लखनऊ16सितम्बर25* यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- सड़क मरम्मत अभियान की विभागवार समीक्षा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा की, त्योहारों से पहले सभी सड़कें दुरुस्त हो जाएं-CM, गड्ढा मुक्त, सड़क मरम्मत अभियान की समीक्षा, गड्ढा मुक्त अभियान में अब तक 21.67% प्रगति, नगरीय अवस्थापना के कार्य समय पर हो- सीएम, अन्यथा महापौर के अधिकारों पर होगा पुनर्विचार-CM, उत्तर-दक्षिण कॉरीडोर की रूपरेखा पर भी हुआ विमर्श, बेहतर होगी कनेक्टिविटी,आर्थिकी को भी मिलेगा बल-CM, सड़क नवीनीकरण में PWD ने 84.82% प्रगति दर्ज की-CM, सीएम ने अन्य विभागों को गति बढ़ाने के निर्देश दिए, रेस्टोरेशन व विशेष मरम्मत में 2,750KM सड़कें चिन्हित
➡आजमगढ़ – टीईटी अनिवार्यता के विरोध में शिक्षकों का प्रदर्शन . कुंवर सिंह उद्यान में किया प्रदर्शन, डेढ़ लाख शिक्षक जो बगैर टीईटी के नियुक्त हुए
➡बदायूं -गंगा एक्सप्रेसवे के मिक्सिंग प्लांट से ट्रक में लगे बैटरी चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जेल भेजा, दातागंज कोतवाली क्षेत्र एक्सप्रेसवे के समीप ब्रह्म देव मंदिर के पास का मामला
➡कन्नौज – सफाई कर्मचारी ने आत्महत्या की, जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या, रसूलाबाद क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत में तैनात था, तिर्वा के दौलीखाती मोहल्ले का मामला
➡बाराबंकी – लखन मार्केट की दवा मंडी में छापा, औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, औषधियों को लेकर की सघन जांच, 5 औषधियों का नमूना जांच को भेजा, नकली औषधियों के क्रय विक्रय पर रोक
➡बहराइच – AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली पर FIR , जिलाध्यक्ष पर भी एफआईआर दर्ज की गई, सुहेलदेव को लुटेरा कहने के मामले में FIR, AIMIM जिलाध्यक्ष घर से जारी किया था बयान, कैडर प्रोग्राम को लेकर जिले में हुआ था आगमन, हिंदू रक्षा दल के नेता की तहरीर पर FIR दर्ज, बहराइच कोतवाली देहात के तिकोनीबाग का मामला
➡मुरादाबाद – बिलारी तहसील के 9 लोगों के पानी में बहने का मामला, बादल फटने से बिलारी के 9 लोग एक साथ बहे, तहसील के 6 लोगो की बॉडी मिली, बाकी लापता, देहरादून की तरफ बढ़ रहे थे सभी लोग, बिलारी के ग्राम मुड़िया के थे सभी लोग, बाढ़ की रौद्र लहरों में बहे थे सभी लोग
➡बिजनौर- शुगर मिल के केमिकल टैंकर से मिले 2 शव , टैंकर से चालक व मजदूर का शव बरामद, मृतकों के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, शुगर मिल प्रशासन पर हत्या का आरोप, परिजनों ने मिल प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी, धामपुर थाना क्षेत्र का मामला
➡बलिया – बदमाशों की गोली से शिक्षक की मौत, गोली से घायल हुए शिक्षक की मौत, चेन स्नेचिंग के दौरान बदमाशों ने मारी गोली , पुलिस ने एक्स पर लिखा था शिक्षक की स्थिति सामान्य, मऊ से बनारस ले जाते समय में शिक्षक की मौत , शिक्षक देवेंद्र यादव के जबड़े में लगी थी गोली , उभांव थाने अंतर्गत नकाबपोश बदमाशों ने की थी लूट
➡झांसी – प्रेमी के घर मिला युवती का शव , युवती का शव अर्धनग्न हालत में पड़ा था, युवती का घर में मिला शव, ताला बंद मिला, युवती की मौत के बाद प्रेमी, परिजन फरार , युवती को प्रेमी बहलाकर ले गया था-परिजन, फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी, प्रेम नगर थाना क्षेत्र का पूरा मामला
➡संभल – 2 दर्जन से अधिक फर्जी अस्पतालों पर छापा, ASP अनुक्रती शर्मा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई, छापामार कार्रवाई में SOG टीम भी शामिल, दर्जनों फर्जी झोलाछाप हिरासत में लिए गए, कई फर्जी अस्पतालों पर सीलिंग की कार्रवाई
➡एटा – पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, एक व्यक्ति को सट्टेबाजी करते हुए पकड़ा, एक सटोरिया को सट्टा लगाते किया गिरफ्तार, पुलिस ने 2670 रुपए और सट्टा पर्ची की बरामद, जलेसर कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा
➡रायबरेली- एक साथ नौ बकरियों की मौत, 9 की मौत 17 बकरियां बीमाऱ , बकरियों के अचानक मरने से हड़कंप, महराजगंज तहसील क्षेत्र का मामला
➡झांसी- व्यापारी ने IG से लगाई मदद की गुहार, सपा नेता आयुष सिद्दीकी से लिया था 1 लाख उधार, ब्याज समेत पैसा लौटाया, फिर भी हो रही प्रताड़ना, चेक, जेवर लेकर अब मकान हड़पने की कोशिश, मारपीट, जहर देने का आरोप, व्यापारी ने छोड़ा घर, कानपुर में छिपकर रह रहा था, फिर बुलाकर हमला, व्यापारी ने पुलिस से की कड़ी कार्रवाई की मांग, गरौठा के हर्ष कुमार गुप्ता ने लगाई मदद की गुहार
➡देहरादून- आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे सीएम धामी, आपदा से हुए नुकसान का जायजा ले रहे सीएम, अधिकारियों से राहत बचाव की जानकारी ले रहे
———————————————————————————–
More Stories
कानपुर नगर28सितम्बर25*आयुष्मान आरोग्य मंदिर की दुर्दशा पर BJP सरकार से सवाल!
कानपुर नगर28सितम्बर25*कई दिनों से फूंका पड़ा विद्युत ट्रांसफार्मर रामबख्श पुरवा गांव का पूरा गांव डूबा अंधकार में
करूर तमिलनाडु28सितम्बर25*अभिनेता और नेता विजय की पार्टी की रैली में हुए दुखद हादसे से बहुत आहत है विजय।