*ब्रेकिंग न्यूज✍️*
नई दिल्ली29सितम्बर25*AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने भारत-पाकिस्तान मैच से हुई कमाई पर बड़ा सवाल उठाया है।
*AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने भारत-पाकिस्तान मैच से हुई कमाई पर बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि “भारत पाकिस्तान मैच से करीब 490 से 630 करोड़ रुपये कमाई हुई , अगर पहलगाम हमले के परिवारों को दिया जाए तो हर परिवार को 19-25 करोड़ मिलने चाहिए । भाजपा के नेता और मंत्री झूठ फैला रहे हैं – मैंने इस सीरीज की शुरुआत में एक वीडियो पोस्ट किया है , जिसमें भारतीय टीम के कप्तान मोहसिन नकवी के साथ तस्वीर खींचा रहे हैं और हाथ मिलाते हुए दिख रहे हैं …मैंने एक और वीडियो अपलोड किया था, जिसमें एशिया कप की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, वह स्टेज पर पाकिस्तान के कप्तान से हाथ नहीं मिला रहे लेकिन, जैसे ही वह स्टेज से उतरे दोनों कप्तानों ने हाथ मिलाया…जनता यह तय कर सकती है कि भाजपा की स्क्रिप्ट से पहले क्या हुआ और बाद में क्या हुआ…*
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया