लखनऊ यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर १७ दिसंबर २५ *सुबह 10:30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- पछुआ हवाओं से प्रदेश में 5 डिग्री गिरा पारा, लखनऊ सहित 19 जिलों में भीषण कोहरा, घने कोहरे, बढ़ती ठंड से आम जनजीवन प्रभावित, 19 जिलों में घने कोहरे, ठंड का ऑरेंज अलर्ट, अयोध्या, प्रयागराज, बरेली, आगरा में घना कोहरा, गोरखपुर, प्रयागराज, अलीगढ़ में दृश्यता शून्य, अयोध्या, लखीमपुर खीरी, बुलंदशहर में ठंड बढ़ी, लखनऊ में सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम, कोहरा होने के चलते वाहनों की रफ्तार थमी, फॉग लाइट जलाकर सड़कों पर रेंग रहे वाहन, आज सीजन का पहला सबसे घना कोहरा पड़ा
➡लखनऊ- राजधानी में SIR से 30% वोटर कम हो जाएंगे, लखनऊ में करीब 10 लाख वोटर कम होंगे, SIR में करीब 69% फॉर्मों का ही डिजिटाइजेशन, कैंट और उत्तर विधानसभा में सबसे कम फॉर्म, मलिहाबाद, मोहनलालगंज में SIR प्रक्रिया तेज, 82% से अधिक फॉर्मों का डिजिटाइजेशन किया, लखनऊ में अभी 39.60 लाख से अधिक वोटर
➡लखनऊ- रैन बसेरों में इंतजाम मजबूत करने के निर्देश, बढ़ती ठंड के मद्देनजर डीएम ने दिए निर्देश, डीएम विशाख जी ने कई जगह किया निरीक्षण, सभी रैन बसेरे सीसीटीवी से किए जाएंगे लैस, लोगों को मिल रही व्यवस्थाओं की होगी निगरानी, सफाई सहित सभी व्यवस्थाओं पर रखी जाएगी नजर
➡लखनऊ- पेट्रोल-डीजल पंप खोलने वालों के लिए खबर, अब प्रदूषण, वन समेत 4 विभागों की NOC नहीं लगेगी, अब आवेदक को स्वघोषणा पत्र जारी करना होगा, कारोबारी सुगमता के लिए सरकार का फैसला, पहले NOC जारी करने में काफी समय लगता था
➡लखनऊ- कफ सिरप तस्करी सिंडिकेट का मामला, मनोहर लाल जायसवाल ED के सामने पेश नहीं, आर्पिक फार्मा का संचालक मनोहर जायसवाल, शुभम, विकास की गिरफ्तारी के लिए दबिश, लखनऊ, आजमगढ़ में एसटीएफ ने डाला डेरा, आर्पिक फार्मा के जरिए कफ सिरप की सप्लाई, विकास सिंह नर्वे की 27 फर्जी फर्म से सप्लाई, शुभम, विकास और मनोहर लाल की तलाश है
➡लखनऊ- पेट्रोल-डीजल पंप खोलने वालों के लिए खबर, अब प्रदूषण, वन समेत 4 विभागों की NOC नहीं लगेगी, अब आवेदक को स्वघोषणा पत्र जारी करना होगा, कारोबारी सुगमता के लिए सरकार का फैसला, पहले NOC जारी करने में काफी समय लगता था
➡लखनऊ- बुजुर्ग महिला 13 FD तुड़वाने PNB बैंक पहुंची, महिला को 13 FD से मिलने थे 2 करोड़ रुपए, 5 दिन से जालसाजों ने डिजिटल अरेस्ट किया, बड़ी रकम देख बैंककर्मी को शक, हुआ खुलासा, बैंककर्मियों की सूझबुझ से बचे 2 करोड़ रुपए, मनी लॉन्ड्रिंग,आतंकी फंडिंग में फंसाने का झांसा, CBI पुणे का अफसर बताकर 2 करोड़ मांगा था, कश्मीर,दिल्ली आतंकी घटना में फंसाने की धमकी, विकास नगर मामा चौराहा पर PNB बैंक का मामला
➡मेरठ- हाईकोर्ट बेंच की मांग के लिए आज वेस्ट यूपी बंद, पश्चिमी यूपी के 22 जिलों में बाजार, कोर्ट बंद रहेंगे, व्यापारिक,सामाजिक, डॉक्टर्स, नेताओं का समर्थन, 500 से अधिक संगठनों ने बंद को दिया है समर्थन, 30 से अधिक वाहनों में शहर भ्रमण करेंगे प्रदर्शनकारी, 50 साल पुरानी मांग को लेकर आज से बड़ा आंदोलन
➡रायबरेली- नशीले कफ सिरप सिंडिकेट मामले से जुड़ी खबर, दो मेडिकल फर्म संचालकों पर कसेगा शिकंजा, अजय फार्मा, मेडिसिन हाउस संचालक मुश्किल में, दिवाकर, प्रियांशू के बैंक अकाउंट की होगी जांच, मिल एरिया, खीरो थाने में दोनों पर मुकदमा दर्ज, दिवाकर और प्रियांशू फिलहाल फरार चल रहे हैं, दिवाकर ने 5-6 लाख शीशी कोडीन सिरप खरीदी, प्रियांशू ने एक-डेढ़ लाख शीशी की खरीद की थी, सूत्रों के अनुसार वाराणसी में छिपा है दिवाकर सिंह, आलोक से भी जुड़े थे दिवाकर सिंह के तार- सूत्र
➡कानपुर देहात- पुलिस की गौ-तस्करों से हुई मुठभेड़, दोनों तस्करों ने भागने का किया प्रयास, जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल, गायों की तस्करी की फिराक में थे तस्कर, गौ-तस्कर मोहर सिंह बंजारा, राजू बंजारा, शिवली कोतवाली क्षेत्र में हुई मुठभेड़
➡बलरामपुर- मदरसा नियुक्ति में फर्जी शपथ पत्र का खुलासा, प्रधानाचार्य लिपिक समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज, सभी पर तुलसीपुर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा, मृतक आश्रित कोटे में नियुक्ति से जुड़ा मामला, प्रधानाचार्य मेराज अहमद लिपिक अजीज पर केस, मदरसा जामिया अनवारूल उलूम में हुई नियुक्ति, कनिष्ठ सहायक पद पर हुए नियुक्ति का मामला
➡शामली- शामली में ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज घटना, बुर्का न पहनने पर पत्नी, 2 बेटियों की हत्या, पत्नी, बड़ी बेटी की गोली मारकर निर्मम हत्या, छोटी बेटी की गला दबाकर बेरहमी से हत्या की, तीनों शवों को घर में सेफ्टी टैंक में दबा दिया, हत्यारे फारूक के पिता दाऊद ने शिकायत की, घर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकाला, 15 दिन पहले ही घर में सेफ्टी टैंक बनवाया, शामली के कांधला में ट्रिपल मर्डर की घटना
➡ग्रेटर नोएडा- मंगलमय कॉलेज में छात्रों की सेहत से खिलवाड़, कॉलेज कैंटीन में बच्चों के खाने में कीड़ा निकला, लाखों रुपये फीस वसूलने के बाद भी खराब खाना, छात्रों ने आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया, छात्रों ने कैंटीन पहुंचकर प्रबंधन पर सवाल उठाए, नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र मंगलमय कॉलेज का मामला
➡मेरठ- युवक को गोली मारने वाले बदमाश से मुठभेड़, तमंचा बरामदगी के दौरान पुलिस की मुठभेड़, मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली घायल, बदमाश की पहचान शाहद उर्फ अज्जू के रूप में हुई, युवक के टोकने पर बदमाश ने मारी थी गोली, लिसाड़ीगेट पुलिस की अंजुम पैलेस के पास कार्रवाई
➡नोएडा- कार में पेंट व्यापारी की जलकर संदिग्ध मौत, कार में आग की घटना संदिग्ध बताई जा रही, हत्या/हादसे के पहलू पर पुलिस कर रही जांच, पहचान राजकुमार सिंघल के रूप में की गई, कार में पेंट, ज्वलनशील पदार्थ भी मिला, थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सोरखा गांव की घटना
➡वाराणसी- वाराणसी में ऑपरेशन टॉर्च लगातार जारी, बांग्लादेशियों, रोहिंग्या मुसलमानों की तलाश जारी, झोपड़ी में रहने वाले लोगों की बस्ती में पुलिस, 45 से अधिक लोगों का रिकॉर्ड खंगाला गया, सभी के डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए भेजा, पुलिस रिकॉर्ड खंगालने के साथ ही शुरू की जांच, कैंट क्षेत्र के अहीरानी गली नदेसर का मामला
➡सोनभद्र- बैंक के असिस्टेंट मैनेजर ने की आत्महत्या, अब्बास अहमद जैदी ने होटल में फांसी लगाई, सुसाइड नोट में लोन को लेकर तनाव का जिक्र, मृतक मैनेजर की 28 दिसंबर को होनी थी शादी, कमरे का दरवाजा तोड़कर निकाली गई लाश, वाराणसी के गोविंदपुरा दालमंडी के निवासी थे, राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के होटल में लगाई फांसी
➡मेरठ- मैदान बना जंग का अखाड़ा, फायरिंग-पथराव, क्रिकेट खेल रही दोनों टीमों में हुआ था बवाल, एक युवक पैर में गोली लगने से घायल हुआ, युवक आपस में भिड़े, ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश, 2 दिन पहले भी दोनों गुटों में हुआ था विवाद, घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी हुए फरार, मुकदमा दर्ज, पुलिस आरोपियों को तलाश रही, इंचौली थाना क्षेत्र के सिखेड़ा गांव का मामला
➡सीतापुर- युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप, पति, सास, ससुर पर हत्या करने का आरोप, सास ससुर हिरासत में लिए गए, पति फरार, युवती ने पहले भी जताई थी हत्या की आंशका, दो माह पहले गुलअफसा का हुआ था निकाह, सकरन थाना क्षेत्र के सुकेठा गांव का मामला
➡मेरठ- परीक्षितगढ़ पुलिस की गौकशों से मुठभेड़, दो गौकश पुलिस की गोली लगने से घायल, गौकशी उपकरण की बरामदगी के दौरान मुठभेड़, गौकश रज्जाक, उस्मान के पैर में लगी गोली, निकाह की दावत के लिए घर में गौकशी की, पुलिस ने घर में 7 गौकशों को किया था बरामद, परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के झब्बापुरी में मुठभेड़
➡रायबरेली- रायबरेली में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र का मामला, दिल्ली के पते पर बनाए गए 238 फर्जी पत्र, दिल्ली की 125 से ज्यादा लड़कियों के पत्र बने, रायबरेली के गांवों में बनाए गए फर्जी प्रमाण पत्र, अब तक 3100 प्रमाण पत्र हुए निरस्त, 52 हजार बनाए गए हैं फर्जी जन्मप्रमाण पत्र, ATS की जांच में फर्जी पत्र का हुआ था खुलासा, सलोन तहसील में बने थे फर्जी जन्मप्रमाण पत्र
➡आगरा- गंगाजल परियोजना में लापरवाही पड़ी महंगी, जल निगम को नगर निगम ने थमाया नोटिस, 4.28 करोड़ रुपये जुर्माने का नोटिस थमाया, रोड कटिंग के बाद नहीं कराया रेस्टोरेशन, सुरक्षा संकेत लगाना भी भूला जल निगम, कार्यदाई संस्था पर FIR दर्ज करने के निर्देश
➡सहारनपुर- गागलहेड़ी पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक शातिर बदमाश घायल, गिरफ्तार, दूसरा बदमाश मौका पाकर फरार हुआ, तमंचा, कारतूस, बिना नंबर की बाइक रिकवर, भगवानपुर रोड-चांदपुर मार्ग पर हुई मुठभेड़.

More Stories
नई दिल्ली 24 जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,