पंजाब24सितम्बर25*दिव्यांग बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने वाला अध्यापक मनोज कुमार गिरफ्तार
अबोहर, 24 सितम्बर (शर्मा/ सोनू): सदर थाना के प्रभारी रविंद्र सिंह, एएसआई कुलदीप सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने दिव्यांग बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने वाले अध्यापक मनोज कुमार पुत्र परमानन्दं वासी लाधुका मंडी, जिला फाजिल्का को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ सदर थाना पुलिस मामला दर्ज किया है। आरोपी को न्यायाधीश जगविंद्र सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया। मामले की जांच जारी है।
फोटो:6, पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
जयपुर28सितम्बर25*नेवर गिव अप की गूंज से गूंजा एस. वी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव
नई दिल्ली28सितम्बर25*भारत एक ही सीरीज में पाकिस्तान को लगातार तीन बार रौंद बना एशिया का चैंपियन*:
जयपुर28सितम्बर25*द क्रॉउन मिस एंड मिसेज इंडिया का भव्य आयोजन*-