नई दिल्ली15सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….
➡अलीगढ़ – अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम टीम का विरोध, स्थानीय दुकानदारों ने नगर निगम का किया विरोध, दुकानदार और नगर निगम टीम के बीच नोक-झोंक, अतिक्रमण हटाने के दौरान गिरी टीन, 3 लोग घायल, बिना सूचना अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम- दुकानदार, थाना सिविल लाइन इलाके के जमालपुर का मामला
➡बदायूं – सांसद आदित्य यादव ने जेल का निरीक्षण किया, आंवला सांसद नीरज मौर्य ने भी किया निरीक्षण , कैदियों को गुणवत्तापूर्ण खाना, सफाई के निर्देश, स्वच्छता का जेल के अधिकारियों को दिए निर्देश, भारत समाचार ने दोनों सांसदों से बातचीत की
➡लखनऊ- गाजीपुर में लाठीचार्ज का मामला, सीएम से मिला पीड़ित परिवार, CM आवास पर CM से की मुलाकात
➡बस्ती- सफाईकर्मियों की हड़ताल से लगी कूड़े की खेप, वर्षों से भुगतान न मिलने से कार्य बहिष्कार, सड़कों पर डंप कूड़े से आ रही दुर्गन्ध, 6 सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन, नगर पालिका परिसर में धरना प्रदर्शन
➡बदायूं- बिल्सी सीओ ने बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश, ‘फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुने’, सीओ ने कोल्ड स्टोर संचालकों के साथ बैठक की , कोल्ड स्टोर में सीसीटीवी लगवाने के निर्देश दिए, चोर गैंग को लेकर सावधानी बरतने के निर्देश
DGP,ADG के आदेश पर पुलिसकर्मियों के साथ बैठक
➡सीतापु- अस्थाई गौशाला के सीसीटीवी में कैद तेंदुआ, CCTV देख प्रधान ने ग्रामीणों को दी जानकारी, शोरगुल सुनकर गौशाला से भागा तेंदुआ, वन विभाग ने शुरू की पड़ताल , विकास खण्ड गोंदलामऊ बसौली गांव का मामला
➡लखनऊ- मोहनलालगंज तहसील में मुख्य द्वार पर प्रदर्शन, ग्राम प्रधान नंदौली, ग्रामीण कर रहे धरना प्रदर्शन, पंचायत भवन की जमीन पर हिस्ट्रीशीटर का कब्जा, तहसीलदार की शह पर गुमटी रखवाने का आरोप
➡सिद्धार्थनगर- युवक को पोल से बांधकर दी तालिबानी सजा, ग्रामीणों ने युवक को पोल में बांधकर दी सजा, एसपी ने अफवाहों से दूर रहने की अपील की, शोहरतगढ़ के महदेवा नानकार गांव का वीडियो
➡बदायूं- युवक की नींद आने पर ट्रेन से गिरकर मौत, ट्रेन के गेट पर बैठकर कर रहा था सफर, दिल्ली नौकरी करने जा रहा था युवक, मृतक युवक पीलीभीत का रहने वाला , बिसौली पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, लक्ष्मीपुर और दबतोरा गांव के बीच का मामला
➡पिथौरागढ़- पिथौरागढ़ में बारिश से 2 दर्जन सड़क बंद, अलग-अलग इलाकों में सड़कों पर मलबा गिरा, सैकड़ों वाहन फंसे, यात्रियों को भारी परेशानी, जेसीबी मशीनें लगाकर मलबा हटाने का काम
➡कन्नौज- अखिलेश यादव के आवाहन पर सपा का प्रदर्शन, खाद कालाबाजारी को लेकर प्रदर्शन, किसानों को आलू के सही दाम दिलाने की मांग, पार्टी कार्यालय से जुलूस निकाल कलेक्ट्रेट पहुंचे , राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा
➡मेरठ- भाकियू भानू के प्रदेश उपाध्यक्ष पहुंचे SSP ऑफिस, वसीम पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप, सोशल मीडिया से धमकी देने का आरोप, वसीम पर दर्ज 70 से ज़्यादा मुकदमे- नौशाद, हथियारों के साथ वसीम की फोटो वायरल, ‘अधिकारियों से लगाई गुहार, नहीं हुई कार्रवाई’, मुंडाली थाना क्षेत्र के सफियाबाद लौटी का वसीम
➡मेरठ- भाकियू भानू के प्रदेश उपाध्यक्ष पहुंचे SSP ऑफिस, वसीम पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप, सोशल मीडिया से धमकी देने का आरोप, वसीम पर दर्ज 70 से ज़्यादा मुकदमे- नौशाद, हथियारों के साथ वसीम की फोटो वायरल, ‘अधिकारियों से लगाई गुहार, नहीं हुई कार्रवाई’, मुंडाली थाना क्षेत्र के सफियाबाद लौटी का वसीम
➡एटा- तीन शिक्षकों की BSA ने सेवा की समाप्त, फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी कर रहे थे शिक्षक, शिकायत पत्र की जांच के बाद सेवा की समाप्त, तीनों पर कराई जाएगी FIR, होगी वेतन की रिकवरी
➡बलिया- मंत्री संजय निषाद की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, हादसे में बाल बाल बचे मंत्री संजय निषाद, बलिया से रसड़ा आ रहे थे मत्स्य मंत्री संजय निषाद, जानवर को बचाने में गाड़ी टकराई,बोनट क्षतिग्रस्त , संवरा माधोपुर के बीच लखनऊ हाईवे पर हादसा
➡मेरठ – पूर्व ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमला, गाड़ी पर फायरिंग, लाठी डंडो से तोड़फोड़, गाड़ी भगा पूर्व ग्राम प्रधान ने बचाई जान, आरोपी पर पूर्व में भी पीड़ित ने कराया था केस, मुकदमा दर्ज होने के बाद खुले घूम रहे आरोपी , पीड़ित ने जान का खतरा बता SSP से लगाई गुहार, SSP ने सुरक्षा, जल्द गिरफ्तारी का दिया आश्वासन, इंचौली थाना क्षेत्र के ग्राम मीठेपुर का मामला
➡उन्नाव – निरंकारी ज्वेलर्स की दुकान में चोरी, तिजोरी समेत 35,000 नगद चोरी, 3 किलो चांदी, 15 ग्राम सोना चोरी, दुकान मालिक मनीष सोनी ने जानकारी, मौके पर पहुंची पुलिस, जांच जारी, गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के देवारा कला गांव में चोरी
———————————————————————————

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।