World War 3: तीसरे विश्वयुद्ध का शंखनाद? Russia ने Poland पर दागे 19 ड्रोन, Trump चुप NATO ने दी धमकी!*
September 10 2025
World War 3: पोलैंड ने दावा किया है कि दर्जनों रूसी ड्रोन उसके हवाई क्षेत्र में कई घंटों तक घुसपैठ करते रहे, जिन्हें NATO के सहयोगी देशों की मदद से मार गिराया गया। पोलैंड ने इसे “देश पर हमला” बताया है। यह हरकत ऐसे समय हुई है जब रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया है।
*7 घंटे में 19 बार उल्लंघन, एक घर को नुकसान*
पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने वारसॉ में एक आपात बैठक बुलाई, जिसमें सैन्य और आपातकालीन सेवाओं के अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने संसद को बताया कि सात घंटे में 19 बार हवाई क्षेत्र का उल्लंघन दर्ज किया गया। आठ क्रैश साइट भी मिली हैं, जबकि लुब्लिन क्षेत्र के एक गांव में एक घर को नुकसान पहुंचा। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
पोलिश सेना ने सोशल मीडिया पर लिखा-“यह एक आक्रामक कृत्य है जिससे हमारे नागरिकों की सुरक्षा को खतरा हुआ।” इसके बाद कई घंटों तक हवाई क्षेत्र को बंद रखा गया और वारसॉ का चोपिन हवाई अड्डा भी प्रभावित हुआ।

More Stories
अयोध्या 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
नई दिल्ली 18नवम्बर 25*सऊदी में बड़ा हादसा,मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, उमरा करने गए 42 भारतीयों की मौत।
लखनऊ 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर राजधानी लखनऊ में अब पत्रकार नहीं है सुरक्षित*