November 25, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी 25/11/25* यूपी आजतक न्यूज चैनल कौशाम्बी कई खास खबरें

कौशाम्बी 25/11/25* यूपी आजतक न्यूज चैनल कौशाम्बी कई खास खबरें

कौशाम्बी 25/11/25* यूपी आजतक न्यूज चैनल कौशाम्बी कई खास खबरें

 

[25/11, 5:06 pm] +91 63921 77313: *बाइक सवार मजदूर पुलिया से टकराए एक की मौत एक घायल*

*शराब के अधिक नशे के चलते दुर्घटना के शिकार हुए हैं बाइक सवार*

*दुर्घटना के बाद मौके पर लगी सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ मौके पर मचा कोहराम*

*करारी कौशांबी* करारी थाना क्षेत्र के पवारा गांव के सरकारी समरसेबल के पास नहर की पुलिया से मंगलवार की सुबह बाइक सवार दो मजदूर टकरा गए हैं दुर्घटना इतनी तेज थी कि बाइक सवार एक मजदूर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है जबकि दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल है दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पहुंचे मामले की सूचना पुलिस एंबुलेंस और परिवार वाले लोगों को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जानकारी मिलते ही रोते बिलखते परिवार के लोग भी पहुंच गए हैं मौके पर कोहराम मचा हुआ है

जानकारी के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के मीरापुर गांव निवासी रामलाल उम्र 45 वर्ष पुत्र करन यादव अपने साथी विजय लोधी उम्र 22 वर्ष निवासी लहना थाना करारी के साथ मंगलवार की सुबह लगभग 6 बजे बाइक से जा रहे थे दोनों मजदूर मिक्सर मशीन में काम करते हैं जैसे ही दोनों लोग पवारा गांव के सरकारी समरसेबल की नहर पुलिया के पास पहुंचे बाइक अनियंत्रित हो गई और बाइक सवार नहर की पुलिया से टकरा कर नहर में गिर गए दुर्घटना से रामलाल की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई है और इस दुर्घटना में विजय लोधी गंभीर रूप से घायल है दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ो लोग घटनास्थल पर पहुंचे मामले की सूचना पुलिस एंबुलेंस और हादसे के शिकार लोगों के परिवार के लोगों को दी गई जानकारी मिलते ही रोते बिलखते परिवार के लोग मौके पर पहुंचे गए सूचना पाकर मौके पर थाना पुलिस और चौकी पुलिस पहुंची और घायल को एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जाती है और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बताया जाता है कि शराब के नशे के चलते दुर्घटना के शिकार बाइक सवार हुए हैं

[25/11, 5:21 pm] +91 99560 44608: *तेजगति कार ने दो बाइक में मारी टक्कर दोनों बाइक सवार घायल*

*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के मलाक भायल के पास हाइवे पर तेज गति अनियंत्रित कार चालक ने मंगलवार की दोपहर को दो बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े हैं और गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों के पर पहुंचे मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई है घायल बाइक सवारों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है जानकारी परिवार के लोगों को दे दी गई है

जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बा के रहने वाले नरेश कुमार मंगलवार की दोपहर में बाइक में बैगन लाद कर बाजार जा रहे थे जैसे ही बाइक सवार कोकराज थाना क्षेत्र के मलाक भायल गांव के पास हाईवे पर पहुंचे फतेहपुर की तरफ से प्रयागराज की तरफ जा रहे कार नम्बर up 70 hc 6505 ने सब्जी लेकर जा रहे बाइक सवार नरेश को टक्कर मार दिया दुर्घटना में नरेश बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया इसके बाद कार चालक ने दूसरे बाइक सवार अमित त्रिपाठी निवासी ककोढा को भी टक्कर मार दिया है जिससे अमित कुमार त्रिपाठी भी सड़क पर गिर पड़े हैं और गंभीर घायल हो गए हैं दुर्घटना देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे मामले की सूचना पुलिस एम्बुलेंस और परिवार के लोगों को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और कोखराज पुलिस ने चार पहिया वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया

[25/11, 5:50 pm] Anil: *ट्रेन के सामने कूद कर शिक्षक ने किया आत्महत्या*

*हर्रायपुर कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मनोहरगंज रेलवे स्टेशन के पास रेल लाइन पर ट्रेन के आगे कूद कर एक शिक्षक ने आत्महत्या कर लिया है जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी है पुलिस ने शिक्षक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है शिक्षक पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता है

जानकारी के मुताबिक हीरालाल उम्र 33 वर्ष पुत्र सरजू प्रसाद निवासी धबाड़ा थाना पश्चिम शरीरा कंपोजिट विद्यालय बनी खास में शिक्षक के पद पर तैनात थे शिक्षक राम बहादुर जवाहरलाल हीरालाल और चंद्रशेखर सहित चार भाई है चंद्रशेखर पुलिस विभाग में तैनात है उसकी डेढ़ महीने बाद शादी होने वाली थी भाई की शादी की बात को लेकर घर परिवार में तनाव बना हुआ था पारिवारिक तनाव से परेशान शिक्षक हीरालाल ने संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मनोहरगंज स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर लिया है उनके शरीर के टुकड़े हो गए हैं जानकारी मिलने के बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी है मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक के शव की शिनाख्त करते हुए घटना की जानकारी परिवार के लोगों को दी शिक्षक के मौत की जानकारी मिलते ही रोते बिलखते परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए हैं उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है परिवार में कोहराम मचा हुआ है तीन साल पहले शिक्षक की शादी मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के डिहवा गांव में हुई थी डेढ़ वर्ष पूर्व उनकी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया है शिक्षक की मौत के बाद पत्नी और बच्चे रो-रो कर बेहाल हैं

[25/11, 6:19 pm] +91 99191 96696: *वन विभाग और पुलिस के बीच खिंची तलवार धड़ाधड़ काटे जा रहे हैं फलदार हरे पेड़*

*पूरा वन विभाग लकड़ी माफिया के चरणों पर पड़ा हुआ है थाना पुलिस के कारनामों को डीएम कमिश्नर की मीटिंग में नहीं उठाते वन विभाग के अधिकारी*

*कौशांबी।* जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में बेखौफ लकड़ी माफिया द्वारा धड़ाधड़ हरे फलदार पेड़ काटे जा रहे हैं लेकिन कार्यवाही के नाम पर थाना पुलिस वन विभाग को दोषी ठहरा रही है और वन विभाग के अधिकारी थाना पुलिस को दोषी ठहरा रहे हैं वन विभाग और थाना पुलिस के बीच तलवार खींच गई है जिसका फायदा उठा करके लकड़ी माफिया प्रतिदिन हरे फलदार पेड़ को काट रहे हैं और कार्यवाही से भी लकड़ी माफिया बच रहे हैं चरवा थाना के सैयद सरावा पुलिस चौकी अंतर्गत कमालपुर गांव मे सागवान के सैकड़ो हरे पेड़ काटकर रातो रात धराशाही कर दिए लकड़ी माफियाओं की चौकी पुलिस व वन विभाग से संलिप्तता से इंकार नही किया जा सकता।एक हफ्ता पूर्व चरवा थाने के सैयद सरावा पुलिस चौकी अन्तर्गत रतगहा गांव में भी सागवन के हरे पेड़ काटे गए थे पेड़ काटे जाने की सूचना ट्विटर एक्स के माध्यम से शासन प्रशासन को भेजे जाने के बाद मामले में ट्विटर डिलीट करने का दबाव बनाया जाने लगा लेकिन लकड़ी माफियाओं पर कार्यवाही नहीं हुई जिससे पुलिस और वन विभाग के संलिप्तता का अंदाजा लगाया जा सकता है पोस्ट डिलीट करने की बात को जब फिर से ट्विटर एक्स पर पोस्ट किया गया तो ट्विटर की ओर से जानकारी दी गई कि प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक चरवा को वन विभाग से संपर्क कर मौके पर जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक मुकदमा दर्ज नही हुआ जब वनविभाग के दरोगा से बात हुई तो उनका कहना है कि हम एप्लीकेशन दिए हैं प्रयास कर रहे हैं मुकदमा लिखाने का फिर चरवा थानेदार से हुई तो उनका कहना है कि सैकड़ो पेड़ सागवान के कट गए और वन विभाग को जानकारी तक नहीं हुई अब सवाल उठता है कि इतना बड़ा खेल विभाग के कर्मचारी की मिली भगत के बिना नहीं हो सकता और अब विभाग के ही लोग अपना-अपना पल्ला झाड़ने में लगे हैं क्या इसी तरह लकड़ी माफिया हरियाली चट करते रहेंगे और इन पर कार्यवाही नहीं होगी मनबढ़ लकड़ी माफियाओ के हौसले बुलंद होते रहेंगे।कुछ वर्षों की नौकरी में करोड़ों में वन विभाग के अधिकारी खेलते हैं लेकिन भ्रष्टाचार से अर्जित अकूत संपत्ति के मामले में अफसरों की संपत्ति की जांच नहीं होती विभागीय आंकड़ों का 10 प्रतिशत पेड़ पौधे जिले की धरती पर मौजूद नहीं है वन विभाग का यह पुराना खेल है पुरानी परंपरा नहीं टूट रही है वन विभाग के अधिकारियों ने पूरे जिले में पेड़ कटान के मामले में नर्क मचा रखा है पेड़ की सुरक्षा की जिम्मेदारी वन विभाग को दी गई है लेकिन उसके बाद वन विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में चार दर्जन से अधिक लकड़ी माफिया अपने साथ मजदूरों की फौज लेकर प्रतिदिन सुबह पेड़ काटने निकल जाते हैं गलत तरीके से हरे और फलदार पेड़ की जिस तरह से कटान हो रहा है इससे स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है कि मतलब सभी का रेट फिक्स है।वन विभाग के दरोगा का कहना है कि तीन दिन पहले ही एप्लीकेशन थाने में दे दिया हूं अभी तक इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ फिर बन विभाग के दरोगा से दोबारा बात हुई तो उन्होंने कहा कि मैं प्रयास कर रहा हूं मुकदमा लिखवाने का क्या इस विभाग में विभाग के ही कर्मचारी प्रयास करेंगे हरे फलदार पेड़ काटने से रोकने की जिम्मेदारी क्या वन विभाग के बड़े अधिकारियों की नहीं है यदि थाना पुलिस मुकदमा नहीं लिख रही तो वन विभाग के बड़े अधिकारी मामले को डीएम कमिश्नर की मीटिंग में क्यों नहीं उठाते हैं इससे यही लगता है कि पूरा वन विभाग लकड़ी माफिया के चरणों पर पड़ा हुआ है।

[25/11, 7:06 pm] +91 98391 01290: *पेड़ काटने वाले वारण्टी अभियुक्त को कड़ाधाम पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*कौशांबी* पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में थाना कड़ाधाम पुलिस टीम द्वारा सम्बन्धित मु0अ0सं0 334/05 धारा 4/10 फारेस्ट एक्ट थाना कड़ाधाम से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त पुरुषोत्तम लाल मौर्य पुत्र दशरथ लाल मौर्य निवासी फरीदगंज थाना कड़ाधाम को गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया।

[25/11, 7:06 pm] +91 98391 01290: *परिवारवाद में जारी वारंट पर दंपति गिरफ्तार*

*कौशांबी* पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहें। अभियान के क्रम में थाना मोहब्बतपुर पइन्सा पुलिस टीम द्वारा सम्बन्धित परिवाद संख्या 351/2017 धारा 323/504/506/427 भादवि0 से सम्बन्धित 02 वारण्टी अभियुक्त शारदा पुत्र स्व0 रामपाल निवासी ग्राम मोहब्बतपुर अनेठा थाना मोहब्बतपुर पइन्सा वा.रनिया देवी पत्नी शारधा निवासी ग्राम मोहब्बतपुर अनेठा थाना मोहब्बतपुर पइन्सा को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया हैं।

[25/11, 7:37 pm] +91 99562 82731: *वारण्टी अभियुक्त को पश्चिम शरीरा पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में थाना पश्चिम शरीरा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 69/2001 धारा 379/411 भादवि थाना पश्चिम शरीरा से सम्बन्धित वारण्टी दयासागर पुत्र स्व0 भेशधारी निवासी बार्ड नंबर 11 थाना पश्चिम शरीरा को गिरफ्तार किया गया।विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया।

[25/11, 7:37 pm] +91 99562 82731: *नाबालिक बालिका को बरामद कर आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र से 18 सितंबर 2025 को एक नाबालिग बालिका को संजू नाम का युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया था कोखराज थाना पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत हुआ उपरोक्त क्रम में 25.11.2025 थाना कोखराज पुलिस ने मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित पीड़िता को सकुशल बरागद किया अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है एवं मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त संजू पुत्र कैलाश निवासी परसरा थाना कोखराज को गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया है।

[25/11, 8:08 pm] +91 81156 50600: *परिजनों की रजामंदी से 2 जोड़ों ने किया प्रेम विवाह,चौकी पुलिस बनी साक्षी*

*अझुवा कौशाम्बी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर पंचायत अझुवा में 4 विभिन्न स्थानों के युवक युवतियों ने प्रेम विवाह किया जिसकी साक्षी चौकी पुलिस बनी है।

आदर्श नगर पंचायत अझुवा की एक युवती अक्सा बानो का प्रेम प्रसंग करारी थाना क्षेत्र के गुवारा निवासी आजम से चल रहा था लेकिन युवती के परिजन इस रिश्ते से नाखुश थे किसी भी हाल में शादी नहीं होना देना चाहते थे युवती की तहरीर पर चौकी पुलिस ने प्रेमी युवक और उसके परिजनों को चौकी बुलाया जहां दोनों पक्ष आपसी रजा मंदी से निकाह को तैयार हो गए चौकी पुलिस की देखरेख में निकाह सम्पन्न हो गया युवक अपनी दुल्हन को लेकर अपने गंतव्य को रवाना हो गया।

इसी प्रकार टांडा गांव के युवक महेंद्र का प्रेम प्रसंग बीते 2 वर्षों से फतेहपुर जिले की गुखुरुवा पुर निवासी अंजू से चल रहा था दोनों एक ही बिरादरी से संबंध रखते हैं लेकिन महेंद्र के परिजन किसी भी सूरत में शादी के खिलाफ थे युवती अंजू आज अपने परिजनों के साथ अझुवा चौकी पहुंच कर तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई चौकी पुलिस ने महेंद्र के परिजनों को चौकी लाकर दोनों पक्षों से बात की इस दरम्यान टांडा गांव के तमाम लोग आ गए चौकी इंचार्ज अंशुमान मिश्रा ने दोनों पक्षों को समझाया जिस पर चौकी प्रांगड़ में ही मौजूद पंडित विनोद मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चार कर प्रेमी जोड़े का विवाह करा दिया इस दौरान दोनों पक्ष प्रेम पूर्ण माहौल में अपने घरों को रवाना हो गए चौकी इंचार्ज अंशुमान मिश्रा की इस कार्य शैली की नगरवासियों ने भूरि भूरि प्रशंसा की है।

[25/11, 8:08 pm] +91 81156 50600: *बच्चों के झगड़े में गर्भवती महिला को दिया धक्का,बीच बचाव करने आई बुजुर्ग महिला को पीटा*

*अझुवा कौशाम्बी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर पंचायत अझुवा वार्ड नंबर 4 मढिया मई में बच्चों के विवाद में बड़े कूद पड़े जिससे एक गर्भवती महिला और एक बुजुर्ग महिला चोटिल हो गई,मढिया मई निवासी सबरीन बानो ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया उसके बच्चे और मोहम्मद मोहिद के बच्चे खेलते हुए झगड़ा कर लिए जिस पर मोहम्मद मोहिद ,शमीमा बानो बैट लेकर उसके घर चढ़ गए और बैट से पीटने लगे महिला ने बताया उसे डिलेवरी होने वाली है लेकिन दोनों पीटने लगे बीच बचाव को आई सास रहीसा बेगम को मारपीट दिया जिससे दोनों को चोट आई है गर्भवती महिला ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है,पुलिस जांच में जुट गई है

[25/11, 8:19 pm] +91 99191 96696: *जिनका भाजपा से नहीं है लगाव उनका नाम मतदाता सूची से हटाने की चल रही है तैयारी–कांग्रेस*

*पूर्व विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि भाजपा के लोग देश की स्थिति ब्रिटिश साम्राज्य से ज्यादा खराब कर देना चाहते हैं*

*कौशांबी।* मतदाता सूची के सर्वेक्षण पुनरीक्षण के समय एसआईआर में वर्ष 2003 की सूची से सत्यापन में आने वाली दिक्कतों के बाद कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष गौरव पांडे ने कहा है कि देश की जिस जनता का बीजेपी पार्टी से लगाव नहीं है उसका नाम वोटर लिस्ट से हटाने की तैयारी भाजपा ने कर लिया है मुस्लिम जाति यादव जाति और अनुसूचित जाति के मतदाताओं का नाम हटाने के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार दिखाई पड़ रही है उन्होंने कहा कि भाजपा की साजिश को कांग्रेस कतई बर्दाश्त नहीं करेगी जनता लोकतंत्र में मलिक होती है आज जनता दर दर भटक रही है उनके वोट के अधिकार को भाजपा छीन रही है इस तरह की गलत नीतियों का हम कड़े शब्दों में विरोध करते हैं एसआई आर के नाम पर मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं नाम को जोड़ने के लिए कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी।

कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि भाजपा के लोग देश की स्थिति ब्रिटिश साम्राज्य से ज्यादा खराब कर देना चाहते हैं उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में जनता का शोषण तेजी से बढ़ा है नगर पालिका भरवारी की अध्यक्ष कविता पासी के गांव चमरूपुर में 1900 से अधिक मतदाताओं के नाम सूची से काट दिए गए उन्होंने कहा नाम काटे जा रहे हैं जिससे भाजपा का मतदान का प्रतिशत बढ़ सके लेकिन भाजपा की गलत नीति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उनको जनता करारा जवाब देगी उन्होंने कहा कि भाजपा देश में कब्जा कर सरकार में दबाव बनाना चाहती है जनता का शोषण कर रही है पूर्व विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि यदि मतदाता सूची में एसआईआर के अंतर्गत गलत तरीके से काटे गए नाम को नहीं रोका गया तो ब्रिटिश सरकार की गुलामी से भी ज्यादा जनता को गुलामी करनी पड़ेगी पूर्व विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि मतदाता रहने के लिए 2003 का रिकॉर्ड मांगा जा रहा है भाजपा की सरकार इस बात को अच्छे तरीके से जानती है कि गांव में रहने वाला व्यक्ति इतना जानकर नहीं है अगर वह 2003 का रिकॉर्ड नहीं देता है तो उसका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया जाएगा यह बहुत ही गलत है इसकी कांग्रेस पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है।

इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ हंजला उस्मानी ने कहा जिनका नाम 2003 की सूची में नहीं है उनके लिए जो भी आईडी दी गई है उसे बनवाने के लिए ब्लॉक और तहसीलों के चक्कर काटने पर आम जनता को मजबूर किया जा रहा है वोट का अधिकार सबसे बड़ा होता है!जनता मालिक होती है वहीं देश के प्रधानमंत्री को चुनकर प्रधानमंत्री बनाती हैं आज वही जनता तहसील और ब्लॉक का चक्कर लगा रही है !जिसकी हम खड़े शब्दों में निंदा करते हैं ! एसआईआर में हो रही दिक्कतों का सामना जनता कर रही है!एक एक नागरिक के साथ कांग्रेस पार्टी का एक कार्यकर्ता खड़ा है और उनकी मदद करने को तैयार है जिस भी किसी नागरिक को कोई भी दिक्कत परेशानी होती है तो कांग्रेस का कार्यकर्ताओं से संपर्क कर अपना काम कराए इस मौके पर पूर्व प्रदेश सचिव राम बहादुर त्रिपाठी ने एसआईआर का विरोध किया और कहा यह लोकतंत्र के खिलाफ है जिसे हम जितने निंदा कर सके वह कम है पत्रकार वार्ता के दौरान प्रमुख रूप से जोनल क्वाडिनेटर पूर्व विधायक विजय प्रकाश पूर्व राष्ट्रीय सचिव हंजला उस्मानी जिला अध्यक्ष गौरव पांडेय पूर्व प्रदेश सचिव राम बहादुर त्रिपाठी नगर पालिका अध्यक्ष बिंदेश्वरी प्रसाद, जिला सचिव हेमंत रावत, नगर अध्यक्ष विक्की पांडेय, सिराथू ब्लॉक अध्यक्ष राम प्रकाश पंडा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

[25/11, 8:25 pm] +91 81156 50600: *साइकिल सवार को बाइक सवार ने मारी टक्कर,2 घायल*

*अझुवा कौशाम्बी* सैनी कोतवाली के आदर्श नगर पंचायत अझुवा हाइवे पर भौंतर मोड के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दिया जिससे बाइक में बैठी महिला और साइकिल सवार घायल हो गए।
घटनाक्रम के मुताबिक नन्दलाल उम्र 55 वर्ष पुत्र जग्गा निवासी केन किसी विवाह लगन में बाजा बजाकर घर जा रहा था ज्यों ही साइकिल सवार सर्विस मार्ग से हाईवे में साइकिल चढ़ाया उसी दरम्यान पक्का तालाब फतेहपुर निवासी बाइक सवार युवक जो अपनी माता ख़लीला कुरैशा के साथ सैनी की तरफ जा रहा था टक्कर मार दिया जिससे साइकिल सवार और बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए मौके पर रहे लोगों ने घायल नंदलाल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां नंद लाल के परिजन भी पहुंच गए सूचना पर पहुंची एनएचआई की एंबुलेंस चालक ने घायल खलीला कुरैशा और नंदलाल को सिराथू सीएचसी में भर्ती कराया ।

[25/11, 9:51 pm] +91 63921 77313: *दो ओवरलोड डंफर को महेवाघाट पुलिस ने किया सीज*

*कौशांबी* पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध खनन एवं परिवहन व ओवरलोड गाडियों के विरुद्ध चलाये जा रहें। अभियान को क्रम में आज दिनांक 25.11.2025 को थाना महेवाघाट पुलिस टीम द्वारा पर अवैध खनन एवं परिवहन व ओवरलोड गाडियों की रात्रि मे चेकिंग किया गया तो वाहन सं. UP96AT0093, टेलर गिट्टी लदी हुई वा वाहन सं0 UP70PT8199 डम्फर राखड़ लदी हुई ओवर लोड , नम्बर को छिपाकर खतरनाक तरीके से तेज गति से चलाकर व बिना प्रपत्र की परिवहन करते हुए पायी गयी जिनको मौके पर ही अन्तर्गत धारा 207 M.V. Act मे सीज कर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।

[25/11, 9:53 pm] +91 63921 77313: *दो ओवरलोड डंफर को महेवाघाट पुलिस ने किया सीज*

*कौशांबी* पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध खनन एवं परिवहन व ओवरलोड गाडियों के विरुद्ध चलाये जा रहें। अभियान को क्रम में आज दिनांक 25.11.2025 को थाना महेवाघाट पुलिस टीम द्वारा पर अवैध खनन एवं परिवहन व ओवरलोड गाडियों की रात्रि मे चेकिंग किया गया तो वाहन सं. UP96AT0093, टेलर गिट्टी लदी हुई वा वाहन सं0 UP70PT8199 डम्फर राखड़ लदी हुई ओवर लोड , नम्बर को छिपाकर खतरनाक तरीके से तेज गति से चलाकर व बिना प्रपत्र की परिवहन करते हुए पायी गयी जिनको मौके पर ही अन्तर्गत धारा 207 M.V. Act मे सीज कर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।

Taza Khabar