November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखीमपुर खीरी3नवम्बर25● लखीमपुर खीरी दिनभर की प्रमुख खबरें

लखीमपुर खीरी3नवम्बर25● लखीमपुर खीरी दिनभर की प्रमुख खबरें

लखीमपुर खीरी3नवम्बर25● लखीमपुर खीरी दिनभर की प्रमुख खबरें

● निघासन तहसील क्षेत्र के मदनापुर प्राथमिक विद्यालय में मगरमच्छ घुस आने से मचा हड़कंप, वन विभाग ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर शारदा नदी में छोड़ा, ग्रामीणों ने त्वरित कार्रवाई के लिए टीम की सराहना की

● दुधवा टाइगर रिजर्व के किशनपुर रेंज में लगातार दूसरे दिन भी सैलानियों को बाघ के दीदार हुए, जंगल में बाघ को नजदीक से देखकर सैलानी रोमांचित, वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

● रेल चलाओ पलिया बचाओ आंदोलन के तहत संगठनों ने मैलानी–नानपारा रेलखंड पर बड़ी लाइन की मांग को लेकर डीआरएम लखनऊ व गोरखपुर को ज्ञापन सौंपा, रेल कनेक्टिविटी बहाली की मांग उठी

● मितौली उपजिलाधिकारी के निर्देश पर मैगलगंज पुलिस ने दिल्ली जा रही दो डबल डेकर बसों को मानक उल्लंघन पर सीज किया, एसडीएम ने कहा यात्री सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाली बसों पर अब सख्त कार्रवाई जारी रहेगी

● घाघरा नदी की तलहटी में लगने वाले ऐतिहासिक ठुठवा मेले की तैयारियों का विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने एसडीएम, सीओ व अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण, सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

● रेहरिया क्षेत्र के चठिया गांव में बुखार की चपेट में कई ग्रामीण आए, स्वास्थ्य विभाग ने लगाया जांच शिविर, करीब 50 लोगों की हुई जांच, ग्रामीणों ने सीवीसी जांच मशीन की खराबी की शिकायत की

● गोला खेल महोत्सव में गणेशपुर ने रायपुर को हराकर वॉलीबॉल चैम्पियनशिप जीती, अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेलों को जीवन में अनुशासन और टीमवर्क की पहचान बताया

● हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम काजरकोरी में अराजक तत्व ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने और पंचशील झंडा जलाने का प्रयास किया, पुलिस ने आरोपी मनीराम को गिरफ्तार कर जेल भेजा

● मैलानी वन क्षेत्र के खरेटा बीट में बाघ के हमले से किसान राम नारायण सिंह गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर, वन विभाग ने ग्रामीणों को जंगल के पास समूह में जाने और सतर्क रहने की सलाह दी

● फरधान क्षेत्र के गन्ना सेंटर पर बाघ (या तेंदुए) के पहुंचने से तौल कार्य बंद, किसानों और मिल कर्मचारियों में दहशत, वन विभाग ने कांबिंग कर ग्रामीणों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए

Taza Khabar