January 25, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखीमपुर खीरी 6 दिसम्बर 25*लखीमपुर का संक्षिप्त बुलेटिन⤵️

लखीमपुर खीरी 6 दिसम्बर 25*लखीमपुर का संक्षिप्त बुलेटिन⤵️

लखीमपुर खीरी 6 दिसम्बर 25*लखीमपुर का संक्षिप्त बुलेटिन⤵️

● खमरिया थाना क्षेत्र में एक ही रात तीन बड़ी डकैती, बोलेरो सवार असलहाधारी बदमाशों ने मचाया आतंक, लाखों की लूट

● 7 दिसंबर को सुबह 5 से 9 बजे तक आवास विकास फीडर की सप्लाई बाधित रहेगी, आवास विकास, रामेश्वर पुरम, महाराज नगर, बहादुर नगर बगिया और पंडित पुरवा प्रभावित होंगे, नागरिक पानी आदि की व्यवस्था पहले से कर लें

● बाबरी मस्जिद स्थापना से जुड़े स्टेटस लगाने पर दो युवक बसतौली से हिरासत में, भीरा थाना पुलिस कर रही पूछताछ, मामले को “मैनेज” करने की चर्चाएँ तेज

● एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने डिप्टी आरएमओ संग धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, अव्यवस्था और धीमी खरीद पर कड़ी नाराजगी, प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस, संतोषजनक जवाब न मिलने पर निलंबन की चेतावनी

● श्री राधा–कृष्ण ठाकुर जी महाराज मंदिर, खीरी की जमीन पर देर रात भू–माफियाओं द्वारा अवैध कब्जे की कोशिश, बैनामा निरस्त होने के बावजूद निर्माण कार्य जारी, बजरंग दल ने कठोर कार्रवाई की मांग की, DM को सूचना मिलने के बाद भी काम न रुकने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश, सोमवार को घेराव की तैयारी

Taza Khabar