अवसर पर PM मोदी द्वारा भेजी गई ‘अकीदत की चादर’ लेकर केंद्रीय संसदीय एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू का अजमेर पहुंचने पर जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने भव्य स्वागत किया▪️
[23/12, 7:46 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🌀एयर इंडिया नई दिल्ली से मुंबई जा रही उड़ान को प्रस्थान के कुछ ही देर बाद वापस नई दिल्ली लौटना पड़ा। विमान को आपात स्थिति में उतारा गया। खबरों के मुताबिक इसमें करीब 335 लोग सवार थे। विमान ने उड़ान भरने के बाद ‘फ्लैप’ के दौरान दाहिने इंजन में तेल का दबाव कम होने के कारण हवा में ही वापस लौटने का फैसला किया▪️
[23/12, 7:46 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🌀केरल सरकार ने महिला सुरक्षा योजना के तहत पात्र महिलाओं को वित्तीय सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए 1,000 रुपए मासिक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी▪️
[23/12, 7:46 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🌀दिल्ली हाई कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और अन्य के खिलाफ मनी-लॉन्ड्रिंग शिकायत पर ट्रायल कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली प्रवर्तन निदेशालय ( ED) की याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने ED की चार्जशीट को संज्ञान लेने से इनकार कर दिया था। हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी को लोगों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है▪️
[23/12, 7:46 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🌀कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपनी बर्लिन यात्रा के दौरान भारत में लोकतंत्र, वोटी चोरी और चुनावों की निष्पक्षता को लेकर बड़ा बयान दिया है. राहुल गांधी ने कहा कि भारत में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। BJP ने भारत में ऐसा माहौल बना दिया गया है कि संस्थाएं अपना काम नहीं कर रही हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इनका दुरुपयोग नहीं किया, लेकिन बीजेपी इनका इस्तेमाल राजनीतिक ताकत बढ़ाने के लिए करती है▪️
[23/12, 7:46 am] Shobhit Shukla Barabanki: ➡लखनऊ- यूपी BJP अध्यक्ष पंकज चौधरी की प्रेसवार्ता आज, प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार प्रेसवार्ता, बीजेपी कार्यालय पर आज 12 बजे होगी प्रेसवार्ता

➡लखनऊ- पंचायत चुनाव की मतदाता पुनरीक्षण सूची आज आएगी, 30 दिसंबर तक दर्ज करा सकेंगे आपत्तियां, 6 फरवरी को अंतिम सूची जारी की जाएगी, 6 फरवरी के बाद सूची में नहीं होगा फेरबदल

➡लखनऊ- सरकार श्रमिक महिलाओं के लिए 8 छात्रावास बनाएगी, लखनऊ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर में होंगे छात्रावास, तीनों शहरों के विकास प्राधिकरण निशुल्क भूमि उपलब्ध कराएंगे, महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी

➡लखनऊ- यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन, आज अनुपूरक बजट पर दोनों सदनों में होगी चर्चा, कल सुरेश खन्ना ने पेश किया था अनुपूरक बजट, आज भी सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना

➡रायबरेली- दारोगा, बीजेपी नेता समेत 9 पर मुकदमा दर्ज, युवक का एनकाउंटर का डर दिखाकर वसूली का आरोप, कोर्ट के आदेश पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज, बछरावां थाने के दारोगा जीतेश सिंह नामजद, बीजेपी मंडल अध्यक्ष प्रवेश वर्मा भी आरोपी, शिव कुमार सहित 5-6 अज्ञात पर मुकदमा, विश्वास उर्फ सौरभ ने कोर्ट में लगाई थी गुहार, घर से उठाकर थाने में पिटाई का आरोप, मां को एनकाउंटर की धमकी देकर रूपए लेने का आरोप, धमकी देकर 45 हजार लेने का आरोप, मामला नीमटीकर गांव के भूमि विवाद से जुड़ा, कोर्ट के आदेश पर हरचंदपुर थाने में FIR दर्ज, हरचंदपुर थाना क्षेत्र का मामला

➡आगरा- CP दीपक कुमार ने की बड़ी कार्रवाई, थाने में युवक को थर्ड डिग्री देने का मामला, किरावली थाना प्रभारी, दारोगा, बीट ऑफिसर सस्पेंड, एसीपी राम प्रवेश का हुआ ट्रांसफर, ट्रैफिक भेजा, डीसीपी पश्चिमी ने की जांच, रिपोर्ट के बाद कार्रवाई, उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद कार्रवाई, हत्या केस की पूछताछ में उठाया था राजू को, परिजनों का आरोप डंडों से पीटकर दोनों पैर तोड़े, पूछताछ के दौरान युवक को दी गई थर्ड डिग्री, करहारा में 3 माह पहले हुई हत्या का है मामला

➡बहराइच- बाइक सवार दो युवकों को वाहन ने रौंदा, हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा घायल, मृतक कैलाश के पास से एयरगन बरामद, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, थाना रानीपुर के हुजूरपुर हाईवे पर हुआ हादसा

➡बहराइच- बहराइच बॉर्डर के इलाकों में शुरू बुलडोजर कार्रवाई, तालाब पर बनी 10 दुकानों को किया जमींदोज, SDM नानपारा के आदेश पर हुई कार्रवाई, यासीन नामक व्यक्ति ने बनाई थी 10 दुकानें, लेखपाल, पुलिस की मौजूदगी में हुई कार्रवाई, बहराइच कोतवाली नानपारा का मामला

➡बहराइच- अलाव ताप रहा युवक हुआ हादसे का शिकार, अचानक कपड़े में लगी आग से झुलसा युवक, युवक को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती, हालत गंभीर होने पर लखनऊ किया रेफर, कोतवाली कैसरगंज इलाके का मामला

➡बहराइच- किशोरी पर तेंदुए ने किया हमला, किशोरी की चीख-पुकार सुनकर परिजन पहुंचे, किशोरी को PHC सुजौली में कराया गया भर्ती, बहराइच के सुजौली के चफरिया का मामला

➡झांसी- हैंडपंप पर पानी भरना बना पर हुआ विवाद, महिला को बेरहमी से पीटा, कपड़े फाड़े, दी धमकी, आरोपी मिथुन ने मारपीट की, कपड़े फाड़ दिए, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच की शुरू, मोंठ थाना क्षेत्र का मामला

➡हापुड़- हापुड़ में युवती का हुआ अपहरण, घर से युवती का अपहरण कर ले गए आरोपी, पांच लोगों पर दर्ज हुई FIR, घर से जेवरात और नगदी भी गायब, दबंगों ने पीड़ित पिता को दी धमकी, गढ़ कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡हापुड़- हापुड़ में तीन दुकानों में लगी भीषण आग, सब्जी मंडी के पास बोरियो की 3 दुकानें जलीं, आग लगने का कारण अभी अज्ञात, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, कई घंटे बाद दमकल कर्मियों ने आग बुझाई, हापुड़ की नवीन मंडी क्षेत्र का मामला

➡बुलंदशहर- बुलंदशहर में लगातार बढ़ रहा वायु प्रदूषण, बुलंदशहर नगर में 538 AQI, खुर्जा इलाके में 490 AQI मापा गया

➡हापुड़- विदेश में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, दो युवकों पर 6 लाख की ठगी का आरोप, युवकों पर पीड़ित का पासपोर्ट भी रखने का आरोप, पीड़ित ने पुलिस से की मामले की शिकायत, सिंभावली क्षेत्र का राजपुर का रहने वाला पीड़ित

➡हापुड़- संदिग्ध हालत में लापता हुआ किशोर, किशोर की तलाश में भटक रहे परिजन, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका, परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार, पुलिस मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी, थाना धौलाना क्षेत्र का मामला

➡हापुड़- दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर 85 लाख की बड़ी लूट, 8 दिन बाद भी बदमाश पुलिस की पकड़ से बाहर, बदमाशों की तलाश में कई जिलों में पुलिस की दबिश, हापुड़ पुलिस समेत 3 जिलों की पुलिस खाली हाथ, आधा दर्जन बदमाशों ने दिया था वारदात को अंजाम, पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर हुई थी लूट

➡हापुड़- चारा काटते समय घायल युवती का मामला, युवती की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत, गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव झड़ीना का मामला

➡हापुड़- किसानों ने दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी पर लगाए आरोप, आधार कार्ड से खाद चोरी का लगाया आरोप, बायोमेट्रिक के दौरान हुआ खुलासा, किसानों ने जिला कृषि अधिकारी से की शिकायत, किसानों की बिना जानकारी निकाला गया यूरिया, आधार कार्ड पर निकाला गया कई कट्टे यूरिया, बायोमेट्रिक करने के बाद फर्जीवाड़े की हुई जानकारी

➡रायबरेली- डब्ल्यूएचओ के कर्मचारी पर हमला, टीकाकरण पर्यवेक्षण के दौरान हमला, शराबी युवक ने हमला कर किया घायल, ग्रामीणों ने बचाई स्वास्थ्य कर्मचारी की जान, पुलिस ने कर्मचारी को पहुंचाया अस्पताल, चांदपुर क्षेत्र के पूरे बाबू मजरे डोमापुर की घटना

➡झांसी- तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार 3 युवकों को रौंदा, 2 युवक गंभीर रूप से घायल, एक की हालत नाजुक, हादसे के बाद डंपर चालक वाहन लेकर फरार, सीपरी बाजार थाना क्षेत्र की घटना

➡सहारनपुर- घने कोहरे के चलते सड़क सुरक्षा को लेकर अलर्ट, रात भर सड़कों पर मुस्तैद रही सहारनपुर पुलिस, एसएसपी आशीष के निर्देशन में विशेष अभियान, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान शुरू, हाईवे, व्यस्त मार्गों और टोल प्लाजा पर सघन चेकिंग, राजपत्रित अधिकारी, सीओ और थाना प्रभारी तैनात

➡हापुड़- चौधरी चरण सिंह की जयंती पर आज कार्यक्रम, पूर्व BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी होंगे शामिल, जन्मस्थली नूरपुर गांव में कार्यक्रम का आयोजन, किसान प्रदर्शनी में भी पहुंचेंगे भूपेंद्र चौधरी

➡संभल- संभल में घने कोहरे और शीतलहर का असर, नर्सरी से 12वीं तक के स्कूल में 2 दिन अवकाश, डीएम राजेंद्र पैंसिया ने आदेश किया जारी

➡देहरादून- सीएम धामी का आज का कार्यक्रम, 10 बजे के०आर०सी० रानीखेत का भ्रमण, सैन्य अधिकारियों एवं अग्निवीरों से संवाद करेंगे, अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 का समारोह, 3 बजे आयोजित सहकारिता मेला में प्रतिभाग करेंगे
————————————————————————————