लखीमपुर खीरी15सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखीमपुर खीरी से महत्वपूर्ण खबरें
🔸 नेपाल में हिंसा और कर्फ्यू के बाद अब हालात सामान्य होने लगे, सीमा खोलने के बाद भारतीय व्यापारी नेपाल जाने लगे और मंडियां फिर से गुलजार होने लगीं, रविवार दोपहर बाद गौरीफंटा बॉर्डर से 1469 लोग गुजरे जिनमें 444 नेपाली भी भारत आए
🔹 मितौली (खीरी) में किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने और दुष्कर्म के आरोपी युवक सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार किया, पॉक्सो सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया, किशोरी का मेडिकल कराया गया और अन्य आरोपी की तलाश जारी
🔸 पलियाकलां-खीरी में एसएसबी ने नेपाल से आ रहे दो लोगों को पकड़ा, तलाशी में बैग से 40 पुराने और एक कीपैड मोबाइल बरामद हुए, दोनों को कस्टम विभाग को सौंपा गया
🔹 रेहरिया-खीरी में समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण और मोहम्मदी विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया, छात्राओं से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली, मंत्री ने विद्यालय में फिजिक्स लैब उच्चीकृत करने और बेहतर पेयजल प्रबंध करने के निर्देश दिए
🔸 कोटनाथ कुम्भी में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने 80 लाख से सामुदायिक भवन और 50 लाख की लागत से सड़कों की मरम्मत का ऐलान किया, कहा कि घुमंतू जातियों के उत्थान के लिए सरकार शिक्षा, रोजगार और स्वावलंबन से जोड़ रही है
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।