मथुरा 2 दिसंबर 25*थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना वृन्दावन पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 02.12.2025 को मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त सत्य प्रकाश पुत्र हरीराम निवासी ग्राम आलमपुर छररा थाना दादो जिला अलीगढ उम्र करीब 47 वर्ष को विधापीठ रोड की ओर जाने वाली कच्चे रास्ते पर रेलवे स्टेशन के खंडर के पास से एक नाजायज चाकू के साथ किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना वृन्दावन पर मु0अ0स0 671/2025 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता—*
सत्य प्रकाश पुत्र हरीराम निवासी ग्राम आलमपुर छररा थाना दादो जिला अलीगढ उम्र करीब 47 वर्ष ।
*अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—*
विधापीठ रोड की ओर जाने वाली कच्चे रास्ते पर रेलवे स्टेशन के खंडर के पास से, दिनांक 02.12.2025 समय 13.15 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण—*
मु0अ0सं0 671/2025 धारा धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी का विवरण—*
एक नाजायज चाकू ।
*अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण—*
1.निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 रजत दुबे थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
3.का0 2212 सतेन्द्र कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
4.का01118 विकास कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*
पूर्णिया बिहार 2 दिसंबर 25* बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के द्वारा प्रदत एसबीआई बीमा कार्ड का वितरण क्या किया
पूर्णिया बिहार2दिसंबर25 सेवा कुटीर, पूर्णिया (पुरूष भिक्षुक पुनर्वास गृह) एवं शांति कुटीर, पूर्णिया (महिला भिक्षुक पुनर्वास गृह) का समीक्षा बैठक की गयी ।