October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रोहतास3अक्टूबर25* दिल्ली की रहने वाली 2 नाबालिग बच्चियों को आरपीएफ ने चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया*

रोहतास3अक्टूबर25* दिल्ली की रहने वाली 2 नाबालिग बच्चियों को आरपीएफ ने चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया*

रोहतास3अक्टूबर25* दिल्ली की रहने वाली 2 नाबालिग बच्चियों को आरपीएफ ने चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया*

*रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरानअली की रिपोर्ट यूपीआजतक ✍🏻*

डेहरी ओन सोन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-02 के पूर्वी छोर पर ड्यूटी में तैनात उoनिo कुमार गौरव एवं आरक्षी मनोज कुमार सिंह के द्वारा दो नाबालिग बच्चियों को बिना किसी अभिभावक के साथ घूमते हुए पाया गया,जिनसे पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपना अपना काल्पनिक नाम पता (1) रेखा कुमारी,उम्र करीब-12 वर्ष, पिता-राजीव सिंह, (2)अनीता कुमारी,उम्र करीब 12 वर्ष, पिता संजय कुमार, साकिन सोनिया विहार पहला पुस्ता,थाना-चौहान पट्टी, जिला-नई दिल्ली बताई। इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर देते हुए महिला सफाई कर्मी सविता देवी की देखरेख में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन पर सुरक्षित लाया गया और सही प्रकार से उसकी कॉउंसलिंग कि गयी तो उन दोनो ने बताया कि वह दोनों नौ कन्या का प्रसाद खाने के लिए घर से निकली थी परंतु रास्ता भटक गई और किसी ट्रेन पर चढ़कर आज दोपहर को यहां आ गई। सूचना के आलोक में चाइल्ड हेल्पलाइन,सासाराम रोहतास,के केस वर्कर रंजू कुमारी एवं संजीत कुमार सागर चाइल्ड हेल्पलाइन सुपरवाइजर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन पहुंचे l नाबालिग बच्चियों के सुपुर्दगी संबंधी जारी दिशा निर्देशों एवं प्रक्रिया का पालन करते हुए सुपुर्दगीनामा तैयार कर उपरोक्त दोनों नाबालिग बच्चियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु चाइल्ड हेल्पलाइन सासाराम (रोहतास)को फोटोग्राफी करते हुए सही सलामत सुपुर्द किया गया l