कटरा 3दिसम्बर 25*वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज में मुस्लिम छात्रों की अधिक संख्या को लेकर विवाद हुआ है,
कटरा * वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज में मुस्लिम छात्रों की अधिक संख्या को लेकर विवाद हुआ है, लेकिन CM उमर अब्दुल्ला ने साफ कहा कि प्रवेश केवल मेरिट और NEET नियमों के आधार पर होता है, धर्म के आधार पर नहीं।
—
🔎 विवाद की पृष्ठभूमि
– संस्थान: श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस (SMVDIME), कटरा
– मुद्दा: हाल ही में जारी MBBS प्रवेश सूची में 50 में से 42 सीटें मुस्लिम छात्रों को मिलीं।
– विरोध: कुछ संगठनों और राजनीतिक दलों ने इसे “धार्मिक पक्षपात” बताया और माइनॉरिटी स्टेटस देने की मांग उठाई।
– हंगामा: कैंपस और बाहर विरोध प्रदर्शन हुए, जिससे माहौल गरमाया।
—
🗣 CM उमर अब्दुल्ला का बयान
– स्पष्टता: उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर सीटें बांटना संविधान के खिलाफ है।
– नियम: प्रवेश केवल NEET मेरिट और NMC (National Medical Commission) मानकों के अनुसार होता है।
– चेतावनी: उन्होंने कहा कि धार्मिक आधार पर योग्य छात्रों को सीट से वंचित करना भेदभाव होगा और इससे समाज में तनाव बढ़ सकता है।
– संदेश: “नियम तो मानने होंगे, मेरिट ही एकमात्र आधार है।”

More Stories
नई दिल्ली २३ जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
कानपुर देहात २२ जनवरी २६*शासन के निर्देशानुसार डीएम के निर्देशन में चलाया जा रहा सड़क सुरक्षा माह
पूर्णिया बिहार21जनवरी 26* कस्बा के विकास को मिलेगा नया आयाम, विधायक नितेश कुमार का गर्म जोशी से इस्तकबाल