November 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 13नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 7:30 की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..

लखनऊ 13नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 7:30 की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..

लखनऊ 13नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 7:30 की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..

[11/12, 11:55 PM] +91 94155 29848: 🅰️दिल्ली: भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर कहा, “17 में से 13 समीक्षकों ने भाजपा और NDA की सरकार को बहुमत दिया। मेरे अनुसार इसका मुख्य कारण है कि ये चुनाव पीएम मोदी और राहुल गांधी व तेजस्वी यादव व नीतीश कुमार के बीच रहा। बिहार के लिए विकास की जो धारणा थी, वह विकास सच में हुआ है… बिहार का एक और मूल विषय है, जाति। जाति का एक समीकरण ऐसा है जो राजद और INDI गठबंधन के खिलाफ है…”

राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव के बयान पर उन्होंने कहा, “48 घंटे का समय है। इंतजार करें। उनकी बेचैनी बढ़ गई है क्योंकि बहुमत NDA के पक्ष में है।”
[11/12, 11:55 PM] +91 94155 29848: 🅰️बेंगलुरु: कर्नाटक के *उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर कहा, “मुझे एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं है*…हमें उम्मीद है कि महागठबंधन जीतेगा…”
[11/12, 11:55 PM] +91 94155 29848: 🅰️पटना, बिहार : बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “वो (विपक्ष) लोकसभा में भी सरकार बना रहे थे और विधानसभा में भी सरकार बना रहे हैं। कुछ भी दवा कर देंगे और बिना सोचे समझे कुछ भी बयान दे देंगे। लेकिन मालिक जनता है जनता ने जो जनादेश दिया है उसको स्वीकारना चाहिए। देर सबेर स्वीकारेंगे ही।”
[11/12, 11:55 PM] +91 94155 29848: *🅰️बागपत-मां के जनाज़े से घर लौट रहे युवक की हत्या, ईंट से पीट पीटकर की युवक की निर्मम हत्या*

◆हत्या के पीछे बताया जा रहा प्रेम विवाह का विवाद, परिजनों ने कोतवाली में किया जमकर हंगामा

◆पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बागपत कोतवाली क्षेत्र के कस्बे की वारदात
[11/12, 11:55 PM] +91 94155 29848: 🅰️लखनऊ (यूपी): समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल पर कहा, ” बिहार में बदलाव के लिए जनता ने वोट दिया है और बिहार में बदलाव होने जा रहा है और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। INDIA गठबंधन को रोकने के लिए बीजेपी जानबूझकर एग्जिट पोल करवा रही है और अपने लोगों से करवा रही है। पहले SIR से बेमानी करनी की कोशिश की और अब माहौल बनाकर अधिकारियों के माध्यम से बेमानी की ये तैयारी है।”

Taza Khabar