गोंडा26दिसम्बर* सीडीओ का आगमन कल इटियाथोक ब्लाक के अहिरौलिया में, करेंगे लोकार्पण_*
*_गोंडा सीडीओ का आगमन कल यानी सोमवार को इटियाथोक ब्लाक के अहिरौलिया पंचायत में दोपहर 1 बजे होगा। इस दौरान यहां पहुंचकर वह भीखमपुरवा प्राथमिक विद्द्यालय एवं पंचायत भवन का लोकार्पण करेंगे। उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रधान प्रतिनिधि सरिता मिश्रा ने बताया कि स्कूल और पंचायत भवन का कायाकल्प हुवा है, जिसका लोकार्पण सोमवार को होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की जोरदार तैयारी चल रही है।_*

More Stories
अयोध्या 2दिसम्बर 25*आर टी ओ अधिकारियों द्वारा चीनी मिल में वाहनों पर लगाएं जा रहे रिफ्लेक्टर का किया गया औचक निरीक्षण
बाँदा 2दिसम्बर 25*108 आरती क्रमो व नशामुक्त हस्ताक्षर अभियान की श्रृंखला का 106 वा आयोजन भव्यता पूर्ण संपन्न किया गया*,
बाँदा 2 दिसम्बर 25*बांदा में शिक्षक कर्मचारियों ने किया एफ़आईआर का विरोध, प्रतीकात्मक जलाई एफ़आईआर की कॉपी*