December 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाँदा 4दिसम्बर 25*बांदा में नौकरी के नाम पर नगर पालिका के बाबू पर ₹200000 रुपये लेने के आरोप।*

बाँदा 4दिसम्बर 25*बांदा में नौकरी के नाम पर नगर पालिका के बाबू पर ₹200000 रुपये लेने के आरोप।*

*BREKING NEWS BANDA-*

यूपीआजतक बांदा से ब्यूरो प्रमुख सुनैना निषाद की रिपोर्ट

बाँदा 4दिसम्बर 25*बांदा में नौकरी के नाम पर नगर पालिका के बाबू पर ₹200000 रुपये लेने के आरोप।*

महिला का आरोप – पति की नौकरी के लिए केदार बाबू को दिए थे दो लाख रुपये।

*महिला – ना नौकरी मिली और ना दिया हुआ रुपया,DM से महिला ने की शिकायत।*

*BANDA* -बांदा नगर पालिका के एक बाबू पर नौकरी दिलाई जाने के नाम पर ₹200000 के जाल साजी करने का आरोप पीड़ित महिला ने लगाया है महिला का आरोप है की पति की नौकरी के लिए नगर पालिका में तैनात बाबू को उसने अपने जेवर और गहने गिरवी रख करके दो लाख रुपए दिए हैं लेकिन अभी तक उसके पति को ना ही नौकरी मिली और ना दिया गया रुपया वापस मिला। महिला ने अपने परिवार के साथ पहुंचकर जिला अधिकारी बांदा से कार्यवाही करने की बात कही है।
मामला बांदा शहर कोतवाली के नोनिया मोहाल की रहने वाली पूजा नाम की एक महिला के द्वारा बताया गया है,की नगर पालिका में तैनात केदार बाबू नाम के व्यक्ति से अपने पति की नौकरी के लिए कहा था, और बाबू ने नौकरी के एवज में दो लाख रुपए की मांग की थी, जिसको पीड़ित ने किसी तरीके से गहन गिरवी रख कर के, और उधार लेकर रुपए देने की बात कही है। महिला का आरोप है कि अब नगर पालिका के बाबू के द्वारा ना पैसा दिया जा रहा है और ना ही मेरे पति की नौकरी लगवाई गई। महिला ने जिला अधिकारी बांदा से न्याय हित में कार्यवाही अपेक्षित करने की मांग की।

 

Taza Khabar