अब्दुल जब्बार
अयोध्या 19सितम्बर25*रुदौली नगर के एक मोहल्ले निवासी घरों में जलभराव से परेशान
महिलाओं ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर जलभराव से निजात दिलाने की लगाई गुहार
भेलसर(अयोध्या)आदर्श नगर पालिका परिषद रुदौली के एक मोहल्ला के घरों में जलभराव से मोहल्ला वासी परेशान महिलाओं ने जल भराव से निजात दिलाने के लिए एसडीएम रुदौली को शिकायती पत्र देकर लगाई गुहार।
मामला नगर पालिका परिषद रूदौली के मोहल्ला पूरेखान वीरअब्दुल हमीद वार्ड नई बस्ती का है जहां मोहल्लेवासी एक माह से जलभराव की समस्या से जूझ रहे है जलभराव ऐसा की घर तालाब बना हुआ है जिसमे लोग मजबूरन रह रहे हैं।मोहल्ले के सैकड़ों घरों के लोगों का जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित है जलभराव के कारण लोग काफी दहशत में हैं घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। लोगों के घरों में जहरीले जंतु, कीड़े मकोड़े घुस रहे हैं लोगों को घर के अंदर व बाहर दोनो जगह भय बना हुआ है।करीब एक माह से जलभराव के कारण पनप रहे खतरनाक मच्छरों के प्रकोप से संक्रमण फैल रहा है।बीमारी फैलने की आशंका है।लेकिन जनप्रतिधियो के कान पे जूं तक नहीं रेंग रही है।इस जलभराव की गम्भीर समस्या से निजात दिलाने के लिए लेकर मोहल्ले वासियों ने सभासद से लेकर चेयरमैन तक सभी से शिकायत की है लेकिन समस्या का अभी तक समाधान करना तो दूर कोई देखने तक नहीं आया है। जलभराव की गम्भीर समस्या से जूझ रही मोहल्ले की महिला शीरी ,शमा परवीन,शगूफी फात्मा,शकीला बानो, फरजीना खातून,तस्लीम बानो व फलक बानो आदि ने एसडीएम रुदौली विकास धर दूबे को शिकायती पत्र देकर शीघ्र ही जल निकासी की व्यवस्था कराने की मांग की है।उपजिलाधिकारी विकास धर दूबे ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है।अधिशासी अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

More Stories
नई दिल्ली 17/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
लखनऊ 17/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश कि कुछ खास खबरे शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….
कानपुर देहात 17 नवंबर 2025**पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु करें ऑनलाइन आवेदन*