बिग ब्रेकिंग,
डेहरी रोहतास21सितम्बर25*आरपीएफ की बड़ी कार्यवाही चोरी के गहनों के साथ 6, आरोपी को किया गिरफ्तार
रोहतास से मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपीआजतक ✍🏻
चलती ट्रेन में यात्री का गहना चोरी करने वाले लोगों को आरपीएफ डेहरी ने संलिप्त सभी 6 लोगों को किया गिरफ्तार
करीब चार लाख की चोरी के गहनों के साथ आरपीएफ ने 6 लोगों को किया गिरतार
निरिक्षक राम विलास राम ने मिडिया को बताया कि आज दिनांक-21-09-25 को गाड़ी संख्या-63296 डाउन में अपने देवर सिपु के साथ यात्रा कर रही महिला यात्री आरती सिंह के सामानों *क)* एक अदद सोने का मंगल सूत्र ,*ख)* एक अदद सोने का चेन,*ग)* एक जोड़ी सोने का कान का लरी,*घ)* एक जोड़ी सोने का कान का टाप,*ड़)* एक जोड़ी सोने का कान का छोटा बाली,*च)* तीन अदद सोने का अंगूठी,*छ)* एक अदद सोने का दुर्गाजी का लाकेट मोती सहित ,*ज)* एक जोड़ी सोने का कान का झुमका ,*झ)* एक जोड़ी चांदी की बिच्छीया ,*ञ)* दो जोड़ी चांदी का पायल,*ट)* एक जोड़ी चांदी का कड़ा ,*ठ)* 6000(छः हजार ) रूपए नकद *अनुमानित कीमत-4,25,000(चार लाख पच्चीस हजार रूपए)* की चोरी कुदरा रेलवे स्टेशन पर चोरों के गिरोह द्वारा कर लिया गया। सूचना पर डेहरी आंन सोन रेलवे स्टेशन पर उक्त ट्रेन के आने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए निरीक्षक राम विलास राम,उप निरीक्षक मनोज कुमार,आरक्षी अभिमन्यु सिंह,प्रधान आरक्षी देवलास राम,आरक्षी मुकेश कुमार दूबे ,*सभी रेoसुoबo पोo डेहरी आंन सोन* एवं *राजकीय रेल थाना सोननगर की महिला सिपाही 733 खुश्बू कुमारी* की टीम ने चोरी में संलिप्त *कुल 06 नफर अभियुक्तों (04 नफर महिला एवं 02 नफर पुरुष)* को महिला यात्री के चोरीत सामानों के साथ रंगेहाथों सोननगर राजकीय रेल थाना के पास पकड़ लिया गया। सभी के चोरी में संलिप्तता के पुख्ता सबूत पाकर बरामद चोरित यात्री सामानों को विधिवत जप्ती सूची बनाकर उप निरीक्षक मनोज कुमार द्वारा जप्त किया गया तथा इन यात्री सामानों की चोरी में संलिप्त कुल 6 नफर अभियुक्तों *(04 नफर महिला एवं 02 नफर पुरुष)* को उसका अपराध बताते हुए गिरफ़्तारी संबंधी जारी दिशा निर्देशों एवं प्रक्रिया का पालन करते हुए रेलवे सुरक्षा बल कब्ज़ा लिया गया l मौके की अन्य आवश्यक कार्यवाही के बाद गिरफ्तारशुदाओं एवं चोरित जप्त सामानों को लेकर राजकीय रेल थाना सासाराम पर उपस्थित हुए, जहाँ पीड़ित यात्री शिपु कुमार के द्वारा मामले की कार्यवाही के लिए एक लिखित शिकायतपत्र थानाध्यक्ष सासाराम को सम्बोधित करते हुए दिया गया, जिसके आधार पर राजकीय रेल थाना में संबंधित धारा में मामला पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदाओं को कल दिनांक-22-09-25 को माननीय न्यायालय रेलवे गया जी को अग्रसारित किया जाएगा।
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा