January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 30 सितंबर 25 थाना शेरगढ अंतर्गत मनाया गया “MISSION SHAKTI”

मथुरा 30 सितंबर 25 थाना शेरगढ अंतर्गत मनाया गया “MISSION SHAKTI”

मथुरा 30 सितंबर 25 थाना शेरगढ अंतर्गत मनाया गया “MISSION SHAKTI”

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक से

मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशन में थाना शेरगढ पर छात्रा ने एक दिन के लिए थाना प्रभारी की जिम्मेदारी संभाली । इस दौरान उनके द्वारा थाने की दैनिक कार्यप्रणाली, पुलिस कर्मचारियों की जिम्मेदारियों को समझा गया साथ ही थाने पर आये आमजन के साथ जनसुनवाई कर उनकी समस्याओं को सुना गया । इस अनोखी पहल के द्वारा उन्हें नेतृत्व और जिम्मेदारी का छोटा सा अनुभव लेने और थाने के कामकाज को समझने का अवसर मिला ।