लखनऊ14अक्टूबर25*पूरे पाँच साल कांग्रेस और राजद उनसे गाने गवाती हैं,लेकिन चुनाव आते ही वो इन्हें भूल जाते हैं।
*🏵️जो समाज मैथिली ठाकुर को टिकट देने के लिए तत्पर रहता है, वही समाज नेहा सिंह राठौर जैसी कलाकार के त्याग, तप और बलिदान को भूल जाता है।*
उनके कर्कश स्वर में गाए गए गीतों को भूल जाता है।
आख़िर कब तक हम “काबा-काबा” सुनते रहेंगे?
कभी उनका भी मन करता होगा कि कोई उन्हें भी टिकट दे,
ताकि वे सच में समाज सेवा कर सकें।
पूरे पाँच साल कांग्रेस और राजद उनसे गाने गवाती हैं,
लेकिन चुनाव आते ही वो इन्हें भूल जाते हैं।😂
More Stories
मथुरा15अक्टूबर 25*मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले में सभी थाना अंतर्गत महिलाओं को किया गया जागरूक एवं आत्मनिर्भर *
मथुरा 15 अक्टूबर 25 *यातायात अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही का विवरण ।*
मथुरा 15 अक्टूबर 25* एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद ।*