सुल्तानपुर26सितम्बर25*त्योहारों को लेकर पुलिस सक्रिय,एसपी के निर्देश पर थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च*
सुलतानपुर। आगामी दुर्गा पूजा और दशहरा त्योहारों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सतर्क मोड में आ गया है। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के दिशा-निर्देश पर थाना बंधुआ कला क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस बल ने फ्लैग मार्च निकाला।फ्लैग मार्च का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने किया। इस दौरान भारी पुलिस बल साथ रहा। पुलिस ने ग्राम मुड़ई नेवादा, बरमजीतपुर, सहाबागंज, हसनपुर, मनियारपुर, जुडूपुर, महाजीतपुर, बंधुवाकला और हुसैनगंज सहित कई गांवों में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।फ्लैग मार्च के दौरान ग्रामीणों से शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई। थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की अफवाह या अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा