January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 10दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ 10दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ 10दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- बाराबंकी हादसे का सीएम योगी ने लिया संज्ञान, मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना-CM, अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी के निर्देश, CM ने घायलों के समुचित इलाज के दिए निर्देश

➡फर्रुखाबाद – फर्रुखाबाद में बीएलओ ने खाया जहरीला पदार्थ , तहसीलदार, अधिकारियों की प्रताड़ना से खाया जहर , बीएलओ के जहरीला पदार्थ खाने से हालत बिगड़ी, BLO ने दोनों पर अभद्र भाषा का लगाया आरोप, बीएलओ को गंभीर हालत में CHC में कराया भर्ती , तहसील कायमगंज का मामला

➡नोएडा – पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह का किया खुलासा , पुलिस ने चार शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 52 फोन, बाइक की बरामद , आरोपी नोएडा एनसीआर में करते थे चोरी, नोएडा के सेक्टर 58 थाना पुलिस ने किया अरेस्ट

➡सोनभद्र- पशु तस्करों की गाड़ी रोकने पर सिपाही घायल , सिपाही को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती , एसपी घायल सिपाही से मिलने पहुंचे अस्पताल, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡हापुड़ – पुलिस ने 4 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार , कब्जे से 2 हजार की नगदी, 4 फोन बरामद, दो मोटरसाइकिल और अवैध तमंचा भी बरामद , हथियारों के बल पर लूटपाट की घटना को देते थे , गेमिंग एप की आईडी से ट्रांसफर करते थे रकम

➡श्रावस्ती- महिला से मारपीट, पुलिस पर वसूली के आरोप, महिला को कई लोगों ने मिलकर बुरी तरह पीटा, घायल अवस्था में अस्पताल में कराया भर्ती, हल्का इंचार्ज, थानाध्यक्ष पर पर लगाया आरोप, तहरीर देने के नाम पर 10 हजार मांगने का आरोप, रुपये न देने पर दोनों पक्षों का 151 में किया चालान, सिरसिया क्षेत्र के घोलिया के शिवगढ़ खर्द की घटना

➡मैनपुरी – ठगी पीड़ित परिवार के अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन, राष्ट्रपति पीएम सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन , प्राइवेट कंपनियों में जमा पैसे के भुगतान की मांग की , परिवार के ज्ञापन का डीएम ने लिया संज्ञान , कई प्राइवेट बैंकों में परिवारों ने किए थे पैसे जमा, जिले के अलग अलग लोगों ने किया था जमा , मैनपुरी जिले के अलग अलग इलाकों का मामला

➡हापुड़ – पुलिस ने गाड़ियां चुराने वाले गैंग को दबोचा, गैंग के 4 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, कब्जे से थार गाड़ी, I20 कार, 2 तमंचे बरामद, दिल्ली NCR में चोरी करते थे गैंग के सदस्य, नगर कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी

➡कानपुर – पनकी पुलिस को मिली सफलता, पुलिस ने 3 लुटेरे को किया अरेस्ट, लुटेरों के ऊपर 6 से अधिक केस दर्ज, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

➡मऊ- ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने किया निरिक्षण, विधुत विभाग में चल रही भारी छूट की समीक्षा की, 3 चरणों मे उपभोक्ताओ को मिल रहा लाभ , पहला चरण दिसम्बर माह, दूसरा चरण जनवरी माह, तीसरा चरण फ़रवरी तक ही मिलेगा योजनाओं का लाभ , ‘पहले चरण में लोगों को सबसे ज्यादा लाभ मिला’,मऊ के काझा खुर्द विधुत उपकेंद्र का मामला

➡बाराबंकी- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 2 कारों की भिड़ंत, एक कार में लगी आग, 5 लोगों की मौत, एक महिला और 4 बच्चों की दर्दनाक मौत, दूसरी कार में सवार 5 लोग गंभीर घायल, सुबेहा थाना क्षेत्र के रतौली ढीह में हादसा

➡बस्ती- कोडीन सिरप की अवैध सप्लाई पर डीएम सख्त, डीएम के निर्देशन में ड्रग इंस्पेक्टर ने की कार्रवाई ,, जिले में DI अरविंद कुमार की तहरीर पर कार्रवाई, कोतवाली और पुरानी बस्ती में दर्ज हुए मुकदमे, खुशबू गोयल के खिलाफ बस्ती में मुकदमा दर्ज, पंकज कुमार के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज, गणपति फार्मा के मालिक पंकज द्वारा हुई थी सप्लाई, 45 हजार अवैध कोडीन सिरप की सप्लाई का खुलासा, DI द्वारा जिले में दवा की दुकानों पर जांच जारी

➡उन्नाव- पालिका अध्यक्ष के खिलाफ जारी हुआ NBW, चेक बाउंस मामले में कोर्ट ने जमानती किया, राम गुप्ता के खिलाफ जारी हुआ NBW, बांगरमऊ नगर पालिका अध्यक्ष है राम गुप्ता , आरोपी की गिरफ्तारी न होने से कोर्ट सख्त

➡हापुड़ – अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी, स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, गढ़ कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡मैनपुरी – डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने साधा निशाना , डिप्टी सीएम ने सोनिया गांधी पर निशाना साधा, लखनऊ में SIR में बड़ी संख्या में मतदाता बाहर आए, सभी फेक, घुसपैठी मतों को हटाने सूची भेजी जा रही, BLO के माध्यम से चुनाव आयोग को सूची भेज रही, चुनाव आयोग ने सोनिया गांधी को नोटिस जारी किया, नागरिकता से पहले मतदाता सूची में नाम होना पर नोटिस, कांग्रेस हमेशा फर्जीफिकेशन में लिप्त रही- ब्रजेश पाठक

➡बहराइच- कट रहे पेड़ की डाल की जद में आई दीवार, डाल गिरते ही गिरी मकान की दीवार, 5 लोग घायल, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए कराया भर्ती, हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं, कोतवाली नगर इलाके के वजीरबाग का मामला

➡दिल्ली – हमदर्द दवाखाना में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी, रामलीला मैदान के पास है हमदर्द दवाखाना

➡कानपुर देहात- कानपुर-दिल्ली-हावड़ा रेलवे रूट पर हादसा टला, महानंदा एक्सप्रेस में बड़ा हादसा टल गया, ट्रेन के ब्रेक शू जाम होने से आग लगी थी, आग की सूचना पर यात्रियों में अफरा-तफरी मची , धुआं उठते ही स्टेशन पर हड़कंप मच गया, रेलवे स्टाफ ने किसी तरह आग पर काबू पाया, जांच के बाद ट्रेन को दोबारा रवाना किया गया

➡प्रयागराज – विकास प्राधिकरण के कनिष्ठ सहायक अरेस्ट मामला, रिश्वतखोरी के आरोप में अजय को किया था अरेस्ट, शिकायतकर्ता ने सीएम से सुरक्षा की लगाई गुहार, शिकायतकर्ता ने कहा पीडीए के कर्मचारियों ने मारपीट की , पीडीए कर्मचारियों ने गाली गलौज भी की- शिकायतकर्ता

➡श्रावस्ती- सड़क हादसे में एक और युवक की मौत, लखनऊ में उपचार के दौरान तोड़ा दम, अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी थी टक्कर, बाइक सवार दो युवकों को मारी थी टक्कर, युवक प्रिंस मिश्रा की मौके पर हुई थी मौत, सोनवा क्षेत्र के बैभी मोड़ पर हुई थी घटना

➡चित्रकूट – थाना भरतकूप पुलिस की बड़ी कार्रवाई, राहुल नामक आरोपी को किया अरेस्ट, कब्जे से 315 बोर तमंचा, 2 जिंदा कारतूस बरामद, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हुई कार्रवाई

➡लखनऊ- फर्जी आधार कार्ड बनवाने का मामला, अंसार अली मौला 6 दिन की रिमांड पर, एटीएस आरोपी को आज लेगी रिमांड पर, एटीएस कोर्ट ने 6 दिनों के लिए कस्टडी दी, 15 दिसंबर शाम 6 बजे तक पूछताछ होगी, आरोपी अंसार अली मौला पर कई आरोप है, दूसरे ऑपरेटर की आईडी का अनाधिकृत इस्तेमाल, दूसरे राज्यों की आईडी भी कर रहा था इस्तेमाल, अवैध तरीके से फर्जी आधार कार्ड बनाने का आरोप

दिल्ली- केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा का बयान , काशी तमिल संगमम 2 दिसंबर से जारी- वर्मा, ‘तमिल और काशी के बीच और गहरा संबंध हुआ’, राहुल की विदेश यात्रा पहली नहीं है- बीएल वर्मा, उन्हें कांग्रेस भी गंभीरता से नहीं लेती है- वर्मा

➡बरेली- 5 लुटेरों ने फाइनेंस कंपनी के स्टाफ को लूटा, 1 लाख 20 हजार से भरा बैग, टैबलेट लूटा, मोबाइल भी बाइक सवार बदमाशों ने लूटा, लोन की वसूली कर लौटते समय हुई वारदात, फतेगंज पश्चिमी थाना की रहपुरा रोड पर लूट

➡मिर्जापुर- ब्लेडबाजी के आरोपी का शव मिलने का मामला, शव नदी में मिलने के बाद सुरक्षा के इंतजाम, 25 हजार का इनामी था आरोपी अब्दुल, शहर में हजारों की संख्या में पुलिस बल तैनात, सुबह 10 बजे अब्दुल का पोस्टमार्टम होगा शुरू, DM, SP के निर्देश पर मजिस्ट्रेट मौके पर मौजूद, शहर कोतवाली क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

➡कानपुर- रुई की गांठों में छुपाई गई थी अवैध शराब, अवैध शराब की खेप बरामद, 853 पेटी जब्त, एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, GST विभाग की चेकिंग में शराब पकड़ी गई, तस्कर रुई की गांठों में छुपाकर ले जा रहे थे, पंजाब से ओडिशा के लिए ले जाई जा रही थी, कल्याणपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया

➡लखीमपुर- दुधवा बफर में न इंसान, न जानवर सुरक्षित, जंगली हाथियों ने इंसान को रौंदकर मार डाला, खेत में तेंदुए का शव मिलने से भी हड़कम्प, आपसी संघर्ष में तेंदुए की मौत बताई जा रही, दुधवा बफर में सुस्त मॉनिटरिंग से संकट बना

➡श्रावस्ती- युवक ने लगाया जबरन कार ले जाने का आरोप, इकौना तहसील पर होटल के पास बैठा था पीड़ित, अचानक आरोपी शैलेंद्र चाबी छीनकर कार ले गया, फोन पर पूछने पर बोला- गाड़ी वापस नहीं देंगे, पीड़ित ने इकौना पुलिस से कार्रवाई की मांग की, पैसे के लेनदेन का है दोनों पक्षों के बीच मामला, इकौना तहसील गेट के सामने का है मामला

➡देहरादून – मानव-वन्यजीव संघर्ष पर CM धामी चिंतित, वन विभाग को ठोस कदम उठाने के निर्देश, अधिकारी इसके लिए प्रभावी कदम उठाएं-CM, वन्यजीव की बढ़ती घटनाएं चुनौतीपूर्ण- सीएम,‘विभिन्न क्षेत्रों में जाकर बैठक में निर्देश दिए’

➡श्रावस्ती- घर लौट रहे होमगार्ड की सड़क हादसे में मौत, पहचान कृष्णगोपाल विश्वकर्मा के रूप में हुई, मोहरानिया गांव के पास डम्पर ने मारी टक्कर, सोनवा थाना क्षेत्र के मोहनिया गांव की घटना

➡रामपुर – 5 साल की बच्ची से किशोर ने किया रेप, 13 वर्षीय किशोर एक साल तक करता रहा रेप, मां तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज, नाराज कांग्रेसियों ने डीएम को दिया ज्ञापन , बिलासपुर क्षेत्र की घटना

➡गोरखपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, नशा माफिया युवा पीढ़ी को निशाना बना रहे हैं। स्मार्टफोन उपयोग सीमित रखें।, अनावश्यक समय व्यय न करें। परिवार, समाज,राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व निभाएं।

➡मुरादाबाद- प्रिंस चौहान की गोली मारकर हत्या मामला,9 हत्यारे अभी भी घूम रहे खुलेआम, गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों में आक्रोश, मझोला थाना क्षेत्र में हुई थी प्रिंस की हत्या

➡मेरठ- ऑनलाइन मंगाए चिकन में निकली छिपकली, चिकन खाकर युवक बीमार, उल्टियां होने लगीं, तबीयत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती, जोमैटो एप से मंगाया था ऑनलाइन चिकन, ऑर्डर आते ही खाना शुरू कर दिया- युवक, आधा खाने के बाद छिपकली देखी थी- युवक,मेडिकल थाने में युवक ने की शिकायत

➡चित्रकूट – खेत समतलीकरण में बड़ा भ्रष्टाचार, प्रधान सचिव, BDO की मिलीभगत का आरोप, विद्या देवी ने निजी धन से कराया समतलीकरण, विद्या देवी के दस्तावेज़ लगाकर किया भुगतान , दस्तावेज़ लगाकर योजना से कराया फर्जी भुगतान, नवदीप ने जिलाधिकारी चित्रकूट को दिया प्रार्थनापत्र,रामनगर ब्लॉक के बल्हौरा गांव का मामला

➡मथुरा- अनिरुद्धाचार्य पर कोर्ट में चलेगा केस, लड़कियों पर की थी अभद्र टिप्पणी, CJM कोर्ट ने याचिका स्वीकार कर ली, 1 जनवरी 2026 में अगली सुनवाई होगी,. कोर्ट के आदेश के बाद परिवाद दर्ज हुआ,

➡नोएडा – एनएमआरसी दफ्तर में अहम बोर्ड बैठक शुरू ,. पूरे साल की आय-व्यय की रिपोर्ट से पेश होगी,. विस्तृत वित्तीय रिपोर्ट बोर्ड के सामने रखी जाएगी, नोएडा मेट्रो के चल रहे सभी प्रोजेक्ट्स पर चर्चा, प्रस्तावित योजनाओं पर वित्तीय निर्णय लिए जाएंगे, सेक्टर-51 और सेक्टर-52 के स्काईवॉक पर चर्चा,स्काईवॉक शुरू होने की तारीख हो सकती है तय,बोर्ड बैठक में लिए जाएंगे मेट्रो को लेकर अहम फैसले

➡चंदौली- सड़क हादसे में किन्नर की दर्दनाक मौत,अंग परिवर्तन कराकर युवक किन्नर बना,देर रात ट्रक चालकों से करता था वसूली, तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, चिथड़े उड़े,तीन बच्चों का पिता था मृतक पूज्यकमल ,सदर थाना क्षेत्र नवीन मंडी के हाईवे की घटना.

➡अलीगढ़ – धान छानते वक्त किसान का मशीन में आया पैर, पैंट मशीन में फंसने से शरीर से अलग हुआ पैर, काम कर रहे किसानों ने घायल को निकाला, किसान डोरीलाल का तड़पते हुए वीडियो वायरल, विजयगढ़ थाना इलाके के गांव कुरहला की घटना

➡दिल्ली- आज भी 300 से ज्यादा इंडिगो फ्लाइट रद्द, देश भर में इंडिगो की फ्लाइट्स हुईं कैंसिल, चेन्नई से अब तक कई फ्लाइट्स हुईं कैंसिल,चेन्नई से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू की फ्लाइट रद्द,हैदराबाद जाने वाली भी कई फ्लाइट्स कैंसिल

➡लखनऊ- CM योगी के विजन से यूपी बना ‘डिजिटल डेस्टिनेशन’, IT, स्टार्टअप और डेटा सेंटर क्षेत्र में ऐतिहासिक छलांग, यूपी बना स्टार्टअप और IT निवेशकों की पहली पसंद, सरकार की डिजिटल क्रांति से बदली प्रदेश की तस्वीर, 14 हजार करोड़ से ज्यादा निवेश, 60 हजार से अधिक रोजगार

➡लखनऊ- राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का 25 दिसंबर को लोकार्पण,LDA और कमल टेंट बस्ती की टेंडर में मिलीभगत, टेंडर निकलने के पहले कमल टेंट ने काम शुरू किया,बसंत कुंज योजना में 25 दिसंबर को आ रहे पीएम, राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का PM मोदी करेंगे उद्घाटन, टेंडर भरने की तिथि 12 दिसंबर,आज ही से काम शुरू, LDA के अधिकारी बस्ती कमल टेंट पर मेहरबान, टेंडर में कमल टेंट के हिसाब से नियम, शर्तें डालीं

➡दिल्ली- संसद भवन के PM कार्यालय में अहम बैठक जारी,. PM की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय समिति की बैठक, मुख्य सूचना आयुक्त के चयन के लिए बैठक जारी,बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, राहुल गांधी मौजूद

➡बांदा- केन नदी की जलधारा में अवैध मौरंग खनन, अमलोर खादर खदान में NGT नियमों का उल्लंघन,RBS इंफ्रा के रवींद्र सिंह के नाम खनन पट्टा, मोहम्मद हसन जलधारा में करा रहा अवैध खनन,नदी के बीच पुल बनाकर जलधारा से छेड़छाड़ की, रात-दिन खनन,बांदा जिला प्रशासन बना मूकदर्शक, दर्जन भर से अधिक पोकलैंड मशीनें नदी में उतारी

➡सुल्तानपुर – एक्सप्रेस-वे पर कपल का वीडियो बनाने का मामला, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का ट्रैफिक मैनेजर टर्मिनेट हुआ, ट्रैफिक मैनेजर शशांक शेखर पर गिरी गाज, टर्मिनेट, कल कंपनी ने सहायक मैनेजर को किया था टर्मिनेट, सहायक मैनेजर आशुतोष सरकार हुआ था टर्मिनेट, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर निजी फुटेज निकालते थे, CCTV फुटेज, निकालकर ब्लैकमेल करते थे आरोपी, ब्लैकमेलिंग के बाद भी कर देते थे वीडियो वायरल, हलियापुर स्थित टोल प्लाजा तैनात था शशांक शेखर

➡बहराइच – रोडवेज बस, ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत, दोनों वाहनों के उड़े परखच्चे, मची चीख-पुकार, घना कोहरा बना सड़क हादसे का कारण, हादसे के वक्त बस में सवार थे कई यात्री, हादसे में ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल, थाना रुपईडीहा के कुतुबुद्दीन कलवारी की घटना.

➡कानपुर- एक बार फिर CMO पर लगे गंभीर आरोप, इस बार DM नहीं, एसीएमओ ने लिखी चिट्ठी, CMO डॉ हरिदत्त नेमी पर कई आरोप लगाए, ACMO डॉ यूबी सिंह ने चिट्ठी में लगाए आरोप, व्यक्तिगत अपेक्षा पूरा न करने पर चार्ज हटाया, CMO ने NUHM का चार्ज हटाया- यूबी सिंह, लेवल-3 के जूनियर अधिकारी को चार्ज- ACMO, ACMO की शिकायतें, मेरे पास प्रूफ हैं- डॉ नेमी

➡आगरा – जमीन कब्जे की साजिश में भू माफिया पर केस, करोड़ों की जमीन कब्जा मामले में मुकदमा दर्ज,. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का मैनेजर भी शामिल, बैंक मैनेजर समेत आठ भू माफियाओं पर केस, पीड़िता के खाते से 12 लाख भी निकाले गए, SIT की जांच में हुआ साजिश का खुलासा, भू माफिया ने फर्जी दस्तावेजों का सहारा लिया, आरोपी ऋषि दुबे के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे , बरौली अहीर में जमीन हथियाने का किया प्रयास, DCP सिटी के निर्देश पर शाहगंज थाने में केस दर्ज

➡ललितपुर- टीचरों को लेकर जा रही वैन की टक्कर, वैन की खड़े ट्रक से भीषण टक्कर हुई, एक महिला टीचर की मौके पर मौत, 4-5 महिला टीचर, ड्राइवर गंभीर घायल, झांसी से ललितपुर स्कूल आ रही थी वैन, कोतवाली तालबेहट के तिराहे पर हादसा.

➡सहारनपुर- दो पक्षों में पथराव-मारपीट, एक की मौत, मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में बवाल, मारपीट-पथराव में एक बुजुर्ग पड़ोसी की मौत, घबराकर हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका, बवाल की सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस, थाना चिलकाना के हामिद हसन मोहल्ले की घटना

➡बलरामपुर- प्रेम प्रसंग में पति की हत्या का मामला, पत्नी और प्रेमी को उम्रकैद की सजा, कोर्ट ने 12-12 हजार जुर्माना भी लगाया, प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर की थी हत्या, चिनका देवी और प्रेमी घनश्याम कोरी को सजा, थाना तुलसीपुर क्षेत्र के सुखरामपुर का मामला

————————————–
➡️….शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇
========

*1* लोकसभा में चुनाव सुधार पर तीखी बहस, CJI को CEC के चयन पैनल से हटाने पर कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने

*2* प्रधानमंत्री मोदी ने स्वाहिद दिवस पर असम आंदोलन में शहीद हुए वीरों को याद किया और उनके त्याग को सलाम किया। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन भारत के इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। साथ ही पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की असम की संस्कृति और विकास को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता को दोहराया

*3* दिवाली को यूनेस्को ने विश्व धरोहर घोषित किया, मोदी बोले- दिवाली हमारी सभ्यता की आत्मा; कुंभ मेला समेत 15 धरोहरें पहले ही लिस्ट में

*4* राहुल संसद सत्र के बीच जर्मनी जाएंगे, भाजपा बोली-उनके लिए ‘LoP’ मतलब लीडर ऑफ पर्यटन; प्रियंका का जवाब- PM भी आधे समय विदेश में रहते हैं

*5* ‘यह एक संकट है, स्थिति इतनी खराब क्यों हुई?’ इंडिगो मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट ने पूछा- फ्लाइट टिकट 35,000-39,000 तक कैसे पहुंच सकते हैं

*6* दिल्ली हाईकोर्ट बोला-इंडिगो फेल हुई तो सरकार ने क्या किया, ₹4 हजार का टिकट ₹30 हजार तक कैसे पहुंचा; आपने ही ऐसे हालात बनने दिए

*7* ‘कल शाम 3 बजे तक पेश हों…’, IndiGo संकट पर DGCA ने CEO पीटर एल्बर्स को फिर किया तलब

*8* ​​​​​​निलंबित TMC विधायक बोले- मैं बंगाल का ओवैसी, 2026 में किंगमेकर बनूंगा, मेरे बिना सरकार नहीं बनेगी; बाबरी मस्जिद के लिए ₹3 करोड़ डोनेशन जुटाए

*9* वीर सावरकर पुरस्कार को लेकर विवाद बढ़ा तो कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पुरस्कार लेने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मेरी सहमति बिना नाम घोषित करना गलत है। हालांकि आयोजक संस्था एचआरडीएस इंडिया का दावा है कि थरूर को पहले ही जानकारी दी गई थी और वे राजनीतिक दबाव में पीछे हटे हैं

*10* तिरुपति मंदिर में लड्डू के बाद दुपट्टा में घोटाला, सिल्क बताकर ₹350 के पॉलिएस्टर दुपट्टे ₹1300 में बेचे; 10 साल में ₹54 करोड़ का स्कैम

*11* ICC वनडे रैकिंग में रो-को का जलवा, रोहित नंबर-1, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 शतक लगाने वाले विराट नंबर-2, दोनों में सिर्फ 8 पॉइंट्स का अंतर

*12* मीशो के IPO की लिस्टिंग 50% प्रीमियम पर हुई, शेयर ₹167 पर लिस्ट हुआ, प्राइस बैंड ₹105-₹111 था; रिटेल कैटेगरी में 19.89 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था

*13* सेंसेक्स 275 अंक गिरकर 84,391 पर बंद, निफ्टी भी 82 अंक लुढ़का, बैंकिंग और IT शेयर्स में बिकवाली रही

*14* MP-राजस्थान में शीतलहर, 43 शहरों में पारा 10° से कम, हिमाचल के शिंकुला दर्रा में बर्फबारी; यूपी-बिहार के 30 जिलों में घना कोहरा

*15* भारत के चावल पर ट्रंप की बुरी नजर; एक्सपर्ट बोले- खुद का नुकसान होगा, एहसान नहीं कर रहा अमेरिका
*==============================*