मथुरा26 सितंबर 2025 *मात्रशक्तियों ने किए वृक्षारोपण*
*मथुरा से संवाददाता लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपीआजतक*
मथुरा। जैन 84 मंदिर में वृक्षारोपण किया गया। एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत जो कि वर्तमान में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक मुहिम चला रखी है उसके अंतर्गत दिनांक 26 9.2025 को जैन मंदिर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम श्रद्धा द राइजिंग लेडीज क्रिएटिव ग्रुप के द्वारा किया गया इसमें लगभग 20-22 के आसपास माता बहनों ने आयुर्वेदिक पौधे जैसे नीम,आमला, नींबू, बेलपत्र,बट , पीपल कटहल केला अमरूद विभिन्न प्रकार के पौधों को लगाया गया जैसा कि वर्तमान में पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए पौधों को लगाने की बहुत-बहुत आवश्यकता है ग्रुप के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं उसमें धार्मिक कार्यक्रम भी होते हैं साधु संतों की सेवा की जाती है गरीबों की सहायता की जाती है गौ सेवा की जाती है इसके अलावा किसी भी मां बहन बेटियों को किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होती है तो अमुक व्यक्ति तक इस प्रकार की सहायता भी ग्रुप के द्वारा की जाती है ग्रुप के माध्यम से टीमवर्क किया जाता है सब की सलाह से कार्य किए जाते हैं श्रद्धा द राइजिंग लेडीज क्रिएटिव ग्रुप के कार्यों की अध्यक्षता रेशमा अग्रवाल और चंद्र खत्री के माध्यम से होती है ग्रुप का कार्य करने का उद्देश्य है सबको साथ लेकर सबके हित में कार्य करना और कार्य इस तरह करना जिससे सबको खुशी भी मिले और ग्रुप के द्वारा सच्ची सेवा भी हो सके
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा