October 26, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ24अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7.20 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ24अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7.20 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ24अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7.20 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- महिलाओं की साड़ी खींचती नजर आई पुलिस, हत्यारोपी को छोड़ने पर इकट्ठा हुई थी भीड़, भीड़ से पुलिस की नोकझोंक के बाद मारपीट, मारपीट में कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मारपीट की, सुशांत गोल्फ सिटी थाने का मामला.

➡लखनऊ- छठ पूजा को लेकर लखनऊ पुलिस अलर्ट, पुलिस कमिश्नर, जॉइंट सीपी ने किया निरीक्षण,. छठ घाट पर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, छठ घाट पर साफ सफाई सीसीटीवी का किया निरीक्षण, छठ पूजा पर भारी संख्या में घाट पर पहुंचते हैं लोग

➡गौतमबुद्धनगर- मुख्यमंत्री योगी ने किया स्थलीय निरीक्षण, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का स्थलीय निरीक्षण, UP के विकास का प्रतीक बनेगा एयरपोर्ट-सीएम योगी, डोमेस्टिक टर्मिनल, उद्घाटन समारोह स्थल का जायजा, तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ की समीक्षा की, यात्री सुविधा को विशेष प्राथमिकता देने के निर्देश दिए, उच्च मानकों के अनुरूप सभी निर्माण कार्य कराए जाएं

➡इटावा- अनियंत्रित होकर बाइक पोल से टकराई, चचेरे भाई हुए सड़क हादसे का शिकार, सड़क हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल, घायल महेंद्र का जिला अस्पताल में उपचार जारी, पुलिस रामू का शव शवगृह में रखवाया, थाना इकदिल क्षेत्र के बुसा हनुमान मंदिर तिराहे की घटना

➡मेरठ- सेंट्रल मार्केट में अवैध कॉम्प्लेक्स का ध्वस्तीकरण मामला, आवास विकास के SE राजीव, XEN आफताब मौके से गए, पुलिस सुरक्षा के बीच ध्वस्तीकरण छोड़कर हुए गायब, पीड़ित व्यापारियों का अफसरों पर पक्षपात का आरोप, अब्दुल्ला रेजिडेंसी मामले के विरोध में ध्वस्तीकरण, अवैध कॉम्प्लेक्स का बड़ा हिस्सा अब तक ध्वस्त

➡फतेहपुर- दिनदहाड़े कैश काउंटर से रुपए लेकर फरार, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, ग्राहक बनकर दुकान में पहुंचे थे शातिर, पीड़ित दुकानदार ने थाने में की शिकायत, धाता थानाक्षेत्र के कारीकान सिराथू रोड का मामला

➡कुशीनगर- झगड़े में हुई युवक की मौत का मामला, वायरल वीडियो में गोलू दिख रहा लहूलुहान, दो दिन पूर्व आपसी रंजिश में हुई थी मारपीट, मारपीट के बाद सलीम की हो गई थी मौत, सलीम के परिजनों ने गोलू व अन्य को आरोपी बनाया, गोलू की मां ने सलीम के परिजनों के खिलाफ दी तहरीर, तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के मठिया, सेमराहर्दो पट्टी का मामला

➡अंबेडकरनगर- जिला पंचायत के कार्यो की टीएसी जांच का आदेश, 97 कार्यों का टेण्डर निकाल चहेते ठेकेदारों को काम दिया, ठेकेदारों ने गुणवत्ता विहीन, मानक विरुद्ध कराया काम, मानकविहीन काम कराने की शिकायत पर टीएसी जांच, टीएसी अयोध्या मण्डल ने दिए जांच के आदेश, शिकायतकर्ता आनंद तिवारी की शिकायत पर होगी जांच

➡चंदौली- संदिग्ध हालात में विवाहिता का मिला शव, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मृतका पूजा मौर्य की अजय मौर्य की थी पत्नी, मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, चकिया कोतवाली क्षेत्र के भीषमपुर का मामला

➡इटावा- खाद की किल्लत, समिति से बोरियां गायब, सहकारी समिति के किसान काट रहे चक्कर, सचिव पर खाद की 63 बोरी गायब करने का आरोप, अभिलेखों में स्टॉक की हेरफेर, गोदाम मिला खाली, अध्यक्ष सहित किसानों ने जांच की मांग की, तहसील ताखा क्षेत्र के ऊसराहार सहकारी संघ साधन का मामला

➡श्रावस्ती- सड़क हादसे में युवक हुआ था घायल, घायल युवक को पहुंचाया गया था CHC इकौना, बिना इलाज किए मृत घोषित किया- परिजन, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी पहुंचे कंजड़वा गांव, पीड़ित परिवार से नसीमुद्दीन ने की मुलाकात, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से बात कर न्याय की मांग, भाकियू ने पीड़ित परिवार को दी आर्थिक सहायता

➡आगरा- ताजमहल मुख्य स्मारक पर गंदगी का अंबार, मुख्य स्मारक के अंदर जगह जगह पड़े शू कवर, सफाई के नाम पर ताजमहल पर खानापूर्ति, गंदे शू कवर से सजा ताजमहल मुख्य स्मारक, पर्यटकों ने वीडियो बनाकर किया वायरल

➡बलिया- ऐतिहासिक ददरी मेले को लेकर प्रशासन का प्लान, बलिया प्रशासन ने किया ई-टेंडरिंग की व्यवस्था, 12 विभिन्न मदों में 12 टेंडर अपलोड- CDO, 12 टेंडर यूपी टेंडर पोर्टल पर अपलोड- CDO, डीएम द्वारा नामित 10 सदस्यीय कमेटी, कमेटी के सामने टेक्निकल बीड को खोला गया, ददरी मेले में होने वाले ई-टेंडरिंग में पूरी पारदर्शिता- CDO

➡मऊ- अज्ञात ने घर में घुसकर महिला का गला दबाया, शोर मचाने पर लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा, सादी ड्रेस में पहुंचे सिपाही को लोगों ने समझा चोर, जनता ने सिपाही को भी पीटकर किया घायल, बरदह थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव का मामला

➡हापुड़- किशोरी के आत्महत्या का मामला, आरोपी हेड क्लर्क इंद्रपाल सस्पेंड, परेशान किशोरी ने लगाई थी फांसी, छेड़छाड़ से परेशान हो गई थी किशोरी, अस्पताल में उपचार के दौरान हुई थी मौत, पुलिस ने आरोपी इंद्रपाल को भेजा था जेल, थाना हापुड़ देहात क्षेत्र का मामला

➡हापुड़- दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर, हाईवे पर कई वाहनों की हुई जोरदार भिड़ंत, वाहनों की भिड़ंत से मची अफरा-तफरी, बाइक सवार एक व्यक्ति हुआ घायल, हाईवे पर यातायात हुआ प्रभावित, बाबूगढ़ क्षेत्र के उपेडा नेशनल हाईवे का मामला

➡मेरठ- अवैध कॉम्प्लेक्स में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी, सुबह 11 बजे से कॉम्प्लेक्स को किया जा रहा ध्वस्त, ध्वस्तीकरण कर रही पॉप लाइन मशीन हुई खराब, दूसरी मशीन मंगाने के अधिकारियों ने दिए आदेश, कॉम्प्लेक्स को जमींदोज करने के SC के है आदेश, अंधेरा होने पर रोका जा सकता है ध्वस्तीकरण, कॉम्प्लेक्स में बनी 21 दुकानों को किया जा रहा ध्वस्त, लापरवाह आवास विकास के 67 अधिकारियों पर FIR, 90 दुकानों पर और होनी है ध्वस्तीकरण की कार्रवाई, शास्त्री नगर स्थित सेंटर मार्केट में बना है कॉम्प्लेक्स

➡सुल्तानपुर- प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भास्कर के बिगड़े बोल, मेरी अर्थी के बजाय सरकार की निकालिए अर्थी- भास्कर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निकालिए अर्थी- भास्कर, आप कार्यकर्ता सीएमओ को बुलाने की कर रहे थे मांग, ज्ञापन न लेने पर आप कार्यकर्ताओं ने अर्थी निकाली, सोशल मीडिया पर डॉ भास्कर का वीडियो वायरल, संयुक्त चिकित्सालय जयसिंहपुर का है मामला

➡मिर्जापुर- खनन अधिकारी जितेंद्र पटेल पर गंभीर आरोप, मंडी संचालक से 1 लाख रुपए महीने की डिमांड, रिश्वत न देने पर जितेंद्र पटेल ने मंडी में रेड की, जितेंद्र पटेल पर टारगेट कर छापा मारने का आरोप, दिव्यांशु पांडेय के यहां छापा, बाकी अन्य को छूट, डॉ शैलेंद्र के लोडिंग प्वाइंट से बिना परमिट परिवहन, डॉ शैलेंद्र खनन अधिकारी जितेंद्र पटेल के करीबी हैं, दिव्यांशु ने कहा, ब्राह्मण हूं इसलिए परेशान किया, एक ही पार्किंग को टारगेट कर रेड करने का आरोप, खनन स्थल, बैरियर छोड़ पार्किंग एरिया में छापा मारा, आखिर लोडिंग प्वाइंट पर क्यों नहीं चेक होते ट्रक?

➡चंदौली- ओवरलोड वाहनों पर एआरटीओ की कार्रवाई ,. 2 ट्रक सीज किए गए, 5 ट्रकों का चालान हुआ, 25 टन ओवरलोड माल पकड़े जाने पर जुर्माना, माल पकड़े जाने पर 1.5 लाख रुपये का जुर्माना , अब तक 15 ट्रक बंद, 10 लाख का जुर्माना वसूला, 3 माह में बिहार से आने वाले 254 ट्रकों का चालान, नेशनल हाईवे पर चेकिंग अभियान लगातार जारी

➡देहरादून- रिश्वत लेते विजिलेंस ने दबोचे दो फॉरेस्ट गार्ड, फॉरेस्ट गार्ड दीपक जोशी रिश्वत लेते गिरफ्तार, फॉरेस्ट गार्ड भुवन चन्द्र भट्ट रिश्वत लेते अरेस्ट, दोनों को 20 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर हल्द्वानी की टीम की कार्रवाई

Taza Khabar