पूर्णिया बिहार 21 सितंबर 25 * *लोजपा(रा.) के नेताओं ने खगड़िया सांसद सह राष्ट्रीय कोसाध्यक्ष का किया स्वागत
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार। लोजपा(रा.) के ज़िलामहासचिव सह प्रवक्ता विवेक कुमार लाठ(सोनू) एवं सचिव मोहित अग्रवाल ने खगड़िया सांसद राजेश वर्मा को पार्टी के राष्ट्रीय कोसाध्यक्ष चुने जाने पर पुर्णिया के मेफेयर होटल में जाकर बुके व साल देकर सम्मानित करते हुए बधाई दी। लोजपा नेता विवेक लाठ एवं मोहित अग्रवाल “नव सकंल्प महासभा” के आयोजन के अवसर पर पुर्णिया पहुँचे सांसद से सिस्टाचार मुलाकात कर अभिवादन करते हुए कहा कि पार्टी के प्रखर मजबूत सिपाही के रूप में भाई राजेश वर्मा जी सदैव खड़े रहें हैं। आज जहाँ पार्टी ने उन्हें सांसद बनाया वही उनके कार्यकुशलता को देखते हुए राष्ट्रीय कोसाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौपी हैं जिसके लिये उन्हें बहुत-बहुत बधाई हैं। आज हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय केंद्रीय मंत्री श्री चिराग़ पासवान पुर्णिया की धरती से बिहार को नईं दिशा एवं दशा देने के लिये नव सकंल्प महासभा का आयोजन किये।जिससे हमारे बिहार को विकसित राज्य बनाने के प्रण को एक नई ऊर्जा मिली हैं।जिसमे लोजपा(रा.) का हर एक सिपाही पूरी ताकत के साथ लगा हैं।
More Stories
कानपुर नगर28सितम्बर25*आयुष्मान आरोग्य मंदिर की दुर्दशा पर BJP सरकार से सवाल!
कानपुर नगर28सितम्बर25*कई दिनों से फूंका पड़ा विद्युत ट्रांसफार्मर रामबख्श पुरवा गांव का पूरा गांव डूबा अंधकार में
करूर तमिलनाडु28सितम्बर25*अभिनेता और नेता विजय की पार्टी की रैली में हुए दुखद हादसे से बहुत आहत है विजय।