October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या 18अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे...

अयोध्या 18अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…

अयोध्या 18अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…

[10/17, 9:32 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को दी जाएगी बेसिक मेडिकल ट्रेनिंग।

अयोध्या।

राम नगरी में बड़े आयोजनों की तैयारी के बीच श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल ने शुरू की बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग।
चेयरमैन श्रीनिवास पहुंचे अयोध्या धाम, 24 नर्सों को दी जा रही है ट्रेनिंग ,जल्द ही राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिस और सुरक्षा कर्मियों को भी दी जाएगी बेसिक लाइव सपोर्ट ट्रेनिंग। अब तक 12 लाख से अधिक लोगों का निःशुल्क इलाज कर चुका है संस्थान। हॉस्पिटल का उद्देश्य हर जीवन सुरक्षित रहे, कोई जान खतरे में न पड़े।
[10/17, 9:32 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

अयोध्या।

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 गौरव ग्रोवर के साथ अयोध्या परिक्षेत्र के 14 कोसी परिक्रमा मार्ग जनौरा, रामनगर चौराहा से लेकर सहादतगंज हनुमानगढ़ी तक के परिक्रमा मार्गो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्धय ने मोदहा क्रासिंग के पास चल रहे निर्माणाधीन कार्य को देखा और परिक्रमा से पहले लोकप्रिया हास्पिटल तक सही कराने के निर्देश सेतु निगम के सम्बंधित अधिकारियों को दिये। निरीक्षण के दौरान सम्बंधित कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहे।
[10/17, 9:32 AM] +91 94155 29848: डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या

प्रेस विज्ञप्ति

दीपोत्सव को भव्य एवं दिव्य बनाने का संकल्प हम सभी का सौभाग्य: कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह

दीपोत्सव स्थल का कुलपति ने किया निरीक्षण

जय श्रीराम के उदघोष के साथ वालंटियर राम की पैड़ी हुए रवाना

घाटों पर वालंटियर का बिना आईकार्ड के प्रवेश वर्जित

अयोध्या। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रान्तीयकृत दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए बृहस्पतिवार को वालंटियर प्रातः 10 बजे रिजर्व बसों से राम की पैड़ी के लिए रवाना हुए।
कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह दीपोत्सव की तैयारी रखने के लिए राम की पैड़ी के घाटों का निरीक्षण कर तत्संबंधी को आवश्यक निर्देश दिए और व्यवस्थाओं को परखा। कुलपति ने कहा कि राम पर्व दीपोत्सव को भव्य एवं दिव्य बनाने का संकल्प हम सभी का सौभाग्य है। प्रदेश सरकार के नेतृत्व में इस प्रांतीय उत्सव को समारोह पूर्वक आयोजित किए जाने के लिए सभी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दीपोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए दीपोत्सव यातायात समिति केे संयोजक प्रो. अनूप कुमार की निगरानी में 7 बसें जय श्रीराम उद्घोष के साथ दीपोत्सव स्थल के लिए रवाना हुए। इन वालंटियर द्वारा राम की पैड़ी के घाटों पर दीए बिछाने का कार्य शुरू किया गया। दीपों को बिछाते समय वालंटियर का उत्साह देखते ही बन रहा है। जय श्रीराम के नाम जपते हुए नौवें दीपोत्सव को भव्य बनायेंगे।

दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो. संत शरण मिश्र ने बताया कि दीपोत्सव की भव्यता के लिए 56 घाटों पर दीयों के खेप की सप्लाई शुरू हो गई है। आज बृहस्पतिवार से घाटों पर दीए बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। 56 घाटों पर युद्धस्तर पर दीए बिछाने का कार्य शुरू होकर जो 18 अक्टूबर तक पूरी कर ली जायेगी। दीपोत्सव के दिन 19 अक्टूबर को वालंटियर्स द्वारा दीपों में तेल डालने, बाती लगाने व प्रज्ज्वलित करने का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि इस दीपोत्सव में विवि परिसर, महाविद्यालय,इण्टर कालेज व स्वयंसेवी संस्थायें लगाये गए है। इन संस्थानों द्वारा वालंटियर को बसों से राम की पैड़ी व अन्य दीपोत्सव स्थल पर भेजे जा रहे है। वहीं विवि परिसर से बसे प्रातः 10 बजे रवाना की गई। विभागों द्वारा सभी वालंटियर को आईकार्ड कल तक उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसके साथ ही इन्हें टी-शर्ट व कैप वितरित किया जायेगा। आईकार्ड के बिना घाटों पर प्रवेश वर्जित रहेगा। कुलपति ने दीपोत्सव की सफलता के लिए विभिन्न समितियों द्वारा दिशा-निर्देश प्रदान किया जा रहा है। सभी समितियां अपने कार्यदायित्वों का निवर्हन करते हुए 26 लाख 11 हजार 101 दीपों को प्रज्वलित करने के लिए 28 लाख से अधिक दीपों को बिछाएगी।
[10/17, 9:35 AM] +91 94155 29848: *कंपोजिट दारू के ठेके पर शराबियों का उत्पात, दो गुटों में मारपीट*

पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता पर उठे सवाल

अयोध्या। रौनाही थाना अंतर्गत सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र के लोहिया पुल स्थित कंपोजिट दारू के ठेके पर आए दिन विवाद होना आम बात बन गई है। बीती गुरुवार की रात भी ठेके पर शराबियों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई।

मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले भी शराबियों द्वारा सेल्समैन के साथ मारपीट की जा चुकी है। सेल्समैन प्रदीप ने बताया कि इस संबंध में शिकायत सत्ती चौरा चौकी पर पहले भी की गई थी, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है और जांच की जा रही है।
[10/17, 9:36 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा*

*वार्ड की खराब स्ट्रीट लाइट सही किये जाने की समस्या बताने पर ई ओ व सभासद प्रतिनिधि के मध्य विवाद*

भेलसर(अयोध्या)दीपावली में वार्ड की खराब स्ट्रीट लाइट सही किये जाने की समस्या बताना सभासद प्रतिनिधि पर भारी पड़ गया।सभासद प्रतिनिधि ने ईओ नगर पालिका परिषद रुदौली पर मुकदमा लिखवाकर जेल भेजवाने की धमकी देने की शिकायत एसएसपी से की है।वही ईओ ने भी कोतवाली में शिकायत की है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को वार्ड मखदूम साहब में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट सही कराए जाने के लिए वार्ड सभासद प्रतिनिधि ताजुद्दीन पप्पू ईओ से मिलने गए।सभासद प्रतिनिधि ने ठेका कर्मचारियों के वेतन एवं खराब स्ट्रीट लाइट सही कराने की मांग ईओ प्रेमनाथ से की।जिलाधिकारी को दी गई शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा गया है कि दिवाली के पूर्व स्ट्रीट लाइट सही कराए जाने की बात सुनते ही ईओ भड़क गए और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कमरे से निकल जाने के लिए कहा।वहीं ईओ प्रेम नाथ ने आरोप को निराधार बताया।उन्होंने बताया कि दोपहर सफाई नायकों के साथ भारत स्वक्षता मिशन की बीसी में थे।इसी बीच छेत्र के निवासी ताजुद्दीन ने अकारण विवाद कर अपमानित किया।बीसी रुकवा कर सरकारी कार्य में बाधा पैदा किया।कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि नगर पालिका में विवाद की जानकारी मिलने पर चौकी प्रभारी किला गए थे।ईओ और ताजुद्दीन की तहरीर मिली है।जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।
[10/17, 7:17 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
दीपोत्सव से पहले अयोध्या वासियों को मिली सौगात।तपोवन पार्क का हुआ उद्घाटन, नगर निगम महापौर गिरीशपति त्रिपाठी और नगर आयुक्त जयंत कुमार द्वारा किया गया उद्घाटन।इस पार्क में विविध फूल और पौधे, कैफेटेरिया, बैठने की व्यवस्था और सरयू नदी का नजारा है। बच्चों के लिए झूले भी होंगे, जिससे यह पार्क परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए आदर्श स्थल बन जाएगा। यह पार्क अयोध्या नगर निगम द्वारा विकसित किया गया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप।अयोध्या धाम के नया घाट स्थित चौधरी चरण सिंह घाट पर बनाया गया है तपोवन पार्क।
[10/17, 7:17 PM] +91 94155 29848: ✍️ अयोध्या:
*पुस्तक मेला में👇 आज*

★ सायं 5.30 बजे
आलोकनामा (सपनों का सफर
प्रस्तुति- आलोक श्रीवास्तव (प्रख्यात कवि, लेखक व गीतकार)
★ सायं 7.00 बजे
पुरष्कार वितरण
●मुख्य अतिथि- रणंजय कुमार वर्मा (जिला जज, अयोध्या)
●विशिष्ट अतिथि- महंत गिरीशपति त्रिपाठी (महापौर अयोध्या)
-श्रीमती रोली सिंह (जिला पंचायत अध्यक्ष)
*पुस्तक मेला स्थान*
कोहिनूर पैलेस परिसर, रीडगंज अयोध्या।
[10/17, 7:17 PM] +91 94155 29848: ✍️अयोध्या में अंधेर… 😲
*अवैध खनन डंके की चोट पर*
अयोध्या:
सदर तहसील क्षेत्र में अवैध खनन की सुनामी चल रही है। रात 11:00 बजे से लेकर भोर 5:00 बजे तक पूरा बाजार से लेकर सहादतगंज की सीध तक सरयू नदी का किनारा अवैध खनन वालों की फैक्ट्री की तरह काम करता है। हजार की तादात में ट्रैक्टर-ट्राली, हाइड्रा और जेसीबी अवैध खनन में जुट जाते हैं।
बहुत शोर और शिकायत होने पर सदर तहसील के फिरोजपुर गांव और अयोध्या एयरपोर्ट के इलाके में हो रहे अवैध खनन की आज जांच करने खनन इंस्पेक्टर दिन में 12 बजे पहुंचे। गांव के लोग भी इकठ्ठा हो गए और देखा बताया गया कि मौके कल की रात में लगभग 8 से 10 बीघा अवैध खनन किया गया है। और इसके पहले लगभग 40 से 50 बीघा में और खनन हो चुका है जो खनन व राजस्व विभाग को दिखाई नहीं पड़ रहा है। जबकी कोई ऐसी रात नहीं जिसमें दो चार जेसीबी और दर्जनों डंफर पूरी रात खुदाई न करते हों। गांव सभा के लोगों की जिलाधिकारी से मांग है कि किसी सक्षम मजिस्ट्रेट से जांच कराकर ऑन वीडियो रिकॉर्डिंग दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए
[10/17, 7:17 PM] +91 94155 29848: ✍️
*प्रमोद सिंह और विकास सिंह बाइज्जत बरी, समर्थक खुश*
अयोध्या।
कोतवाली अयोध्या के अंतर्गत एक पुराने मामले में अपना दल एस नेता प्रमोद सिंह और देवगढ़ निवासी विकास सिंह के ऊपर गोसाईंगंज के विधायक अभय सिंह के बेहद करीबी पूरा ब्लॉक के पूर्व ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख रमाकांत यादव ने जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया था,
जनपद अयोध्या के गैंगस्टर कोर्ट ने प्रमोद सिंह और विकास को विचारण के बाद बरी कर दिया था,
करीब दो साल पहले इस मामले को लेकर रमाकांत यादव ने उच्च न्यायालय में अपील रिट दायर किया,
इस मामले में उच्च न्यायालय की डबल बेंच ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आर्डर को एक महीने पूर्व रिजर्व कर लिया था
आज उच्च न्यायालय ने अपने पारित आदेश में प्रमोद सिंह और विकास सिंह को बाइज्ज़त बरी कर दिया।
[10/17, 7:21 PM] +91 94155 29848: *अयोध्या👆 दीपोत्सव में “दीया सजाने” की ड्यूटी में लगे अवध विश्वविद्यालय के माननीय शिक्षकगण ध्यान दें और पूरा सावधान रहें.. वरना…*
[10/17, 9:01 PM] +91 82993 98594: दोनों पैर से विकलांग मौलाना के साथ कुशीनगर में
28 हजार की हुई लूट

कार सवार बदमाशों ने विकलांग मौलाना की जमकर पिटाई की

बाबा बाजार थाना के ग्राम तेर निवासी हैं मौलाना शहंशाह

रुदौली(अयोध्या)बाबा बाजार थाने के ग्राम तेर निवासी एक विकलांग मौलाना के साथ कुशीनगर में बृहस्पतिवार को कार सवार लोगों ने लूट की घटना को अंजाम दिया।बदमाशों ने विकलांग मौलाना से मारपीट कर करीब 28 हजार रुपए छीन लिये।ग्राम तेर निवासी मौलाना शहंशाह पुत्र खादिम अली ने बताया कि उनके माता पिता काफी दिनों से कुशीनगर में रहकर आयुर्वेदिक चूरन व मंजन फेरी करके बेचते हैं।अपने माता पिता से मिलने कुशीनगर गया था।बृहस्पतिवार को वह अपनी स्कूटी कुशीनगर से चलकर अपने गांव तेर आ रहा था।मौलाना शहंशाह ने बताया कि कुशीनगर गोरखपुर के बीच जब वह पहुंचे तो पीछे से एक कार ने तेज आवाज में हॉर्न दिया कार पर भारत सरकार लिखा था। कार आकर मेरी स्कूटी के सामने रुकी कार से तीन लोग नीचे उतरे और मुझसे स्कूटी साइड लगाने को कहा।पहले सभी लोगों ने मेरे साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा।इसके बाद मुझे मारने लगे।मेरे पास रखे 22510 रुपए छीन लिए उसके बाद तीनों ने मुझको मारकर मेरे मोबाइल का लॉक खुलवाकर गूगल पे के माध्यम से 5500 रुपए निकाल लिए।शहंशाह ने बताया कि जिस मोबाइल पर पैसे ट्रांसफर किए थे उस पर प्रशांत पांडेय लिखा था।जबरन मारपीट कर मौलाना को वह लोग अपनी गाड़ी में बैठा रहे थे जब मौलाना बैठने को तैयार नहीं हुए तो वह किसी से फोन से बात की उसके बाद मौलाना से 50 हजार रुपए घर से मंगाने के लिए दबाव बनाया।मौलाना शहंशाह ने बताया कि उनकी इतनी हैसियत नहीं है कि 50 हजार रुपए मंगा लें।किसी तरह से वह बचकर अपने गांव तेर पहुंचे। शहंशाह ने बताया कि उन्होंने साइबर क्राइम में ऑनलाइन कर इसकी शिकायत की है।
[10/17, 9:54 PM] +91 94155 29848: *[मवई में होम्योपैथी इलाज को नई उड़ान,रजा होम्योपैथी’ फार्मेसी का शुभारंभ]*

[फार्मेसी का उद्घाटन]
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
मवई(अयोध्या)-:
===========
👉मवई रोड पर शुरू हुई पहली होम्योपैथिक थोक व रिटेल फार्मेसी।
👉इस नई फार्मेसी पर इंडियन व जर्मन कंपनियों की दवाएं होंगी उपलब्ध।
👉क्षेत्र के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. रईस ने किया इस फार्मेसी का भव्य उद्घाटन।
👉मांजनपुर निवासी हाजी नजमुल हसन की पहल पर खुली ‘रजा होम्योपैथी।
👉इस फार्मेसी के खुलने से ग्रामीणों को मिलेगी सस्ती व आधुनिक दवा की सुविधा।
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
[10/17, 9:54 PM] +91 94155 29848: मुजतबा खां की रिपोर्ट

दोनों पैर से विकलांग मौलाना के साथ कुशीनगर में
28 हजार की हुई लूट

कार सवार बदमाशों ने विकलांग मौलाना की जमकर पिटाई की

बाबा बाजार थाना के ग्राम तेर निवासी हैं मौलाना शहंशाह

मवई अयोध्या बाबा बाजार थाने के ग्राम तेर निवासी एक विकलांग मौलाना के साथ कुशीनगर में बृहस्पतिवार को कार सवार लोगों ने लूट की घटना को अंजाम दिया।बदमाशों ने विकलांग मौलाना से मारपीट कर करीब 28 हजार रुपए छीन लिये।ग्राम तेर निवासी मौलाना शहंशाह पुत्र खादिम अली ने बताया कि उनके माता पिता काफी दिनों से कुशीनगर में रहकर आयुर्वेदिक चूरन व मंजन फेरी करके बेचते हैं।अपने माता पिता से मिलने कुशीनगर गया था।बृहस्पतिवार को वह अपनी स्कूटी कुशीनगर से चलकर अपने गांव तेर आ रहा था।मौलाना शहंशाह ने बताया कि कुशीनगर गोरखपुर के बीच जब वह पहुंचे तो पीछे से एक कार ने तेज आवाज में हॉर्न दिया कार पर भारत सरकार लिखा था। कार आकर मेरी स्कूटी के सामने रुकी कार से तीन लोग नीचे उतरे और मुझसे स्कूटी साइड लगाने को कहा।पहले सभी लोगों ने मेरे साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा।इसके बाद मुझे मारने लगे।मेरे पास रखे 22510 रुपए छीन लिए उसके बाद तीनों ने मुझको मारकर मेरे मोबाइल का लॉक खुलवाकर गूगल पे के माध्यम से 5500 रुपए निकाल लिए।शहंशाह ने बताया कि जिस मोबाइल पर पैसे ट्रांसफर किए थे उस पर प्रशांत पांडेय लिखा था।जबरन मारपीट कर मौलाना को वह लोग अपनी गाड़ी में बैठा रहे थे जब मौलाना बैठने को तैयार नहीं हुए तो वह किसी से फोन से बात की उसके बाद मौलाना से 50 हजार रुपए घर से मंगाने के लिए दबाव बनाया।मौलाना शहंशाह ने बताया कि उनकी इतनी हैसियत नहीं है कि 50 हजार रुपए मंगा लें।किसी तरह से वह बचकर अपने गांव तेर पहुंचे। शहंशाह ने बताया कि उन्होंने साइबर क्राइम में ऑनलाइन कर इसकी शिकायत की है।
[10/17, 11:59 PM] +91 94155 29848: सीएचसी रुदौली में डॉ. फातिमा हसन ने रचा इतिहास,एक ही दिन में किए 12 सफल सीजर ऑपरेशन

रुदौली अयोध्या । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली की अधीक्षक डॉ. फातिमा हसन ने शुक्रवार को अपनी कार्यकुशलता,समर्पण और जज़्बे से वह कर दिखाया जो अब तक जनपद के इतिहास में नहीं हुआ था। उनके नेतृत्व में चिकित्सकों और स्टाफ की टीम ने एक ही दिन में 12 सफल सीजर ऑपरेशन (सी-सेक्शन) कर चिकित्सा जगत में नया कीर्तिमान स्थापित किया।
सुबह से देर रात तक चले इस चुनौतीपूर्ण अभियान में डॉ. फातिमा के साथ डॉ.धर्मेंद्र राव,डॉ. परवीन मौर्य,स्टाफ नर्स शशि,रंजना,चंद्र बहादुर यादव और टेकनीशियन संदीप,वार्डआया परवीन बानो की पूरी टीम निष्ठा के साथ सहयोग किया। टीम के समर्पण और कुशल प्रबंधन का परिणाम यह रहा कि सभी 12 प्रसूताएं और उनके नवजात शिशु पूरी तरह स्वस्थ हैं। परिजनों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकारी अस्पताल में इतनी उम्दा सेवा मिलना किसी वरदान से कम नहीं है।
गौरतलब है कि डॉ. फातिमा हसन इससे पहले सीएचसी सोहावल में तैनात थीं,जहां उन्हें कई चुनौतियों और गुटबाजी का सामना करना पड़ा था। लेकिन रुदौली में पदस्थापना के बाद उन्होंने अपने अनुभव, लगन और सेवा भाव से यह साबित कर दिया कि सच्ची निष्ठा और मेहनत से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी अयोध्या डॉ. सुशील कुमार बानियान ने इस अभूतपूर्व सफलता पर कहा, “डॉ. फातिमा हसन और उनकी टीम ने जिस तरह एक ही दिन में 12 सीजर ऑपरेशन कर सभी माताओं और शिशुओं को सुरक्षित जीवन दिया है, वह सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की उत्कृष्टता और चिकित्सकों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह पूरे जनपद के लिए गर्व की बात है।”
रुदौली क्षेत्र के लोगों में इस उपलब्धि को लेकर भारी उत्साह और गर्व का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि “डॉ. फातिमा जैसी होनहार और संवेदनशील महिला चिकित्सक के नेतृत्व में रुदौली की स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाइयां मिल रही हैं..

Taza Khabar