September 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ12सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ12सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ12सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡गाज़ीपुर – भाजपा कार्यकर्ता की मौत का मामला, रूकुंदीपुर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, पुलिस लाठी चार्ज के बाद हुई थी मौत, अजय राय ने सरकार से मांग की, एक करोड़ रुपए और नौकरी की मांग की, दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई की मांग

➡रायबरेली- राहुल गांधी, दिनेश प्रताप सिंह में बहस का मामला, अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने दी प्रतिक्रिया, दिनेश बिना परमिशन के कर रहे थे सवाल- केएल, अध्यक्ष की परमिशन लिए बिना कर रहे थे सवाल- केएल, उस बात को लेकर हुआ था सवाल जवाब- केएल

➡इटावा- वन विभाग के डिप्टी रेंजर पर हमले का मामला, हमला व लूट करने वालो पर दर्ज हुआ केस, SP ग्रामीण ने घटना से सम्बंधित दिया बयान, नामजद 3 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया, कल डिप्टी रेंजर भानु प्रताप सिंह पर हमला हुआ था, लकड़ी माफियाओ ने डिप्टी रेंजर पर हमला किया था, थाना लबेदी क्षेत्र के बहादुरपुर थार में हुई थी घटना

➡इटावा- बीती शाम युवक की घर में घुसकर हत्या मामला, गुस्साए परिजनों ने हाइवे जाम का किया प्रयास, परिजनों समेत लोगों ने जाम लगाने की कोशिश की, नामजद राजा उर्फ सुमित पर हत्या का आरोप लगाया, पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर किया शांत, पुलिस ने नामजद आरोपी हत्या का मुकदमा दर्ज, कोतवाली भरथना के इटावा-कन्नौज हाइवे का मामला

➡आगरा – सांप के काटने से बुजुर्ग की मौत , सोते समय काटा था सांप ने , बाह के जरार गांव का मामला

➡महोबा – पीएम जन औषधि केंद्र से हटाई गई अनाधिकृत दवाएं, डीएम के आने की सूचना पर हटाई गई अनाधिकृत दवाएं, पीएम जन औषधि केंद्र से अनाधिकृत दवा ले जाते वीडियो, अस्पताल के पीछे के गेट से ई-रिक्शा में लादी जा रही दवाएं, मुख्यालय के जिला अस्पताल में है पीएम जन औषधि केंद्र

➡रामपुर – अब्दुल्ला आज़म को कोर्ट से मिली राहत, AAP नेता को धमकाने के आरोप में बरी, गवाहों के मुकरने, अन्य सबूतों के अभाव में बरी रामपुर की MP\MLA कोर्ट ने अब्दुल्ला को बरी किया

➡बदायूं – सांसद आदित्य यादव बदायूं पहुंचे, 5 दिवसीय दौरे पर पहुंचे आदित्य यादव, आदित्य यादव ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा, नेपाल में फंसे लोगों को लाने के लिए पत्र लिखा, सभी को सुरक्षित वापस लाने की मांग की , नेपाल में फंसे लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल की थी

➡औरैया – विकसित उत्तर प्रदेश समर्थ उत्तर प्रदेश कार्यशाला , DM और जनपद के नोडल ने किया शुभारंभ, जनपद से कई विभागों ने लगाए अपने स्टॉल, जिला मुख्यालय पर कार्यशाला के दौरान लगाए स्टॉल, कार्यशाला में सभी निकायों के अध्यक्ष रहे मौजूद, बड़ी संख्या में छात्र, किसान भी कार्यशाला में पहुंचे
मानस सभागार में कार्यशाला का शुभारंभ, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिला अधिकारी अन्य रहे मौजूद

➡मेरठ- गैंग ने सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश की, पुरानी वारदातों,हथियारो के साथ फायरिंग के वीडियो, छात्रगुटों के बीच गैंगवार की घटनाओं को अंजाम दिया, युवकों के गुट सक्रिय वर्चस्व को लेकर कर रहे वारदातें, दोनो गुटों में कई बार फायरिंग मारपीट हो चुकी है, हथियारों की खेप के फोटो,हमले-फायरिंग का वीडियो
दो मिनट के वीडियो में दर्जनों घटनायें दिखाई दीं, सोशल मीडिया के जरिये हथियार बेचते रहे आरोपी, पुलिस की दो टीमें आरोपियो की तलाश में जुटी, कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के बताए जा रहे आरोपी युवक

➡सीतापुर- कांग्रेस सांसद ने बीडीओ कार्यालय का किया घेराव, मनरेगा भुगतान को लेकर किया घेराव, प्रधानों ने ब्लाक के मुख्य गेट पर डाला ताला, भुगतान को लेकर बीडीओ को लगाई फटकार, बीडीओ ने प्रधानों से वार्ता करने का दिया आश्वासन, बीडीओ के आश्वासन के बाद माने सांसद राकेश राठौर, खैराबाद ब्लाक का मामला

➡बस्ती- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे बस्ती, हरैया जूनियर हाईस्कूल पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य, कजरी महोत्सव कार्यक्रम में किया गया सम्मान, विधायक अजय सिंह द्वारा कार्यक्रम का आयोजन, हरैया विधानसभा क्षेत्र के जूनियर हाईस्कूल में कार्यक्रम

➡लखनऊ- हजरतगंज पुलिस ने शातिर जालसाज को पकड़ा, 25 हजार के इनामी जमीर अहमद की गिरफ्तारी, वाहन धोखाधड़ी गिरोह का सरगना है ज़मीर , फर्जी कागजात से चार पहिया वाहन बेचता था, 3 कारें,2 फर्जी पैन कार्ड, फ़र्ज़ी ड्राइविंग लाइसेंस मिला

➡हमीरपुर – ड्रोन की अफवाहों को लेकर एसपी का बयान, पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा ने जारी किया बयान, ड्रोन दिखने की सूचना कई जगह पर मिली- एसपी, कई जगह पहुंची पुलिस नहीं मिला कोई भी डिवाइस-SP, ‘जांच पड़ताल की गई, स्थानीय लोगों से बातचीत की गई’, आम जनमानस से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील , भ्रामक अफवाहों से बचने की पुलिस अधीक्षक ने अपील की

➡गोंडा – रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक संजय शुक्ला अरेस्ट, एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, रिपोर्ट लगाने के नाम पर किसान से मांगी थी रिश्वत, जमीन पैमाइश कर रिपोर्ट लगाने के नाम पर रिश्वत, पीड़ित किसान की शिकायत पर टीम ने की कार्रवाई, करनैलगंज तहसील के शाहपुर धनावा क्षेत्र में तैनात थे, देहात कोतवाली थाने में RI के खिलाफ दर्ज कराई FIR

 

————————————————————————————

Taza Khabar