औरैया28दिसम्बर*गृह विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया*
फफूंद /औरैया
आज दिनांक 28/12/2021 कस्बा फफूंद स्थित श्री राम कुमार भारतीय ज्ञान देवी महाविद्यालय में b.a. m.a. कक्षाओं की गृह विज्ञान विभाग द्वारा गृह विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया महाविद्यालय के डायरेक्टर श्री सुल्तान अहमद जी ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया महाविद्यालय के प्रबंधक श्री मुकेश भारती जी ने छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं पत्र देकर सम्मानित किया अंकिता कुशवाहा M.A.I. ने प्रथम स्थान सोनम कुशवाहा एवं मोनिका सोनी M.A.I.ने सयुंक्त रूप से द्वितीय स्थान एवं स्नेहलता B.A.II.एवं सोनम B.A.II ने सयुंक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का निर्देशन प्रो0 नेहा गुप्ता प्रो0 संतोष कुमारी चौहान ने किया निर्णयन प्रो0 सिमरन गुप्ता प्रो0रजत कुमार.प्रो0 वेद प्रकाश राजपूत, प्रो0 संतोष कुमार. प्रो0 प्रदीप कुमार राजपूत, प्रो0 सौरभ तिवारी आदि ने किया विद्यालय परिवार ने सभी विजेता योगियों का उत्साहवर्धन किया।
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…