अयोध्या 9 नवंबर 25*पूर्व मंत्री सैयद अब्बास अली जैदी ने हाता ममरेजनगर में पीड़ित परिवारों को बंधाया ढांढस,दी आर्थिक सहायता
भेलसर(अयोध्या)समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व विधायक सैयद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां ने क्षेत्र के ग्राम हाता ममरेजनगर पहुँचकर शोकाकुल परिवारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की तथा दुख की इस घड़ी में हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
बीते दिनों गाँव में हुई विद्युत स्पर्श दुर्घटना में मनोज कुमार यादव (पुत्र रामसागर यादव) की दर्दनाक मृत्यु हो गई थी। इस दुःखद घटना की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री जैदी उनके आवास पर पहुँचे और परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट कर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान कर ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि मनोज की असमय मृत्यु अत्यंत दुखद है, जिसकी भरपाई संभव नहीं, लेकिन इस कठिन समय में पूरा समाज उनके परिवार के साथ खड़ा है।
इसी दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल राकेश कुमार रावत से भी पूर्व मंत्री ने मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना और उपचार में सहयोग के लिए आर्थिक मदद प्रदान की। उन्होंने बेहतर इलाज सुनिश्चित कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि किसी भी जरूरत पर वे सदैव उपलब्ध रहेंगे।
इसके अतिरिक्त, ग्राम हाता ममरेजनगर में ही रामनरेश यादव के आकस्मिक निधन पर भी पूर्व मंत्री ने उनके आवास पहुँचकर परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवार को इस कठिन घड़ी में धैर्य और साहस देने की बात कही।
इस अवसर पर अमरनाथ यादव, फरहान हुसेन खाँ, इकबाल उस्मानी, राम मनोहर यादव, शिवकरन विश्कर्मा, रामू रावत, अवधेश शुक्ला, विनय गौतम सहित गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने पूर्व मंत्री द्वारा संकट की घड़ी में गाँव पहुँचकर मदद करने की सराहना की। ग्रामीणों ने कहा कि सैयद अब्बास अली जैदी ने हमेशा क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में साथ खड़े रहकर सच्चे जनप्रतिनिधि की भूमिका निभाई है।

More Stories
मथुरा 15/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा कि कुछ खास खबरें
मथुरा15नवंबर25*गांव घड़ी हुलसी में 11000 की जर्जर लाइन की वजह से आग लग गई जिसमें किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है
मथुरा15नवंबर25* कोकिलावन में दर्शन के दौरान गुम हुए श्रद्धालु का मोबाइल फोन ढूढकर वापस सुपुर्द किया गया ।*