गाजीपुर30सितम्बर25*मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को मिली जमानत,जेल से रिहा*
गाज़ीपुर। पूर्वांचल के बाहुबली और दिवंगत विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को बड़ी राहत मिली है। लंबे समय से जेल में बंद उमर को जमानत मिल गई, जिसके बाद मंगलवार को उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया।जानकारी के अनुसार,उमर अंसारी को गाज़ीपुर जेल से कासगंज जिला जेल शिफ्ट किया गया था। उन पर अदालत में फर्जी दस्तावेज़ लगाने और अपनी मां अफशां अंसारी के जाली हस्ताक्षर का आरोप लगा था। इसी मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी।गौरतलब है कि इस प्रकरण में उमर की मां अफशां अंसारी पर भी कार्रवाई की गई थी और पुलिस ने उन पर ₹50 हज़ार का इनाम घोषित किया था। वहीं,उमर की रिहाई को लेकर समर्थकों में खुशी का माहौल देखा गया।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*