सहारनपुर25अक्टूबर25*पुलिस और राजस्व टीम ने अवैध खनन से भरे 12 वाहन किए सीज…*
*🔶सहारनपुर।* ज़िलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सदर सुबोध कुमार ने राजस्व टीम एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर प्रिया यादव के साथ संयुक्त रूप से अवैध खनिज परिवहन के विरूद्ध चिलकाना क्षेत्र में कल रात विशेष अभियान चलाया इस दौरान अवैध खनन से भरे 12 वाहनों को माईनिंग टैग न होने, ओवरलोड तथा नम्बर प्लेट से छेड-छाड करने के कारण तत्काल सीज कर पुलिस अभिरक्षा में दिया गया। साथ ही रेकी कर 08 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चालान करा दिया गया है।
इसके अतिरिक्त थाना गागलहेडी क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी का खनन / परिवहन करने वाले 03 ट्रैक्टर ट्रालियों तथा 01 जे०सी०बी० मशीन को सीज कर दिया गया है।
उपजिलाधिकारी सुबोध कुमार ने अवगत कराया कि अवैध खनिज परिवहन के विरूद्ध यह अभियान जारी रहेगा। यह भी अवगत कराया कि ऐसे खनन वाहन जिनके द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट में दिये गये नियमों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है, के विरूद्ध लगातार चैकिंग कर प्रभावी कार्यवाही की जायेगी।

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*