January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर30सितम्बर25* इमरान मसूद बोले- मोहम्मद मेरी जिंदगी का मकसदः

सहारनपुर30सितम्बर25* इमरान मसूद बोले- मोहम्मद मेरी जिंदगी का मकसदः

*ब्रेकिंग न्यूज✍️*

सहारनपुर30सितम्बर25* इमरान मसूद बोले- मोहम्मद मेरी जिंदगी का मकसदः बरेली में हुए पोस्टर विवाद पर कहा- मुझे नहीं पता क्या तमाशा चल रहा….*

*बरेली, में हुए उपद्रव और ‘I Love Muhammad’ पोस्टर विवाद पर राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने इस मुद्दे पर कहा- मस्जिदें नमाज के लिए होती हैं, न कि सड़कों पर उपद्रव के लिए। मोहम्मद से मोहब्बत हर मुसलमान के दिल में है। इसे जताने के लिए सड़क पर तमाशा करने की जरूरत नहीं। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद मुसलमानों से अपील कर रहे हैं कि मोहम्मद की मोहब्बत दिखाने का तरीका सड़क पर हंगामा करना नहीं है। उनके उसूलों पर चलना है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता फराह फैज इस पूरे घटनाक्रम को ‘चीप पब्लिसिटी’ बताकर उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रही हैं…*