मथुरा 10नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा की खास ख़बरें
[10/11, 7:02 pm] +91 99345 10632: मथुरा 10 नवंबर 25*थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा बाँकेबिहारी मंदिर में भीड़ का फायदा उठाकर श्रद्धालुओ के मोबाइल/पर्स चोरी करने वाली 03 महिला अभियुक्ताओ को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया गया ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा दिनांक 09.11.2025 को समय 19.48 बजे रंगीली कुंज गली वृन्दावन से 03 महिला अभियुक्ताओं को चोरी के मोबाइल/पर्स के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्ताओं की गिरप्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना वृन्दावन पर मु0अ0सं0 632/2025 धारा 317(5) बी0एन0एस0 पंजीकृत कर अभियुक्ताओं के विरुद्ध थाना वृन्दावन से विधिक कार्यवाही की गई ।
*गिरफ्तार अभियुक्ताओं का नाम व पताः-*
03 नफर महिला अभियुक्ता ।
*अभियुक्ताओं की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय:-*
स्थान – रंगीली कुंज गली में वृन्दावन , दिनांक 09.11.2025 समय 19.48 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्ताओं से बरामदगी का विवरण:-*
*बरामदगी का विवरण अभियुक्ता 01 -*
1. 01 अदद लेडीज पर्स जिसमें एक अदद आधार कार्ड न0 402565701293 नाम खुशबू कुमारी
2. 01 अदद पेन कार्ड न0 केटीईपीके2109 एच
3. 01 अदद एसबीआई कार्ड न0-4591560157159708
4. 01 अदद पेन कार्ड जेओजीपीएस4878एच नाम राखी सिंह पुत्री मनोज सिंह
5. 01 अदद ड्राइविंग लाइसेंस नाम राखी सिंह पुत्र मनोज सिंह निवासी वाराणसी न0-यूपी-65
20220008701 ।
6. 01 अदद एनपीएस कार्ड न0-110145515262 नाम राखी सिंह पुत्र मनोज सिंह,एक राखी सिंह
7. 01 अदद आधार कार्ड न0-546573827200 नाम राखी सिंह ।
8. कुल 1670/- रूपये ।
9. कुल 135 नेपाली रुपये ।
*बरामदगी का विवरण अभियुक्ता 02-*
1. 01 अदद लेडीज पर्स जिसके अन्दर 01 अदद एसबीआई पल्स कार्ड नाम ज्योति शर्मा
2. 01 अदद माँ सरस्वती देवी शिक्षा समित का 2000 रूपये का विल
3. कुल 920/- रुपये ।
*बरामदगी का विवरण अभियुक्ता 03-*
1. 01 अदद मोवाइल फोन ओप्पो IMEI NO 1. 869425076153492, 2. 869425076153484
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्ताओं के आपराधिक इतिहास का विवरण:-*
मु0अ0सं0 632/2025 धारा 35/106 बीएनएसएस व 317(5) BNS थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
*नोटः- अभियुक्ताओं के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।*
*अभियुक्ताओं को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम:-*
1.संजय कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 शिवकुमार शर्मा चौकी प्रभारी बिहारीजी थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
3.उ0नि0 सुबोध कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
4.है0का0 1309 विमल कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
5.है0का0 1838 चन्द्रवीर थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
6.का0 2002 विजेन्द्र थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
7.का0 277 प्रवेश ठाकुर थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
8.म0का0 1713 रश्मिपाल थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
[10/11, 7:06 pm] +91 99345 10632: मथुरा 10 नवंबर 25OPERATION CONVICTION थाना- मगोर्रा *
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
*श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के क्रम में मथुरा पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी से अभियुक्तगण (1) गुड्डू व (2) भोलू उर्फ भोले द्वारा वादी के साथ गाली गलौज करते हुये लाठी-डंडों के साथ मारपीट करना व गाडी को क्षतिग्रस्त कर देने के सम्बन्ध में माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्तगण उपरोक्त को न्यायालय उठने तक की सजा व प्रत्येक को 1000-1000/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।*
श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय, उ0प्र0 द्वारा प्रदेश भर में चलाये जा रहे अभियान *”ऑपरेशन कन्विक्शन”* के अन्तर्गत श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा, श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र आगरा व श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा निरन्तर समीक्षा एवं मार्ग दर्शन दिया जा रहा था । मथुरा पुलिस द्वारा गुणवत्ता पूर्ण विवेचना व लोक अभियोजक के संयुक्त प्रयास से थाना मगोर्रा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 75/2008 धारा 323/504/506/427 भादवि में आज दिनांक 10.11.2025 को माननीय न्यायालय एसीजेएम-02 जनपद मथुरा द्वारा इस प्रकरण में विचारण करते हुए साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तगण (1) गुड्डू पुत्र रमेश निवासी फौंडर थाना मगोर्रा मथुरा (2) भोलू उर्फ भोले पुत्र भीमसैन निवासी झुडामई थाना फरह जनपद मथुरा को न्यायालय उठने तक की सजा व प्रत्येक को 1000-1000/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।
[10/11, 7:07 pm] +91 99345 10632: मथुरा 10 नवंबर 25OPERATION CONVICTIO थाना- मांट*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
*श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के क्रम में मथुरा पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी से अभियुक्त चुन्नी पुत्र हरिकेशी निवासी औछियार थाना मांट जनपद मथुरा के द्वारा वादी के खेत से टूयूबेल की मोटर व स्टाटर चोरी करने के सम्बन्ध में माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को जेल में बितायी गयी अवधि की सजा व 500/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।*
श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय, उ0प्र0 द्वारा प्रदेश भर में चलाये जा रहे अभियान *”ऑपरेशन कन्विक्शन”* के अन्तर्गत श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा, श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र आगरा व श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा निरन्तर समीक्षा एवं मार्ग दर्शन दिया जा रहा था । मथुरा पुलिस द्वारा गुणवत्ता पूर्ण विवेचना व लोक अभियोजक के संयुक्त प्रयास से थाना मांट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 118/2022 धारा 379 भादवि में आज दिनांक 10.11.2025 को माननीय न्यायालय जे0एम0-06 जनपद मथुरा द्वारा इस प्रकरण में विचारण करते हुए साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त चुन्नी पुत्र हरिकेशी निवासी औछियार थाना मांट जनपद मथुरा को जेल में बितायी गयी अवधि की सजा व 500/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।
[10/11, 7:09 pm] +91 99345 10632: मथुरा 10 नवंबर 25*दिनांकः 13.11.2025 से 16.11.2025 को श्री बागेश्वर धाम सनातन एकता पदयात्रा के अवसर पर जनपद मथुरा NH-19 की यातायात व्यवस्था दिनांक 12/13.11.2025 की मध्य रात्रि 12.00 बजे से निम्न प्रकार संचालित होगी – कृपया आमजनमानस NH-19 का प्रयोग करने से बचे ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपी आज तक
1. ग्वालियर / कानपुर / आगरा की ओर से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन रैपुरा जाट अण्डर पास से यूटर्न लेकर वापस आगरा सीमा से होते हुए यमुना एक्सप्रेस- वे का प्रयोग करते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगे ।
2. आगरा की ओर से आने वाले समस्त प्रकार के भारी / कामर्शियल वाहन जो दिल्ली जाने चाहते है वह वाहन बाद गांव (रिफाइनरी) अण्डर पास से नव निर्मित मथुरा – वरेली हाइवे होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगे ।
3. हाथरस एवं अलीगढ की ओर से आने वाले वाहन जो मथुरा होते हुए पलवल , फरीदाबाद एवं दिल्ली जाना चाहते है, वह वाहन राया कट यमुना एक्सप्रेस –वे होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगे ।
4. लखनऊ / आगरा यमुना एक्सप्रेसवे से नौहझील बाजना , शेर गढ / कोसी के रास्ते होते हुये दिल्ली पलवल फरीदाबाद की ओर जाने वाले समस्त भारी कामर्शियल वाहन नौहझील , पटेल चौक , कोसी तिराहा व छाता की ओर पूर्णत: प्रतिबन्धित रहेगे ये सभी वाहन यमुना एक्सप्रेसवे से ही अपने गन्तव्य को जायेगे ।
5. नोएडा यमुना एक्सप्रेस-वे से होकर आने वाले समस्त प्रकार के भारी/कामर्शियल वाहन जो एनएच-19 होकर दिल्ली की ओर जाना चाहते है वह सभी प्रकार के वाहन दिल्ली ,पलवल फरीदाबाद की ओर पूर्णत: प्रतिबन्धित रहेगे।
6. भरतपुर की ओर से आने वाले भारी /कामर्शियल वाहन जो भरतपुर कट एचएन -19 होकर दिल्ली जाना चाहते है वे सभी वाहन जाजम पट्टी से ओल होकर फरह की ओर डायवर्ट किये जायेगे ये सभी वाहन मथुरा बरेली हाइवे/ यमुना एक्सप्रेसवे होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगे ।
7. मथुरा शहर के अन्य स्थानों से आने वाले भारी/कामर्शियल वाहन जो एनएच-19 होते हुए दिल्ली जाना चाहते है वह वाहन जयगुरूदेव अण्डरपास / मण्डी चौराहा से एनएच-19 आगरा की ओर डायवर्ट किये जायेगे , ये सभी वाहन बाद गांव (रिफाइनरी) अण्डर पास से मथुरा बरेली हाइवे/यमुना एक्सप्रेसवे होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगे ।
8. डीग/कामा की ओर से आने वाले सभी भारी/कामर्शियल वाहन जो छाता बरसाना नन्दगाँव कोसी होकर दिल्ली पलवल फरीदाबाद की ओर जाना चाहते है वे सभी वाहन बरसाना गोवर्धन होते हुये मण्डी चौराहा गोवर्धन चौराहा से मथुरा बरेली हाइवे /यमुना एक्सप्रेसवे होकर अपने गन्तंव्य को जा सकेगे । ये वाहन राणा की प्याऊ / नंदगांव चौकी तिराहा से कोसी / छाता की ओर प्रतिबन्धित रहेगे।
9. नन्दगांव पुलिस चौकी से कस्वा कोसी की ओर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे ।
10. राणा की प्याऊ कस्वा बरसाना से कस्वा छाता की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।
11. नीमगांव तिराहा कस्वा गोवर्धन से कस्वा छाता की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे ।
12. कुंजीलाल तिराहा कस्वा गोवर्धन से राल / छटीकरा की ओर भारी / कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेगे तथा दिनांकः 15/16.11.2025 को सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
13. दिल्ली, पलवल, फरीदाबाद की ओर से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन एचएन-19 पर मथुरा की ओर पूर्णत: प्रतिबन्धित रहेगें ।
14. चार पहिया वाहनो का आवागमन एचएन 19 पर एक पंक्ति मे चलेगें और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें भी प्रतिबन्धित किया जा सकेगा । उक्त वाहन यमुना एक्सप्रेसवे होकर अपने गन्तंव्य को जायेगे ।
15. मथुरा शहर की ओर से कोसी / पलवल / फरीदाबाद / दिल्ली की ओर जाने वाले सभी वाहन एनएच -19 पर प्रतिबन्धित रहेगें यह सभी वाहन राया कट यमुना एक्सप्रेसवे , अलीगढ , हाथरस मार्ग , मथुरा बरेली हाइवे होकर अपने गन्तंव्य को जा सकेगे ।
16. जब पद यात्रा जैत व कोसी के मध्य रहेगी तब सभी वाहन गोवर्धन चौराहा/राल तिराहा से एनएच-19 की ओर पूर्णत: प्रतिबन्धित रहेगें ।
*नोट:-उक्त डायवर्जन मे समय -2 पर आश्यकता अनुसार अन्य परिवर्तन किये जा सकते है । एम्बूलेन्स तथा फायर सर्बिस जैसे आपात कालीन वाहनो को सभी प्रतिबन्धो से मुक्त रखा जायेगा ।*

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह