नई दिल्ली 13/11/2025*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇
*==============================*
*1* दिल्ली ब्लास्ट-आतंकी डॉ. उमर के दिल्ली में 5 CCTV वीडियो, सुबह 8 बजे बदरपुर बॉर्डर टोल से ली एंट्री, फिर मस्जिद गया; 11 घंटे की मिनट-टू-मिनट डिटेल
*2* आतंकी बाबरी का बदला लेना चाहते थे, देशभर में 32 कारों से धमाके की साजिश थी; दिल्ली कार ब्लास्ट इसी का हिस्सा था
*3* लद्दाख में चीन बॉर्डर से सटा न्योमा एयरबेस शुरू, एयरफोर्स चीफ ने रनवे पर उतारा एयरक्रॉफ्ट; 13000 फीट ऊंचाई पर बना, ₹218 करोड़ लागत
*4* देश में 6 करोड़ मृतकों के आधार कार्ड एक्टिव, पश्चिम बंगाल में 34 लाख ID धारक अब जिंदा नहीं; UIDAI ने सर्वे शुरू किया
*5* एग्जिट पोल में NDA को बहुमत, क्या नीतीश होंगे CM, 5 में से 4 पैरामीटर फेवर में, पोस्टर भी लग गए; पर बढ़ी हुई वोटिंग ने बढ़ाई चिंता
*6* टाइगर जिंदा है…बिहार चुनाव नतीजे से पहले लग गए नीतीश के पोस्टर, JDU अभी से मनाने लगी जश्न
*7* बिहार की सियासत में एक खामोश क्रांति चल रही है, जिसका नाम है महिला वोट बैंक। यह कोई नई जाति नहीं, न कोई पारंपरिक समुदाय, बल्कि एक स्कीम आधारित, लाभार्थी-केंद्रित, सशक्तिकृत महिला शक्ति है। यह पिछले डेढ़ दशक से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सबसे मजबूत ढाल और तलवार दोनों बनी हुई है। 2025 के विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल्स में NDA को मिली प्रचंड बढ़त (130-165 सीटें) का सबसे बड़ा राज़ यही है।
*8* बिहार में 2010 चुनाव से भी ज्यादा सीटें जीतेगा NDA, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा दावा
*9* काउंटिंग में गड़बड़ी हुई तो नेपाल जैसा नजारा होगा’, RJD MLC की धमकी; JDU का पोस्टर- टाइगर अभी जिंदा है, सपा का जवाब- अलविदा चाचा
*10* कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुकुल रॉय की विधायकी रद्द की, दल-बदल कानून के तहत फैसला; 2021 में भाजपा से जीते फिर TMC जॉइन की थी
*11* हरियाणा में धीरेंद्र शास्त्री बोले- डॉ. मुल्ला मत बनो, नहीं तो पूरी कौम को दिक्कत होगी; तबीयत बिगड़ने के बाद पदयात्रा UP पहुंची
*12* GDP Growth: ट्रंप टैरिफ के बावजूद नहीं डगमगाया भारत, 2027 तक 6.5% की रफ्तार से दौड़ेगी अर्थव्यवस्था – रिपोर्ट
*13* शेयर बाजार में आज फ्लैट कारोबार, सेंसेक्स 12 अंक चढ़कर 84,478 पर बंद, निफ्टी 3 अंक चढ़ा; FMCG-IT शेयर गिरे
*=============================*
शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡कानपुर- कार्डियोलॉजी प्रशासन ने रखा अपना पक्ष डॉक्टर आरिफ मामले में रखा अपना पक्ष, ‘कभी कोई संदिग्ध गतिविधि नजर नहीं आई’, 4 महीने पहले एमडी करने आया था आरिफ-डॉ अवधेश, आरिफ के साथ फ्लैट में रहने वाले डॉ अभिषेक ने कहा, कभी कोई संदिग्ध गतिविधि नजर नहीं आई- अभिषेक, आरिफ ने बताया था कि पिता को था कैंसर- अभिषेक, ‘डॉक्टर, कर्मचारियों का किया जाएगा पुलिस वेरिफिकेशन’
➡आगरा- विश्व कप विजेता दीप्ति शर्मा का स्वागत, स्वागत के लिए सड़कों पर उमड़ा जन सैलाब, रथ पर सवार दीप्ति ने अभिवादन स्वीकार, ऑटोग्राफ भी देती नजर आई दीप्ति शर्मा, शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी
➡नोएडा-प्राधिकरण CEO ने परियोजना का किया निरीक्षण, स्पोर्ट सिटी परियोजना का किया निरीक्षण, सेक्टर 152 में 10 बिल्डरों को जारी किया नोटिस, तय समय में निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर नोटिस, खेल सुविधा भी डेवलप नहीं की गई परियोजनाओं में, 2027 करोड़ का बकाया जमा नहीं करने पर कार्रवाई, एटीएस होम्स सहित सभी 10 को अनदेखी पर नोटिस
➡आगरा-विश्व कप विजेता दीप्ति शर्मा का स्वागत, स्वागत के लिए सड़कों पर उमड़ा जन सैलाब, रथ पर सवार दीप्ति ने अभिवादन स्वीकारा, ऑटोग्राफ भी देती नजर आई दीप्ति शर्मा, शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी
➡वाराणसी- दालमंडी सड़क चौड़ीकरण को लेकर बैठक खत्म, व्यापारियों के साथ प्रशासन की बैठक खत्म, प्रशासन ने विस्थापन के लिए 2 विकल्प दिए थे, प्रशासन ने दो जगहों का दिया था विकल्प, लोहता और मोहन सराय में विस्थापन पर चर्चा, दुकानदारों के विस्थापन को लेकर विचार कर रहा प्रशासन, व्यापारियों ने दोनों जगहों पर जाने से किया मना, दालमंडी से 12 किलोमीटर है लोहता और मोहन सराय, दालमंडी के आस पास ही करें विस्थापित- व्यापारी, विस्थापित करने के बाद ही हो ध्वस्तीकरण- व्यापारी, 17.4 मीटर चौड़ी होनी है दालमंडी गली की सड़क, पूर्वांचल की सबसे बड़ी मंडी में शुमार है दालमंडी
➡सहारनपुर- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, SSP ने इंस्पेक्टर को किया लाइन हाजिर, देवबंद के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र शर्मा लाइन हाजिर, थाने में आतंकियों के मजहब पर दिया था लेक्चर, नरेंद्र शर्मा के पास हिंदू आतंकियों की लंबी सूची, देश के हिंदू आतंकियों को गिना रहे थे नरेंद्र शर्मा, फरीदाबाद मॉड्यूल में मुस्लिम आतंकियों पर दी सफाई
➡ हाथरस- दिल्ली पुलिस के जवान के साथ मारपीट, कैपिटल बैंक के कर्मचारी को जमकर पीटा, ग्रामीणों ने दौड़ा दौड़ाकर जमकर पीटा, कैपिटल बैंक की रिकवरी के लिए पहुंचे थे, 2 लाख 80000 रुपए लेने गांव पहुंचे थे, दिल्ली पुलिस का जवान, बैंक कर्मचारी को पीटा, दिल्ली साकेत कोर्ट ने किया था भगोड़ा घोषित, रिकवरी के पैसे न देने के मामले में भगोड़ा घोषित, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, कोतवाली चंदपा क्षेत्र के चंद्रगड़ी गांव का मामला
➡बागपत- किसान मजदूर संगठन का धरना आज भी जारी, बिजली घर पर धरना दूसरे दिन भी जारी, किसानों और ग्रामीणों की विभिन्न मांगें, स्मार्ट विद्युत मीटर योजना तत्काल हो बंद, मांगे पूरी नहीं होने पर 15 नवंबर को महापंचायत, अमीनगर सराय कस्बे के बिजली घर पर धरना
➡मथुरा-IIT रुड़की की टीम बांके बिहारी मंदिर पहुंची, बांके बिहारी मंदिर परिसर का किया निरीक्षण, टीम ने मंदिर स्ट्रक्चर को बारीकी से परखा, श्रद्धालुओं के सुरक्षा के लिहाज से किया सर्वे, IIT रुड़की की टीम जल्द जांच कर देगी रिपोर्ट
➡मुजफ्फरनगर- खुफिया विभाग टीम मदरसे में पहुंची, अलग-अलग विभागों की टीमें पहुंची जांच करने, मदरसे में मौलाना, अन्य शिक्षकों से पूछताछ जारी, LIU, IB, व इंटेलिजेंस की टीमें पूछताछ में जुटी, इस्लामिया अरबिया दारुल उलूम मदरसे में टीम, आजाद व सोहेल के रिकार्डो को खंगाला, आजाद, सोहेल ने इसी मदरसे में ली थी तालीम, मदरसे के मौलवी दाऊद से भी पूछताछ जारी, बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡जालौन-पति-पत्नी के बीच हुआ आपसी विवाद, पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस, उरई कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ- कृषिमंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रेसवार्ता की, विकसित उत्तर प्रदेश-2047 विषय पर प्रेस वार्ता, ‘2047 तक UP को विकसित राज्य बनाने का संकल्प’, 17 नवम्बर को IGP में जनसंवाद, विचार मंथन कार्यक्रम, 300 कृषि विशेषज्ञ, वैज्ञानिक, कृषक, अधिकारी शामिल होंगे, कृषि योग्य भूमि में UP की हिस्सेदारी 11 प्रतिशत है-शाही
➡आजमगढ़-फर्जी जमानतदारों के गैंग का खुलासा, पेशेवर अपराधियों की लेते थे जमानत, कोतवाली में 99 अपराधियों पर केस, फर्जी दस्तावेज बनाकर लेते थे जमानत, 41 फर्जी जमानतदार को किया गिरफ्तार, 10 अभियुक्तों को भी किया गया गिरफ्तार
➡बस्ती- डीएम कृतिका ज्योत्सना ने आईजीआरएस को लेकर की समीक्षा बैठक, निस्तारण की स्थिति और लंबित प्रकरणों का ब्यौरा किया प्रस्तुत, डीएम ने सभी अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश जनता को त्वरित न्याय मिलना चाहिए
————————————–

More Stories
मथुरा 15/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा कि कुछ खास खबरें
मथुरा15नवंबर25*गांव घड़ी हुलसी में 11000 की जर्जर लाइन की वजह से आग लग गई जिसमें किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है
मथुरा15नवंबर25* कोकिलावन में दर्शन के दौरान गुम हुए श्रद्धालु का मोबाइल फोन ढूढकर वापस सुपुर्द किया गया ।*