मथुरा 8 अक्टूबर 25*थाना छाता पुलिस द्वारा चोरी का 80 क्विंटल बिटमिन (डांवर) (कुल 80 ड्रम ) किये गये बरामद-*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक से
थाना छाता पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07.10.2025 को समय करीब 08.30 बजे चोरी किया हुआ कुल 80 किवंटल बिटमिन(डांवर) कुल 80 ड्रम बरामद किये गया तथा मौके से 05 अभियुक्तगण फरार हो गये है, जिनके विरुद्ध थाना छाता पर मु0अ0सं0 514/2025 धारा 35/106 बीएनएसएस व धारा 303(2)/317(5) बीएनएस पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर विधिक प्रयास किया जा रहा है।
*घटना का विवरणः—* मौके से फरार अभियुक्तगण द्वारा मिलकर रिफाइनरी कम्पनी से निकलने वाले बिटमिन (डांवर) के लोहे के ड्रम लेकर आने वाले ट्रकों से प्लानिंग करके ट्रको से बिटमिन (डांवर) के ड्रम चोरी करके वैकमेट कंपनी के पूर्वी साइड खाली प्लॉट में एकत्र कर रखे है । पुलिस टीम को आते देखकर फैक्ट्री की दीवार से कूदकर अभियुक्तगण मौके से फरार हो गये व मौके से कुल 80 ड्रम लोहा बिटमिन (डांवर) कुल वजन लगभग 80 क्विंटल को बरामद किया गया ।
*बरामदगी का स्थान, दिनांक व समय–*
वैकमेट कंपनी के पूर्वी साइड खाली प्लॉट, दिनांक घटना 07.10.2025 समय 08.30 बजे ।
*बरामदगी का विवरण–* कुल 80 किवंटल बिटमिन (डांवर) (कुल 80 ड्रम लोहा)
*बरामद करने वाली टीम—*
1.प्र0नि0 कमलेश सिंह थाना छाता मथुरा ।
2.उ0नि0 रविन्द्र बाबू थाना छाता मथुरा ।
3.उ0नि0 हरेन्द्र सिंह थाना छाता मथुरा ।
4.उ0नि0 हुकम सिंह थाना छाता मथुरा ।
5.है0का0 1519 चन्दपाल थाना छाता मथुरा
6.का0 1623 रोहित थाना छाता मथुरा
More Stories
फतेहपुर17अक्टूबर25*राहुल गांधी ने मृतक हरिओम के परिवार से मुलाकात के बाद सरकार पर साधा निशाना
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
पंजाब 17अक्टूबर 25*सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी को रिश्वत मामले में पकड़ा, 5 करोड़ कैश के अलावा मिली अरबों की संपति*….