वाराणसी10सितम्बर25*काशी में क्रूज पर लस्सी, टमाटर चाट, चूड़ा मटर और कचौड़ी खाएंगे माॅरीशस के पीएम, ये है शेड्यूल*
वाराणसी। माॅरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के नाश्ते से लेकर लंच और डिनर तक मेन्यू तैयार हो गया है। 10 सितंबर को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उनका स्वागत कर उन्हें डिनर देंगी। 11 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें डिनर देंगे। माॅरीशस के प्रधानमंत्री क्रूज से गंगा घाटों को देखेंगे और दश्वाश्वमेध पर गंगा आरती में शामिल होंगे। रामनगर की लस्सी भी पीएंगे। टमाटर चाट और पालक के पत्ते के चाट का जायका लेंगे। मटर चूड़ा और हींग कचौड़ी का भी उन्हें काशी में लुत्फ मिलेगा। 11 सितंबर को मुख्यमंत्री की ओर से ताज दरबार हॉल में डिनर में बनारसी ठंडई रहेगी। अंजीर, छोले टिक्की, दही, लौकी रहेगी। मीठे में उन्हें तिरंगा बर्फी, लाल पेड़ा, जौनपुर की इमरती दी जाएगी।
11 सितंबर की दोपहर में लंच प्रधानमंत्री के साथ वरुणा हॉल में होगा। माॅरीशस के प्रधानमंत्री के साथ आने वाले अतिथियों को उपहार के रूप में गुलाबी मीनाकारी का मोर दिया जाएगा।
छह स्थानों पर होगा स्वागत: माॅरीशस के पीएम का स्वागत छह स्थानों पर किया जाएगा। प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम 10 सितंबर की शाम विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे। वहां से सड़क मार्ग से होटल ताज पहुंचेंगे। मंगारी चौराहा, जयपुरिया स्कूल के पास, गिलट बाजार चौराहा, भोजूबीर चौराहा, कचहरी के आंबेडकर चौराहा और होटल ताज के पास स्वागत किया जाएगा।
एयरपोर्ट पर शहर के नागरिक और स्कूली बच्चे हाथों में भारत और माॅरीशस के राष्ट्रीय ध्वज लेकर स्वागत करेंगे। पूर्वांचल से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी। माॅरीशस के प्रधानमंत्री नदेसर के ताज होटल में ठहरेंगे। झूला, मयूर और धोबिया नृत्य से उनका स्वागत होगा।
पूर्वांचल के प्रमुख लोकगीत कजरी, बिरहा, सोहर, चैती और कहरवा की प्रस्तुति दी जाएगी। एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाएगा। होटल में वाराणसी सहित पूरे प्रदेश के जीआई और ओडीओपी उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माॅरीशस के प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान ड्रोन कैमरे पर प्रतिबंध है। सुरक्षा में आठ आईपीएस, 15 एएसपी, 45 डीएसपी, 30 इंस्पेक्टर, 350 दरोगा, 50 महिला एसआई, 2100 कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, 200 महिला कांस्टेबल, 15 कंपनी पीएसी और 2 कंपनी आरएएफ होगी।

More Stories
नई दिल्ली 17/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
लखनऊ 17/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश कि कुछ खास खबरे शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….
कानपुर देहात 17 नवंबर 2025**पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु करें ऑनलाइन आवेदन*