मैनपुरी6सितम्बर25*कूड़ा डालने को लेकर हुए विवाद मे फायरिंग एक की मौत एक गंभीर घायल
एंकर :- मैनपुरी में कूड़ा डालने को लेकर दबंगो ने की फायरिंग ।
दबंगो द्वारा कूड़ा डालने का विरोध करने पर दबंगों ने मारपीट के बाद फायरिंग कर दी। जिसमें एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई वही गोली लगने से दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है । घायल युवक को सैफई हायर सेंटर रेफर किया गया है। बवाल के वीडियो भी सामने आए हैं। वीडियो में एक युवक हाथ में रायफल लेकर उसमें बुलेट लोड करता नजर आया है।
बीओ :- वारदात सदर कोतवाली क्षेत्र के जगरूपपुर की शनिवार सुबह की है। पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।जानकारी के अनुसार, भूदेव के परिवार ने योगेंद्र सिंह के घर के दरवाजे पर कूड़ा डाल दिया था। योगेंद्र ने इसका विरोध किया तो भूदेव और उनके पुत्र ने गाली-गलौज शुरू कर दी। सुबह करीब साढ़े 11 बजे दोनों गुटों के लोग लाठी डंडे लेकर आमने सामने हो गए। विवाद बढ़ने पर भूदेव के गुट के लोग फायरिंग करने लगे। जिसके बाद योगेंद्र सिंह (28) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बवाल में गांव के प्रमोद के पुत्र समेत दो लोग घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत को देखते हुए एक घायल को सैफई रेफर किया गया है। घटना के बाद आरोपी अपने पुत्रों के साथ फरार हो गए। गांव में दहशत का माहौल है। एसपी गणेश प्रसाद साहा पुलिस बल मौके के साथ मौके पर पहुंचे। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को नहीं उठने दिया। पुलिस अधिकारी ग्रामीणों को समझाने के बाद बड़ी मुश्किल से शव को मौके से उठाने दिया । साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही हैं।
More Stories
कर्नाटक29सितम्बर25*दिल्ली ऐतिहासिक विरोध के लिए तैयार: कर्नाटक के घुमंतू अनुसूचित जाति समुदायों ने आरक्षण न्याय की मांग की,
लखनऊ29सितम्बर25*उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास से की मुलाक़ात*
लखनऊ29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें