बाराबंकी2दिसम्बर 25*100% डिजिटाइजेशन व 90% से अधिक मैपिंग करने वाले बीएलओ को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित*
*विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में 100% डिजिटाइजेशन व 90% से अधिक मैपिंग करने वाले बीएलओ को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित*
बाराबंकी 02 दिसम्बर 2025-मा0 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान–2026 के तहत जनपद में निर्वाचन कार्य को अधिक पारदर्शी, सटीक और तकनीक-सक्षम बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति दर्ज की जा रही है। इसी क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी ने आज अपर जिलाधिकारी श्री निरंकार सिंह के साथ अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम चार बीएलओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इन बूथ लेवल अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में सबसे पहले 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन तथा 90 प्रतिशत से अधिक मैपिंग का कार्य पूर्ण किया है।जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप जनपद अभियान के लक्ष्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के लिए पूरी तरह तत्पर है।बीएलओ और निर्वाचन टीम की सक्रियता से जनपद शीघ्र ही 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करेगा।
*डीएम ने दोहराया 100% डिजिटाइजेशन व 90% से अधिक मैपिंग पूर्ण करने वाले प्रथम 500 बीएलओ होंगे सम्मानित*
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कार्यरत कुल 2595 बीएलओ में से सर्वप्रथम 500 बीएलओ, जो अपने-अपने क्षेत्रों में 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन तथा 90 प्रतिशत से अधिक मैपिंग का कार्य सबसे पहले सफलतापूर्वक पूर्ण करेंगे, उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
*बीएलओ को जनता तक अभियान के लाभ पहुँचाने और सहयोग जुटाने के लिए किया प्रेरित*
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ से अभियान में आने वाली विभिन्न चुनौतियों, तकनीकी जटिलताओं और फील्ड में जनसहयोग की स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह अभियान जनसहभागिता पर आधारित है और इसलिए आवश्यक है कि बीएलओ घर–घर संपर्क के दौरान आमजन को अभियान के लाभों और उनकी भूमिका के बारे में स्पष्ट रूप से अवगत कराएँ, ताकि अधिकतम सहयोग प्राप्त हो सके।
*उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित बीएलओ*
आज जिन बीएलओ को सम्मानित किया गया, उनमें 266 कुर्सी विधानसभा की भाग संख्या 357 के बीएलओ सहायक अध्यापक श्री गिरिजेश कुमार अवस्थी, 269 जैदपुर विधानसभा की भाग संख्या 259 के बीएलओ रोजगार सेवक श्री अरविंद कुमार, 270 दरियाबाद विधानसभा की भाग संख्या 390 के बीएलओ रोजगार सेवक श्री प्रदीप कुमार द्विवेदी तथा 272 हैदरगढ़ विधानसभा की भाग संख्या 06 के बीएलओ अध्यापक श्री रविन्द्र कुमार रावत शामिल हैं। इन सभी ने अभियान के प्रारंभिक चरण में ही उत्कृष्ट कार्य करते हुए सम्पूर्ण डिजिटाइजेशन और 90 प्रतिशत से अधिक मैपिंग पूर्ण कर उदाहरण प्रस्तुत किया है।जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए इनके सराहनीय कार्यों की सराहना की और इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*