September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

देहरादून23सितम्बर25*UKSSSC का पेपर हरिद्वार के आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज से लीक हुआ।

देहरादून23सितम्बर25*UKSSSC का पेपर हरिद्वार के आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज से लीक हुआ।

*उत्तराखंड–*

देहरादून23सितम्बर25*UKSSSC का पेपर हरिद्वार के आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज से लीक हुआ। इसके प्रिंसिपल धर्मेंद्र सिंह चौहान हैं, जो BJP नेता हैं।*

पेपर लीक करने वाला छात्र खालिद मलिक यहां परीक्षा दे रहा था। उसने व्हाट्सएप से पेपर अपनी बहन साबिया को भेजे।

साबिया ने प्रोफेसर सुमन चौहान से पेपर सॉल्व कराया। इस सेंटर पर कुल 18 कमरों में परीक्षा थी, लेकिन जैमर सिर्फ 15 कमरों में थे। खालिद के कमरे में जैमर ही नहीं था। खालिद और उसकी बहन दोनों ही अरेस्ट हैं।

आज दूसरे दिन हजारों स्टूडेंट्स का प्रदर्शन जारी रहा। वे पेपर रद करने की मांग कर रहे हैं। उत्तराखंड सरकार और पुलिस इस पर अडिग है कि पूरा पेपर लीक नहीं हुआ, बल्कि पेपर के सिर्फ 3 पेज लीक हुए।

Taza Khabar