पूर्णिया बिहार19सितंबर25* पूर्णिया जिले के अनगढ़ थाना के एक असामाजिक व्यक्ति मूर्ति को क्षतिग्रस्त , स्थिति सामान्य / एसपी
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपीआजतक न्यूज़ चैनल ।
पूर्णिया बिहार 19 सितंबर को मजगामा हाट , अनगढ़ थाना को सूचना मिली कि एक असामाजिक व्यक्ति द्वारा मूर्ति को शतिग्रस्त कर दिया गया है एवं वहां एकत्रित भीड़ द्वारा उक्त व्यक्ति के साथ गंभीर रूप से मारपीट की गयी है ।
उक्त बातें पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत महोदया ने दी पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत ने बताया कि इस मामला को गंभीरता से लेते हुए फौरन पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचकर त्वरित करवाई करते हुए उग्र भीड़ से अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लिया गया एवं थाना लाया गया । इसी बीच असामाजिक तत्वों द्वारा रोड पर एवं बर्तन की दुकान में आगजनी की घटना कारीत की गई जिसे अग्निशमन की सहायता से बुझाया गया। पुलिस सुपरिटेंडेंट ने बतायाकी स्थानीय पुलिस द्वारा अनियंत्रित भीड़ से कुछ लोगों को हिरासत में कानूनी करवाई के लिए लिया गया है ।
साथ ही प्रशासन के सहयोग से शांति पूर्वक नई मूर्ति की स्थापना स्थानीय लोगों के साथ पूर्ण रीति रिवाज से करवाई गई है । पुलिस सुपरिटेंडेंट स्वीटी सहरावत महोदिया ने बताया
की विधि व्यस्था की स्थिति सामान्य है एवं पुलिस पदाधिकारी /बल के द्वारा कैंप किया गया है ।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।