लखनऊ12अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- दीपोत्सव में झलकेगा विकास का उजियारा, योगी सरकार की योजनाओं से निखरेगी अयोध्या, राम की पैड़ी पर दर्शक दीर्घा बनी आकर्षण, एक साथ बैठ सकेंगे 20 हजार श्रद्धालु, एम्फीथिएटर, छतरियां,दीपकों से सजेगी रामनगरी, सरयू घाटों का भव्य सौंदर्यीकरण, पर्यटकों के लिए बनेगा नया आकर्षण केंद्र
➡लखनऊ- लखनऊ में युवक की हत्या से हड़कंप, हत्या कर हत्यारे शव फेंककर फरार, बंथरा थाना क्षेत्र में युवक की हत्या
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस, सरदार पटेल की 150वीं जयंती, सरदार 150@ यूनिटी मार्च का शुभारंभ, सरदार पटेल अखंड भारत के शिल्पी- सीएम, सरदार पटेल ने देश को एकजुट किया- सीएम, पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस-CM, पटेल जी ने सैकड़ों रियासतों को एकजुट किया-CM, दुनिया में सबसे ऊंची प्रतिमा पटेल जी की-सीएम, गुजरात में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा-सीएम, हर लोकसभा क्षेत्र में पदयात्रा निकलेगी- सीएम, 8 से 10 किलोमीटर की पदयात्रा निकलेगी-CM, हर विधानसभा में भी पदयात्रा निकलेगी- सीएम, बीजेपी कई स्तर पर कार्यक्रम चलाएगी- सीएम, 31 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी का आयोजन-CM
➡मेरठ- रसोई में घुसकर महिला पर गोलियां बरसाई, महिला के सिर-पैर में लगी गोली,हालत गंभीर, घर की रसोई में खड़ी नाश्ता बना रही थी महिला, 40 वर्षीय सीमा गुप्ता घर में अकेली मौजूद थी, गोली लगने के बाद पति को फोन कर दी सूचना, गोलियां बरसाकर नकाबपोश बदमाश फरार हुए, सरधना थाना के अशोक स्तंभ बाजार की वारदात
➡पटना- आरजेडी के 2 विधायकों ने इस्तीफा दिया, नवादा, रजौली से विधायकों ने इस्तीफा दिया, विभा देवी और प्रकाश वीर ने इस्तीफा दिया, विधानसभा अध्यक्ष को दिया अपना इस्तीफा
➡बहराइच – ट्रेनी लेफ्टिनेंट कर्नल की मौत, पुणे में थी ट्रेनिंग, फंदे पर मिला शव, रूपईडीहा नारौनापुर निवासी थे अंतरिक्ष सिंह, 18 वर्षीय अंतरिक्ष सिंह की मौत से कोहराम, बहराइच पहुंचा लेफ्टिनेंट कर्नल का पार्थिव शरीर, वायु सेना में अंतरिक्ष सिंह का हुआ था चयन, अंतरिक्ष ने ऑल इंडिया 154वी रैंक की थी हासिल
➡फर्रुखाबाद – शहर कोतवाली क्षेत्र के मॉडल शॉप पर अवैध बिक्री, अवैध तरीके से शराब बिक्री करने का आरोप, रात 10 के बाद ऊंचे दामों पर शराब बिक्री का आरोप
➡फिरोजाबाद – वांछित वारंटी अभियुक्तों के खिलाफ अभियान, SSP के निर्देश में अभियान में 83 अभियुक्त अरेस्ट, जिले के सभी थानों से वारंटियों के खिलाफ अभियान
➡मुज़फ्फरनगर – त्योहारों के चलते खाद्य विभाग अलर्ट, पुलिस का मिलावट खोरो पर कड़ा शिकंजा, पुलिस ने पकड़ा 600 किलो मिलावटी मावा, खाद्य विभाग की टीम ने मावे के भरे 4 सैम्पल, टीम ने मावे के नमूने भर जांच के लिए भेजे, मावा मेरठ से मुज़फ्फरनगर लाया गया था, थाना खालापर क्षेत्र का मामला
➡अयोध्या – डेढ़ लाख दीपों से झिलमिलाएगा राम मंदिर परिसर, राम जन्मभूमि से कुबेर टीला, सप्त मंडपम तक पंक्ति, लाखों दीपों की पंक्तियां रचेंगी भक्ति का ब्रह्मांड, राम मंदिर परिसर में डेढ़ लाख से अधिक दीप जलेंगे, रामलला गर्भगृह से आरंभ होगा दीपोत्सव का दीप श्रृंगार
➡सहारनपुर – दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई, टीम ने 66 हजार की मिलावटी मिठाई नष्ट कराई, बेहट रोड ताजपुरा में दो मिठाई दुकानों पर छापेमारी, 435 किलो मिलावटी मिठाई जब्त कर मौके पर नष्ट, अकरम मिष्ठान से 60 किलो खोया, रसगुल्ले नष्ट, 120 किलो रंगीन रसगुल्ले जब्त कर नष्ट कराए, सफात मिष्ठान में 40 किलो खोया नष्ट कराया, 165 किलो रसगुल्ला, 50 किलो बालूशाही नष्ट कराई, दोनों दुकानों से लिए 6 नमूने जांच के लिए भेजे गए
➡कानपुर देहात – ट्रक द्वारा स्कूटी में टक्कर मारने का मामला, एक बच्ची की मौके पर हुई थी दर्दनाक मौत, इलाज के दौरान नाबालिग बच्चे की भी मौत, अकबरपुर कोतवाली के पास नेशनल हाईवे की घटना
➡मुजफ्फरनगर – पीसीएस 2025 की प्री परीक्षा आज, परीक्षा को लेकर सख्त सुरक्षा इंतजाम, जिले में बनाए गए कुल 23 परीक्षा केंद्र, 10368 अभ्यर्थी देंगे केंद्रों पर परीक्षा, फोर लेयर चेकिंग के बाद ही अभ्यर्थी की एंट्री
➡संभल – जंगल में फंदे पर लटका मिला युवक का शव, सूचना पर मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़, एक दिन पहले से घर से गायब था युवक, कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के अकबरपुर की घटना
➡चंदौली – आरएसएस स्वयंसेवकों का अनुशासित पथ संचलन, स्वयंसेवकों ने अनुशासित रूप से किया पथ संचलन, पथ संचलन में विधायक रमेश जायसवाल शामिल हुए, पथ संचलन के दौरान पुलिस प्रशासन मुस्तैद
➡मुजफ्फरनगर – पुलिस और अंतर्राजयीय वाहन चोरों में मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से चोर शहजाद घायल, कॉम्बिंग में दूसरे चोर शादाब को किया अरेस्ट, गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्जनों मुकदमे दर्ज, चोरों से 1 तमंचा और 2 कारतूस भी मिले, नई मंडी थाने के बिलासपुर कट पर हुई मुठभेड़
➡अलीगढ़ – चलती स्कूटी पर देखने को मिला सांप, एक्सीलेटर, ब्रेक पर रेंगता दिखा सांप, स्कूटी सवार ने डरते-डरते रोकी स्कूटी, अलीगढ़ के शेखाझील पनैठी क्षेत्र की घटना
➡गोंडा – गांव में आधी रात अजगर निकलने से हड़कंप, सूचना पर टीम ने अजगर को किया रेस्क्यू, देर रात अजगर को ले जाकर जंगल में छोड़ा, कटरा बाजार के उड़िला धर्मपुर का मामला
➡हापुड़ – अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, रुपए के लेनदेन को लेकर हमला, बचाने आए पिता पर भी हमला, दबंगों ने लाठी-डंडों से किया हमला, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र का मामला
➡हापुड़ – वन माफियाओं का आतंक जारी, प्रतिबंधित पेड़ों का किया कटान, आधा दर्जन से अधिक पेड़ काटे, बिना परमिशन के काट दिए पेड़, बहादुरगढ़ क्षेत्र का मामला
➡रायबरेली – तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर पलटी, प्रयागराज के बारा में तैनात नायब तहसीलदार घायल, नायब तहसीलदार रमेश यादव, चालक ज्ञान चंद्र घायल, प्राथमिक इलाज के बाद प्रयागराज के लिए रेफर, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र कैथवल गांव के पास हादसा
➡बरेली – नवविवाहिता ने घर के अंदर लगाई फांसी, देर रात घर में खाना खा कर सोई थी महिला, भमोरा थाना क्षेत्र के तखतपुर गांव की घटना
➡शाहजहांपुर – कानूनगो को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, मेड़ की पैमाइश करने गए थे कानूनगो, कानूनगो से ग्रामीणों ने की गालीगलौज, ग्रामीणों ने दी जान से मारने की धमकी, सदर तहसील में तैनात है महेश श्रीवास्तव, थाना सदर बाजार के शाहबाजनगर का मामला
➡ नोएडा – कफ सिरप के कारण बच्चों की मौत का मामला, गौतमबुद्ध नगर के औषधि विभाग का अभियान, 6 महीनों में विभाग ने 118 दवाओं के सैंपल लिए, 72 मानक के अनुरूप मिले 6 दवाओ के सैंपल फेल, 2 कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया, 2 मामले हेडक्वार्टर भेजे, 2 मामलों की जांच जारी, मानकों के अनुरूप नहीं मिली एसिडिटी की दवाएं, उल्टी की दवा, एंटीबायोटिक मानकों के अनुरूप नहीं, 5 दिनों में 25 कप सिरप के सैंपल लैब में भेजे गए
➡सीतापुर- PCS परीक्षा के दौरान गर्भवती की बिगड़ी तबियत, पैदल चलकर आने से तबियत खराब होने का आरोप, केंद्र से 200 मीटर दूर पैदल चलकर पहुंची थी छात्रा, लखनऊ से पीसीएस की परीक्षा देने आई थी छात्रा, मां ने गाड़ी सेंटर तक न जाने देने का लगाया आरोप, परीक्षा केंद्र स्टाफ ने एम्बुलेंस से पहुंचाया अस्पताल, शहर के जीआईसी इंटर कॉलेज में परीक्षा दे रही थी
➡एटा – बस-डंपर में आमने-सामने से भीषण भिड़ंत, बस सवार 2 यात्री और डंपर चालक घायल, बस-डंपर के एक्सीडेंट से रोड पर लगा जाम, पुलिस ने क्रेन की मदद से जाम खुलवाया, सकरौली थाना के एटा टूंडला मार्ग की घटना
➡बहराइच – लेफ्टिनेंट कर्नल की मौत के मामले में नया मोड़, रैगिंग के चलते आत्महत्या की- अंतरिक्ष के भाई, सीनियर लेफ्टिनेंट कर्नल अंतरिक्ष की करते थे रैगिंग, शुक्रवार को पुणे में फंदे से लटकता मिला था शव, एक दिन पहले परिवारवालों से फोन पर हुई थी बात, फोन पर बात करने पर नॉर्मल लग रहे थे अंतरिक्ष सिंह, रूपईडीहा नरौनापुर निवासी थे 18 वर्षीय अंतरिक्ष सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल की अंतिम यात्रा में ग्रामीणों का हुजूम, थाना रूपईडीहा इलाके के नरौनापुर गांव का मामला
➡दिल्ली- J&K के लिए बीजेपी ने किया उम्मीदवारों का एलान, राज्यसभा चुनाव के लिए 3 उम्मीदवारों का एलान, जम्मू-कश्मीर के लिए 3 कैंडिडेट के नामों की घोषणा, अधिसूचना 1 के तहत गुलाम मोहम्मद मीर उम्मीदवार, अधिसूचना 2 के तहत राकेश महाजन को उम्मीदवार बनाया, अधिसूचना 3 के तहत सतपाल शर्मा को उम्मीदवार बनाया
➡रूड़की- हाईवे पर सड़क हादसे की घटना CCTV में कैद, कार का दरवाजा खोलते समय हुआ हादसा, बाइक सवार खिड़की से टकराकर हाईवे पर गिरा, पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार
➡सोनभद्र- ट्रक चेसिस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी, दुर्घटना में चालक गम्भीर रूप से हुआ घायल, चोपन थाना क्षेत्र के प्रीत नगर पहलवां की घटना
➡आगरा- अफगान विदेश मंत्री का आगरा दौरा रद्द, आमिर खान मुत्ताकी का आगरा दौरा रद्द, ताजमहल का दीदार करने आगरा आ रहे थे मुत्ताकी, अचानक दौरा रद्द होने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, फिलहाल दौरा रद्द होने का कारण नहीं हुआ स्पष्ट, अधिकारियों ने की थी मुत्ताकी के स्वागत की तैयारी
➡लखीमपुर- भारत समाचार की खबर का असर, माता पिता की मौत के बाद तीनों अनाथ हुए, डीएम के निर्देश पर राशन सामग्री पहुंचाई गई, प्रोबेशन विभाग की स्कीम से लाभान्वित करेंगे-DM
➡बरेली- मुठभेड़ में मारा गया बदमाश इफ्तिखार सुपुर्दे खाक, विभिन्न जिलों इफ्तिखार पर दर्ज थे 19 मुकदमे, पुलिस इफ्तिखार की पत्नी से कर रही पूछताछ, 1 लाख का इनामी बदमाश था इफ्तिखार उर्फ शैतान
➡बस्ती- DM के निर्देश पर खाद्य विभाग की छापेमारी, निर्देश पर टीम ने की जगह जगह छापेमारी, छापेमारी में 406 किलो खोया जब्त किया, सड़क किनारे पड़ी 40 किलो डोडा बर्फी जब्त, मिलावटी मैटेरियल का नमूना लेने के बाद नष्ट
More Stories
कानपुर देहात14अक्टूबर25*सरकारी ट्यूबवेल के स्टार्टर के पार्ट्स चोरी करने वाले 01 शातिर चोर को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार
अयोध्या14अक्टूबर25*माँ कामाख्या धाम में दीपोत्सव की तैयारियों का विधायक रामचंद्र यादव ने लिया जायजा
रामपुर14अक्टूबर25*आजम खान ने सुरक्षा लेने से किया इंकार*