September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

छतरपुर17सितम्बर25*जिला अस्पताल में डॉक्टर रवि सोनी द्वारा फिर से एक नौजवान का बचाया गया जीवन,,

छतरपुर17सितम्बर25*जिला अस्पताल में डॉक्टर रवि सोनी द्वारा फिर से एक नौजवान का बचाया गया जीवन,,

छतरपुर17सितम्बर25*जिला अस्पताल में डॉक्टर रवि सोनी द्वारा फिर से एक नौजवान का बचाया गया जीवन,,

छतरपुर जिला अस्पताल में एक असहाय मरीज के जटिल फ्रैक्चर का सफल ऑपरेशन करके उसके जीवन बचाया,और उसके बच्चों के लिए पिता के साए को वापस लौटाया ,,
छतरपुर जिला अस्पताल में मरीज सतीश सेन उम्र 28 साल जो कि छतरपुर का रहने वाला है ,
उसका एक्सीडेंट के द्वारा पैर की हड्डी कई जगह से टूट गई थी ,
और इस पर में कूल्हे की हड्डी भी टूट गई थी और उसके भी कई टुकड़े हो चुके थे,,,उसकी हालत देखकर परिजन काफी डर गए और इलाज के लिए इधर-उधर जाने लगे,,
परिवार की स्थिति अच्छी न होने की वजह से वह बाहर ग्वालियर ले जाने में सक्षम नहीं था,
फिर किसी ने उन्हें डॉ रवि सोनी हड्डी रोग विशेषज्ञ के बारे में बताया तो तो उन्होंने डॉक्टर से संपर्क किया ,
डॉक्टर रवि सोनी ने मरीज की हालत को देखकर तत्काल उसे दो बोतल खून चढ़ाया,

तथा मरीज का आयुष्मान के द्वारा निशुल्क ऑपरेशन किया,,

जो की पूर्णता सफल रहा,
अब मरिज उनके स्वस्थ है और आज उसकी छुट्टी की की जा रही है,
सारा परिवार एवं मिलने वाले लोग काफी खुश हैं और अस्पताल एवं डॉ रवि सोनी को व समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया है ,

Taza Khabar