*BREAKING NEWS KANPUR
कानपुर नगर 3 दिसम्बर 25*कानपुर में भ्रष्टाचार का काला चैप्टर होने लगा उजागर*!
* कानपुर संवाददाता अमित कुमार*
*जिन विभागों से जनता को भ्रष्टाचार से निजात दिलाने की बात कही गई।उन्हीं विभागों के भ्रष्टाचारियों की गोद में खेलने लगे*
*कानपुर में विकास का ढीकरा फोड़ने वाले तंत्र ने अब शहर की जनता को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं पर भी ब्रेक लगा दिया है। करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार ने पूरे सिस्टम को जकड़ रखा है*।
सूत्रों के मुताबिक
*केडीए और नगर निगम में फाइलों से लेकर ठेकों तक सब कुछ “चहीते ठेकेदारों” के इशारों पर चल रहा है*।
*टीएसएच परियोजनाओं में दिखावे के नाम पर लीज पर खेल, और कई सरकारी कर्मचारियों द्वारा खुलेआम ठेकेदारी संभालने जैसे गंभीर आरोप सामने आए हैं*।
*वहीं गरीबों के लिए बनी योजनाएँ कागज़ों में दौड़ती दिख रही हैं, जमीन पर विकास का कोई निशान नहीं*।
*कल्याणपुर विधानसभा सहित शहर के कई क्षेत्रों में जनप्रतिनिधि सिर्फ़ उद्घाटनों और फोटोशूट में व्यस्त, जबकि जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है*।
*हैरान करने वाली बात कई रिटायर्ड अधिकारी दोबारा तैनात करके करोड़ों के खेल का हिस्सा बनाए जा रहे हैं*।
*कानपुर के विकास कार्यों में करोड़ों रुपए की हेरा-फेरी और भ्रष्टाचार का यह मामला अब शहर की ईमानदारी और प्रशासनिक व्यवस्था दोनों पर बड़ा सवाल खड़ा करता है*।
*अब जनता पूछ रही है,कानपुर के करोड़ों कहाँ गए?कौन चला रहा है भ्रष्टाचार का ये महा-सिंडिकेट?और कब होगी कार्यवाही*?

More Stories
लखनऊ 3दिसम्बर 25*✳️200 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा BJP का हाईटेक UP मुख्यालय..!*
नई दिल्ली 3दिसम्बर 25**प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम अब सेवा तीर्थ: केंद्रीय सचिवालय कर्तव्य भवन और राजभवन अब लोकभवन कहलाएंगे;
उन्नाव 3दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर उन्नाव कि कुछ खास खबरें