हरदोई 25/11/25*गोद भराई में शामिल होने जा रही महिला के साथ दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के आभूषण लूटे
पिहानी (हरदोई)*कोतवाली पिहानी क्षेत्र के रैगाई से जरौना मार्गपर महिला से आभूषण लूटकर दो बाइक सवार चार बदमाश फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई वारदात की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। क्षेत्राधिकार हरियावा अजीत सिंह मौके पर पहुंचकर घटना के हर बिंदु की जांच कर रहे हैं।ग्राम रैंगाई निवासी पूजा पुत्री शिशुपाल गुप्ता अपनी भाभी अनुराधा पत्नी राहुल गुप्ता के साथ पैदल गांव से जेबी गंज मौसी के लड़के की गोद भराई में जा रही थी , ग्राम जरौना व रैंगाई के मध्य दो बाइक सवार चार लोगों ने दोनों को रोक लिया और पूजा के पहने जेवर 5 अंगूठी , झाले व हार लूट लिया। बदमाशों ने महिला के इस कदर झाले नोचे की उसके कान भी घायल हो गए। सूचना पर पिहानी पुलिस मौके पर पहुंच जांच कर रही है।पुलिस ने जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच करने के साथ ही आसपास के लोगों से जानकारी ली रही है।सरेशाम घटी इस घटन से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..
कोतवाली 19 जनवरी 26 * नगला प्रेमी में 4 लोगो के मर्डर से मचा हड़कम। ..