September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी18सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी18सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी18सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

 

[18/09, 8:56 pm] +91 99191 96696: *क्षेत्र स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन अक्टूबर में*

*विधायक सांसद खेल प्रतियोगिता की आड़ में खेल विभाग करने लगा विधायक सांसद का चुनाव प्रचार*

*कौशाम्बी।* खेल विभाग एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न आयु वर्ग सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर महिला पुरूष वर्ग में खेल प्रतियोगिताओं का आयेजन विकास खण्ड स्तर की प्रतियोगिता के स्थान पर अब विधान सभा क्षेत्र स्तर पर विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन कराया जाएगा। संसदीय क्षेत्र स्तर पर सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन खेल विभाग द्वारा कराया जायेगा विधायक खेल स्पर्धा 08 खेल विधाओं यथा-एथलेटिक्स, बॉलीबाल, कबड्डी, फुटबॉल, भारोत्तोलन, जूडो एवं बैटमिण्टन में विधान सभा क्षेत्र में खिलाड़ियों की उपलब्धता के अनुसार सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर आयुवर्ग में महिला बालिका एवं पुरूष बालक श्रेणी में आयोजित कराया जाएगा तथा कम से कम 04 अन्य खेल विधाओं में भी खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया जायेगा।विधान सभावार खिलाड़ियों का पंजीकरण युवा साथी पोर्टल पर दिए गए विकल्पों के अनुसार कराया जाएगा। विधान सभा स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन माह-अक्टूबर में सम्भावित है विधायक खेल स्पर्धा के विजेता खिलाडियों को जनपद स्तर पर सांसद खेल स्पर्धा के अन्तर्गत आयोजित होने वाले संबंधित खेल विधा की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया जाएगा।

[18/09, 8:57 pm] +91 98391 01290: *जिला पंचायत की बैठक 19 सितम्बर को*

*कौशाम्बी* जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर की अध्यक्षता में जिला पंचायत, कौशाम्बी की बैठक दिनांकः 19 सितम्बर,2025 को अपरान्ह 12:30 बजे “रत्नावली सभागार” में आहूत की गयी है।यह जानकारी अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत ने देते हुए जिला पंचायत के समस्त जनप्रतिनिधियों एवं जनपदस्तरीय अधिकारी से बैठक में प्रतिभाग का आग्रह किया है।

[18/09, 8:57 pm] +91 98391 01290: *तैनाती स्थल पर निवासित न रहने वाले 06 प्रभारी चिकित्साधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश*

*कौशाम्बी* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने शासनादेश के अनुसार उनके द्वारा कई बार निर्देश दिए जाने के उपरान्त भी अपने तैनाती स्थल पर निवासित न पाये जाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारियों-मूरतगंज, कड़ा, सिराथू, कौशाम्बी, सरांय अकिल एवं आलमचन्द्र का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।

[18/09, 9:40 pm] +91 63921 77313: *आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला व दो बकरियों की मौत*

*टेढ़ी मोड़ कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के पलटीपुर गांव में गुरुवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला व उसकी दो बकरियों की मौत हो गई। पलटीपुर निवासी रमेश चन्द्र उर्फ बुड्ढा सोनकर मजदूरी करता है। गुरुवार को दोपहर के बाद उसकी पत्नी लीला देवी उम्र 45 वर्ष अपनी बकरियों को लेकर गांव के बाहर गई हुई थी। शाम के समय अचानक बारिश शुरू हो गई तो वह वहीं पास में एक महुवा के पेड़ के नीचे बकरियों के साथ खड़ी हो गई। इसी बीच अचानक आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौके पर मौत हो गई। उसके साथ साथ उसकी दो बकरियां भी मर गई। महिला की मौत की जानकारी होने पर परिजनों में रोना पिटना मच गया। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे शहजादपुर चौकी प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला के तीन पुत्र मनीष 25 साल, जितेंद्र कुमार 22 साल , आशीष कुमार 18 साल व एक पुत्री किरन देवी 22 साल है।

[18/09, 9:41 pm] +91 63921 77313: *बाजार से घर जा रहे व्यापारी को अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर किया घायल,परिजनों ने अस्पताल में किया भर्ती,*

*कौशाम्बी* जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में बाजार से घर जा रहे व्यापारी को अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया,घायल व्यापारी को खून से लथपथ देख हमलावर उसे सड़क पर ही छोड़कर फरार हो गए,पीड़ित इन इसकी सूचना परिजनों को दी,सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया और घटना की जानकारी पुलिस को दी,पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

कोखराज थाना क्षेत्र के चाकवन चौराहा के पास मलाक भायल की है जहा का अंकित गुप्ता पुत्र हीरा लाल क्षेत्र में लगने वाली बाजारों में गुड की जलेबी बेचने का काम करता है,आरोप है कि जब वह बाजार से वापस जा रहा था तो उस पर कुछ लोगों ने ईंट पत्थर चलाकर हमला कर दिया,हमले में व्यापारी अंकित गंभीर घायल हो गया,अंकित को खून से लथपथ देख हमलावर मौके से फरार हो गए।घायल अंकित ने इसकी सूचना परिजनों को फोन के माध्यम से दी,सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया है।जहा उसका इलाज चल रहा है।पीड़ित के परिजनों ने घटना की शिकायत कोखराज थाना पुलिस से की है,पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

[18/09, 9:41 pm] +91 63921 77313: *पुलिस अधीक्षक ने की पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई*

*कौशांबी* पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई की गई। इस दौरान आमजन की शिकायतों समस्याओं को सुना गया एवं उनकी शिकायतों समस्याओं के त्वरित, विधिवत एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।जनसुनवाई में आए नागरिकों को यह आश्वासन दिया गया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। जनसुनवाई के माध्यम से पुलिस अधीक्षक ने आमजन की समस्याओं को समझा और उनके समाधान के लिए आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिए।

[18/09, 9:41 pm] +91 63921 77313: *करारी पुलिस ने चोरी के 02 वांछित अभियुक्त किया गिरफ्तार*

*कब्जे से चोरी का 06 बोरी गेहू व 1800 रू0 नगद बरामद*

*कौशांबी* करारी थाना पर अभिषेक कुमार पुत्र राम नारायण निवासी सेसा थाना करारी द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 16/17.09.2025 की रात्रि में ननकू, उदल व अन्य 02 लोग मेरे दुकान व गोदाम में चोरी की नियत से घुसे तथा पहचान छिपाने की नियत से कैमरा व लाईट तोड़कर कुछ बोरी गेहू, खाद व अन्य सामान उठा ले गये मु0अ0सं0 298/2025 धारा 331(4)/305ए/324(4) बीएनएस पंजीकृत हुआ राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक द्वारा टीमों का गठन कर चोरी की घटनाओं के सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया थाना करारी पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्तों ननकू पुत्र ठाकुर सरोज वा उदल पुत्र सन्तोष कुमार सरोज निवासीगण मंगौरा थाना करारी को मान सिंह के ट्यूबवेल के पास से गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से चोरी का 06 बोरी गेहू व 1800/- रुपये बरामद किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया है ।

[18/09, 9:41 pm] +91 63921 77313: *खाद-बीज की गोदाम में सेंध मार कर घुसे नकाब पोश 4 बदमाश जमकर की लूटपाट,घटना सीसीटीवी में कैद,*

*कौशाम्बी* जिले के करारी थाना क्षेत्र में रात में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है,जहा नकाबपोश 4 बदमाशों ने खाद-बीज व्यापारी के घर व गोदाम को निशाना बनाया। व्यापारी के घर में सेंधमारी कर घुसे नकाबपोश बदमाशों ने आलमारी तोड़कर नकदी व कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है।लूटपाट की यह घटना गोदाम में लगे 3कैमरे में कैद हो गई।

घटना करारी थाना क्षेत्र के मगौरा गांव की है जहा व्यापारी अभिषेक केसरवानी पुत्र राम नारायण केसरवानी की खाद बीज के गोदाम में सेंधमारी कर घुसे बदमाशो ने जमकर लूट पाट की है,लूटपाट की यह घटना वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि तीन से चार लोग देर रात घर के पीछे सेंधमारी कर भीतर दाखिल हुए और कमरों में रखे बक्से व अलमारियों को खंगाला। कुछ ही मिनटों में सारा सामान लेकर फरार हो गए।सुबह जब व्यापारी के घर वालों ने कमरों के दरवाजे खुले देखे तो उन्हें घटना होने का पता चला।

पीड़ित अभिषेक केसरवानी पुत्र राम नारायण केसरवानी ने सीसीटीवी फुटेज के अधार पर तीन नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है वहीं तहरीर पाकर पुलिस जांच में जुट गई है।

[18/09, 9:54 pm] +91 72030 25344: *दो पासपोर्ट बनवाने पर उप निरीक्षक में दर्ज कराया मुकदमा*

*कौशाम्बी* कड़ाधाम निवासी मोहम्मद नदीम ने फर्जी दस्तावेज़ लगाकर अपने नाम से दो पासपोर्ट बनवाए हैं एसपी को शिकायती पत्र मिलने के बाद जांच में उप निरीक्षक ने खुलासा किया उप निरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू है पासपोर्ट सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं दो पासपोर्ट बनवाने के बाद कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं कि आखिर पासपोर्ट घर में बनाए जाने की संपत्ति नहीं है इस पर तमाम विभागों की रिपोर्ट लगाई जाती है तमाम अधिकारियों की जवाब देही होती है लेकिन कैसे एक व्यक्ति के दो पासपोर्ट में सिपाही से लेकर थानेदार तक ने रिपोर्ट लगा दिया क्या पूर्व थानेदार इस मामले में दोषी नहीं है पासपोर्ट विभाग से एक व्यक्ति का दो पासपोर्ट जारी हो गया है क्या पासपोर्ट विभाग के अधिकारी इस मामले में दोषी नहीं है दो पासपोर्ट बनवाने की कोशिश करने वाला व्यक्ति केवल इतनी गंभीर प्रकरण पर दोषी है एक इस प्रकरण में गंभीर तरीके से जांच हुई तो तत्कालीन कोतवाल से लेकर के कई पुलिसकर्मियों समेत पासपोर्ट विभाग के अधिकारी जेल के सलाखों के पीछे होंगे लेकिन क्या निष्पक्ष तरीके से पूरे मामले की जांच होगी और सभी दोषियों को दंडित किया जाएगा या केवल पासपोर्ट बनवाने वाले को जेल भेज कर पूरे मामले में लीपा पोती शुरू हो जाएगी सवाल उठता है कि पासपोर्ट उसके घर में नहीं बना है विभागीय अधिकारियों की संलिप्तता के बाद बना है इसलिए बनवाने वाले से ज्यादा उसे बनाने में सहयोग करने वाले अधिकारी भी गुनाहगार हैं

 

Taza Khabar