मथुरा 22 दिसंबर 25* 02 अभियुक्तगण को चोरी की 01 मोटर साइकिल सहित किया गया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा दिनांक 21.12.2025 को समय 23.50 बजे MVDA के पार्क के गेट से करीब 20 मीटर आगे से *अभियुक्तगण 1. भगत सिंह पुत्र रोहताश निवासी मौहम्मदपुर तेर थाना पुन्हाना जिला नंहू मेवात हरियाणा उम्र 22 वर्ष 2. हसीन पुत्र मामूद्दीन नि0 मोहम्मदपुर तेर थाना पुन्हाना जिला नूंह मेवात हरियाणा उम्र 19 वर्ष* को चोरी की मोटर साइकिल HR87F8419 चैसिस नम्बर MBLHAW127LHM40905 एवं इंजन नम्बर HA11EYLHM50020 के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण से चोरी की मोटर साइकिल/ बरामदगी के आधार पर थाना वृन्दावन पर मु0अ0सं0 717/2025 धारा 35, 106 BNSS व 317(2), 317(5)BNS पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पता:-*
1.भगत सिंह पुत्र रोहताश निवासी मौहम्मदपुर तेर थाना पुन्हाना जिला नंहू मेवात हरियाणा उम्र 22 वर्ष ।
2.हसीन पुत्र मामूद्दीन नि0 मोहम्मदपुर तेर थाना पुन्हाना जिला नूंह मेवात हरियाणा उम्र 19 वर्ष ।
*अभियुक्तगण उपरोक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय:-*
स्थान- MVDA के पार्क के गेट से करीब 20 मीटर आगे वृन्दावन ।, दिनांक 21.12.2025 व समय 23.50 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरण:-*
1.मो0सा0 रजिस्ट्रेशन न0 HR87F8419, चैसिस नम्बर MBLHAW127LHM40905 एवं इंजन नम्बर HA11EYLHM50020
2.01आरसी मोटर साइकिल संख्या HR20E2648 ।
3.01टी ( मोटर साइकिल का लोक तोडने वाली )
4.01आरसी मोटर साइकिल संख्या HR52B4187 ।
*अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम:-*
1.संजय कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री अरुण कुमार चौकी प्रभारी केशवधाम थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
3.है0का01285 पंकज कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।

More Stories
उन्नाव 18 जनवरी 26**परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 26 विवादित जोड़ो की सकुशल की गयी विदाई*
कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*
कौशाम्बी 18जनवरी 26**युवा और किसान विरोधी है भाजपा सरकार ~ विजय प्रकाश*