November 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर12/11/25*ज्वैलर्स व्यापारियों से ठगी करने वाले गिरोह का किया सफल खुलासा ..!!*

कानपुर नगर12/11/25*ज्वैलर्स व्यापारियों से ठगी करने वाले गिरोह का किया सफल खुलासा ..!!*

कानपुर नगर12/11/25*ज्वैलर्स व्यापारियों से ठगी करने वाले गिरोह का किया सफल खुलासा ..!!*

*!!..सेंट्रल जोन पुलिस टीम ने ऑपरेशन त्रिनेत्र से बीते दिन ज्वैलर्स व्यापारियों से ठगी करने वाले गिरोह का किया सफल खुलासा ..!!*
……….
….
*✍️कानपुर कमिश्नरेट के सेंट्रल जोन डीसीपी श्रवण कुमार सिंह,एसीपी कर्नलगंज अमित चौरसिया के नेतृत्व में कर्नलगंज थाना प्रभारी विनीत चौधरी ने सहयोगी सर्विलांस एवं थाना पुलिस की मदद से ज्वैलर्स व्यापारी से पीली और सफेद धातु की टप्पेबाजी करने करने वाले गिरोह के 5 (पाँच) सरगना अभियुक्त को धरपकड़ कर सफल अनावरण!!*

*✍️कमिश्नरेट के सेंट्रल जोन डीसीपी ,कर्नलगंज एसीपी के नेतृत्व में थाना प्रभारी कर्नलगंज विनीत चौधरी ने सहयोगी सर्विलांस एवं सहयोगी थाना/चौकी पुलिस टीम की मदद से शातिर टप्पेबाज ठग मोहित कुमार,नंदू शाक्य,राजकुमार, संजय वर्मा,प्रवीण सिंह को टप्पेबाजी कर ठगने वाली पीली धातु,सफेद धातु,एवं 6500 नगद रकम के साथ धर दबोचा!!*

*✍️डीसीपी,एसीपी के नेतृत्व में शातिर टप्पेबाज पाँच आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से थाना प्रभारी कर्नलगंज विनीत चौधरी,उप निरीक्षक संदीप कुमार,उप निरीक्षक रिंकू निमेष,उप निरीक्षक दिनेश कुमार मौर्या एवं सर्विलांस टीम प्रभारी में उप निरीक्षक पवन प्रताप सिंह,लवकुश मिश्रा,नवीन कुमार,धर्मेंद्र तिवारी,राहुल कुमार,आलोक कुमार की रही अहम भूमिका!!*

Taza Khabar