कौशाम्बी 15/11/25*शादी का झासा देकर दुष्कर्म करने वाले वांछित अभियुक्त कोपुलिस ने किया गिरफ्तार*
*महेवाघाट कौशांबी ।* पश्चिम शरीरा थाना पर 16 अक्तुबर को महिला द्वारा सूचना दी गयी कि अभियुक्त अरविन्द तिवारी द्वारा शादी का झासा देकर मेरे साथ कई बार दुष्कर्म किया गया है तथा फोटो वीडियों बनाकर वायरल करने की धमकी देते हुये गाली गलौज किया जाता है पश्चिम शरीरा पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत हुआ उपरोक्त क्रम में दिनांक 15.11.2025 को थाना पश्चिम शरीरा पुलिस टीम ने मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अरविन्द तिवारी पुत्र सुभाष तिवारी निवासी सेलरहा पूरब थाना मंझनपुर हाल पता ग्राम चिल्लीमल थाना सरधुआ जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया हैं।

More Stories
मथुरा 15/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा कि कुछ खास खबरें
मथुरा15नवंबर25*गांव घड़ी हुलसी में 11000 की जर्जर लाइन की वजह से आग लग गई जिसमें किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है
मथुरा15नवंबर25* कोकिलावन में दर्शन के दौरान गुम हुए श्रद्धालु का मोबाइल फोन ढूढकर वापस सुपुर्द किया गया ।*